REET Exam 25 Feb 2023 Level - 2 Answer Key | Page 6 of 7 | ExamSector
REET Exam 25 Feb 2023 Level – 2 Answer Key

Q101. विरंजन क्रिया के लिए विरंजक चूर्ण में सक्रिय संघटक है-
(A) Ca(OCI)2
(B) CaO2CI
(C) CaCl2
(D) CaOCI

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

Q102. निम्न में से कौन असम्पर्क बल नहीं है?
(A) चुम्बकीय बल
(B) स्थिर वैद्युत बल
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) घर्षण बल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

Q103. श्वेताणु जिसमें सेम के बीज की आकृति का बड़ा केन्द्रक होता है तथा भक्षणकारी होते हैं, वह
(A) बेसोफिल
(B) लसीकाणु
(C) इओसिनोफिल
(D) एक केन्द्रकाणु (मोनोसाइट )

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

Q104. जब दाब बढ़ाया जाता है तो बर्फ का गलनांक
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) बदलता नहीं है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

Q105. निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक बहुलक नहीं है ?
(A) सेलुलोज़
(B) स्टार्च
(C) रेयॉन
(D) आर एन ए

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

Q106. क्वाशिओरकॉर रोग किसकी कमी से होता है ?
(A) प्रोटीन
(B) आयोडीन
(C) लोह (आयरन)
(D) विटामिन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

Q108. शैवाल की कोशिका भित्ति बनी होती है.
(A) सेलुलोज, गैलेक्टेन्स व मैनान्स से
(B) सेलुलोज, हेमीसेलुलोज व प्रोटीन से
(C) सेलुलोज, पेक्टीन व प्रोटीन से
(D) सेलुलोज, पेप्टाइडोग्लाइकन व पेक्टीन से

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

Q109. सार्वत्रिक ग्राही रुधिर समूह में क्रमश: कौन से प्रतिजन व प्रतिरक्षी होते हैं ?
(A) कोई भी प्रतिजन नहीं और a व b प्रतिरक्षी
(B) A व B प्रतिजन और कोई भी प्रतिरक्षी नहीं
(C) A प्रतिजन और b प्रतिरक्षी
(D) B प्रतिजन और a प्रतिरक्षी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

Q110. प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र है?
(A) CaSO4.1//2 H2O
(B) CaSO4. 1/4 H2O
(C) CaSO4. 1/3 H2O
(D) CaSO4. 2H2O

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

111. ऊष्मागतिकी का शून्य नियम संबंधित है :
(A) ऊष्मा से
(B) कार्य से
(C) आन्तरिक ऊर्जा से
(D) तापमान

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

112. यूकैरियोटिक व प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में पाया जाने वाला झिल्ली रहित अंगक है-
(A) माइक्रोबॉडी.
(C) राइबोसोम
(B) लायसोसोम
(D) गोल्गी कॉम्प्लेक्स

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

113. नील आर्मस्ट्रांग पहली बार चाँद पर उतरे थे:
(A) जुलाई 1969 में
(C) जुलाई 1970 में
(B) सितम्बर 1969 में
(D) सितम्बर 1970 में

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

114. जिंक के सोडियम हाइड्रॉक्साइड से अभिक्रिया करने पर क्या है ?
(A) जिंक हाइड्रोक्साइड तथा सोडियम,
(B) सोडियम जिंकेट तथा हाइड्रोजन गैस
(C) सोडियम जिंक ऑक्साइड तथा हाइड्रोजन गैस
(D) सोडियम जिंकेट तथा जल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

115. पृथ्वी की सतह से लगभग इस ऊँचाई पर एक भूस्थिर उपग्रह स्थापित किया जाता है :
(A) 20,000 km
(B) 26,000km
(C) 30,000km
(D) 36,000km

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

116. एक कार वृत्ताकार गति कर रही है जिसका कोणीय वेग 2n
(A) 0.5 PAI sec
(C) 0.5 sec
(B) 1 sec
(D) pai sec

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

117. किसान मिट्टी पर अम्लता के प्रभाव को क्या मिलाकर उदासीन करते हैं ?
(A) बुझा हुआ चूना
(B) जिप्सम
(C) कॉस्टिक चूना
(D) बेकिंग (पकाने वाला) सोडा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

118. जब दो समान 6Q के प्रतिरोध समानान्तर क्रम में लगाए जाते हैं तो उनका तुल्य प्रतिरोध होगा :
(A) 32
(B) 62
(C) 92
(D) 122

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *