REET Exam 25 Feb 2023 Level – 2 Answer Key
Q61. किस शहर में वर्ल्ड सूफी म्यूजिक फेस्टिवल जहान-ए-खुसरो का आयोजन नवम्बर, 2022 में किया गया ?
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q62. राष्ट्रीय प्रौढ़ शिक्षा संस्थान (NIAE) की स्थापना कब हुई?
(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1993 में
(D) 1992 में
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q63. पेस्टे डेस पेटिटिस रूमिनेन्ट्स नियंत्रण प्रोग्राम (पीपीआर- सीपी) है?
(A) पशुओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम
(B) बच्चों में आनुवंशिक बीमारियों की रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्यक्रम
(C) बच्चों को कुपोषण से बचाव हेतु यूनेस्को का कार्यक्रम
(D) एकीकृत खरपतवार प्रबन्धन कार्यक्रम
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q64. NEP 2020 के अनुसार ECCE का पूर्ण रूप क्या है?
(A) प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा
(B) बाल्यावस्था के मूल्यांकन के लिये शैक्षिक कक्षाएँ
(C) बाल्यावस्था के मूल्यांकन के लिए शैक्षिक देखभाल
(D) बाल्यावस्था की शिक्षा के लिए प्रारंभिक देखभाल
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q65. किस दिन से राजस्थान की नई ग्रामीण पर्यटन नीति लागू हुई है?
(A) 10 नवम्बर, 2022
(B) 4 सितम्बर, 2022
(C) 24 नवम्बर, 2022
(D) 12 दिसम्बर, 2022
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Q66. k के किस मान के लिए निम्नलिखित समीकरण निकाय का एक अद्वितीय हल है ?
2x + 3y+5=10, kx+6y=7
(A) k = 4
(B) k ≠ 4
(C) k ≠ -4
(D) k = ± 4
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q67. बहुपद 4√3×2 + 5x – 2√3 के गुणनखण्ड हैं ?
(A) (√3x – 2) (4x + √3) क्लासेज़
(B) (√3x + 2) (4x – √3y)
(C) (√3x – 2) (4x -√3)
(D) (2√3x – √3)(2x + 2)
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q68. जब कोई धन 20% दर से डेढ़ वर्ष के लिए उधार दिया जाता है तो ब्याज को क्रमश: वार्षिक तथा अर्द्ध वार्षिक जोड़ने पर रु. 264 का अन्तर आता है। धन कितना है?
(A) रु.24,000
(B) रु.22,000
(C) रु.20,000
(D) रु. 18,000
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q69. 16 – x6 + 2x3y3 – y6) के गुणनखण्ड हैं ?
(A) (x³ – y³ + 4) (y³ – x³ + 4)
(B) (x³ – y³ + 4) (x³ – y³ – 4)
(C) (x³ – y³ + 4) (x³ + y³ + 4)
(D) (x³ + y³ + 4) (x³ + y³ – 4)
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q70. आंकड़ों 15, 14, 19, 20, 14, 15, 16, 14, 15, 18, 14, 19,15, 17, 15 का बहुलक है ?
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q71. 10 मीटर ऊँचे शंक्वाकार टेंट के आधार की परिधि 44 मीटर है टेंट को बनाने में प्रयुक्त कैनवास का क्षेत्रफल क्या है?
(A) 246.2 m² (वर्ग मीटर)
(B) 254.6 m² (वर्ग मीटर)
(C) 268.5 m² (वर्ग मीटर)
(D) 272.8 m² (वर्ग मीटर)
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q72. 0.1254 का भिन्न निरूपण है-
(A) 69/555
(B) 69/550
(C) 1242/1653
(D) 12545/10000
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q73. एक प्राकृत संख्या का वर्गमूल उसी के घ्नमूल का n गुणा है, वह संख्या है ?
(A) n²
(B) n6
(C) n-6
(D) n12
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q74. दो अंकों की एक संख्या अपने अंकों के योग से चार गुणा है। यदि संख्या में 18 जोड़ दिये जो तो अंक अपना स्थान बदल लेते है, संख्या है?
(A) 24
(B) 36
(C) 42
(D) 48
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q75. A तथा B के पास कुछ सेब है। यदि A, B को 2 सेब देता है तो A के पास B से आधी सेब रह जाती है। यदि B, A को 10 सेब देता है तो उनके सेवों की संख्या आपस में बदल जाती है। A तथा B के पास कुल कितनी सेब है ?
(A) 26
(B) 36
(C) 42
(D) 48
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q76. दो संख्याएं 2:3 के अनुपात में है। यदि प्रत्येक संख्या 4 से बढ़ाई जाये तो अनुपात 5:7 हो जाता है। दोनों संख्याओं का योग है?
(A) 42
(B) 40
(C) 36
(D) 24
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q77. एक समान्तर चतुर्भुज के दो आसन्न कोण (3x 4)° तथा (3x + 10)° है तो समान्तर चतुर्भुज का छोटा कोण है? लेते है, संख्या है?
(A) 83°
(B) 89°
(C) 97°
(D) 106°
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
आयतचित्र को पढ़ों और उन विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात करों जिनका जेब खर्च भत्ता रु. 40 से कम है?
(A) 20
(B) 10
(C) 30
(D) 40
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q79 तीन संख्याएँ 2:34 के अनुपात में है। यदि उनके धनों का योग 21384 हो, तो सबसे बड़ी संख्या है?
(A) 36
(B) 24
(C) 18
(D) 12
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q80. एक विद्यार्थी ने विज्ञान विषयों के 300 में से 32% अंक प्राप्त प्राप्त किये। साहित्य में उसे 200 अंक में से कितने प्रतिशत प्राप्त करने होंगे ताकि उसे कुल 50% अंक मिले?
(A) 77%
(B) 72%
(C) 78%
(D) 82%
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Read Also This