REET Exam 25 Feb 2023 Level - 2 Answer Key | Page 2 of 7 | ExamSector
REET Exam 25 Feb 2023 Level – 2 Answer Key

21. दिल्ली – वडोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे_ ____जिले से नहीं गुजरता है।
(A) अलवर
(C) जयपुर
(B) दौसा
(D) कोटा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

22. निम्नांकित में से कौनसे जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार एस.टी. का न्यूनतम लिंगानुपात मिलता है?
(A) करौली
(B) जैसलमेर
(C) हनुमानगढ़
(D) बीकानेर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

23. निम्न में से किस समारोह का संबंध विवाह से है?
(A) गोद लेना
(B) जडूला
(C) पनघट पूजन
(D) टीका

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

24.पूंची (पूणची) या पोंच आभूषण कहाँ पहना जाता है?
(A) गर्दन
(C) कलाई
(B) नाक
(D) पैर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

25.राजस्थान में किस स्थान पर प्रति वर्ष 12 सितंबर को ‘वृक्ष महोत्सव” मनाया जाता है?
(A) मंडोर
(C) खेजड़ली
(B) फलौदी
(D) बिलाड़ा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

26. निम्न में से कौनसा राजप्रासाद छीतर पैलेस के नाम से भी जाना जाता है?
(A) उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर
(B) गजनेर पैलेस, बीकानेर
(C) रामबाग पैलेस, जयपुर
(D) डीग पैलेस, भरतपुर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

27. निम्न में से कौन सा एक कालीबंगा सभ्यता से सम्बंधित नहीं है?
(A) मिट्टी की ईटों के घर
(B) लोहे के उपकरण
(C) दुर्गीकरण
(D) अग्निकुण्ड

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

28. ‘रूख सतसई’ रा रचनाकार है
(A) महावीर प्रसाद जोसी
(B) मुरलीधर व्यास
(C) लक्ष्मणदान कविया
(D) रामस्वरूप किसान

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

29. झाडोल (उदयपुर), कुराडा (नागौर), सावणिया (बीकानेर), नन्दलालपुरा (जयपुर) में क्या समानता है?
(A) ताम्र उपकरणों के भण्डार
(B) लघु पाषाण उपकरणों की खोज
(C) पाषाण युग का केन्द्र
(D) नवपाषाण कालीन संस्कृति के केन्द्र

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

30. राव गांगा की मृत्यु के बाद 5 जून 1531 ई. में मारवाड़ का शासक कौन बना?
(A) वीरमदेव
(B) सातलदेव
(C) जसवंतसिंह
(D) मालदेव

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

31. निम्न में से कौन सी राजस्थान में आन्तरिक अपवाह की नदी नहीं है?
(A) कांतली
(B) साबी
(C) मसूरदी
(D) जाखम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

32. गरासिया जनजाति का मुखिया कहलाता है।
(A) सहरोल
(B) सहलोत
(C) गामेती
(D) भगत

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

33. राजस्थानी कहाणीकार रै तौर पर किणरी पिछांण नीं हैं?
(A) ब्रजमोहन जावलिया
(C) भंवरलाल भ्रमर
(B) विजयदान देथा
(D) रामपालसिंह राजपुरोहित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

34. वन विभाग, राजस्थान द्वारा जारी प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021-22 के अनुसार राज्य में कुल वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र हैं-
(A) 23
(C) 27
(B) 25
(D) 29

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

35.मारवाड़ी कठै री मुख्य बोली नीं है-
(A) जोधपुर
(C) सिरोही
(B) अजमेर
(D) भरतपुर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

36. जयपुर के किस शासक ने चाकसू में शीतला माता मन्दिर बनवाया?
(A) महाराजा माधोसिंह
(B) सवाई जयसिंह
(C) महाराजा मानसिंह
(D) महाराजा ईश्वरीसिंह

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

37. कौनसी तिलहनी फसल दालों के समान मृदा में नाइट्रोजन स्तर को बढ़ाती है ?
(A) मूंगफली
(B) सरसों
(C) तिल
(D) अरण्डी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

38. वह वृक्ष जिसमें से ‘कत्था’ निकाला जाता है, है-
(A) खेजड़ी
(B) खैर
(C) नीम
(D) सालर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

39. कैला देवी का मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) धौलपुर
(B) कोटा
(C) अलवर
(D) करौली

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

40. वह जिला युग्म जहाँ लाल व पीली मृदा पाई जाती है
(A) अजमेर – सिरोही
(B) अलवर भरतपुर
(C) पाली – जोधपुर
(D) कोटा बूंदी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *