REET Exam 26 Feb 2023 Social Science Level – 2 Answer Key
Q21.The difference between East-West and North-South extension of Rajasthan is.
(A) 33 km
(B) 27 km
(C) 43km
(D) 72 km
राजस्थान के पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण विस्तार में अंतर है-
(A) 33 किमी
(B) 27 किमी
(D) 72 किमी
(C) 43 किमी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q22. ‘RIDCOR’ was set up in,
(A) November, 2004
(B) October, 2004
(C) November, 2011
(D) October, 2011
‘RIDCOR’ (रीडकोर) में स्थापित किया गया था।
(A) नवम्बर, 2004
(B) अक्टूबर, 2004
(C) नवम्बर 2011
(D) अक्टूबर, 2011
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q23. Which of following is the most auspicious sawa (date & time/maharat) for marriages in Rajasthan?
(A) Sharad Purnima
(B) Akha Teej
(C) Karva Chauth
(D) Nirjala Ekadashi
निम्न में से विवाह के लिए राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण अबूझ साया कौन सा है?
(A) शरद पूर्णिमा
(B) आखा तीज
(C) करवा चौथ
(D) निर्जला एकादशी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q24. ‘Bewan’ Art refers to –
(A) Stone statue art
(B) Printing on courtyard
(C) Clay art
(D) Wooden art
‘बेवाच’ कला सम्बन्धित है-
(A) प्रस्तर मूर्ति कला से
(B) आँगन-चित्रण से
(C) मृण कला से
(D) काष्ठ कला से
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Q25. Akwali deposits are famous for-
(A) Iron
(B) Copper
(C) Marble
(D) Feldspar
अकवाली निक्षेप के लिए प्रसिद्ध हैं।
(A) लोहार
(B) ताँबा
(C) संगमरमर
(D) फेल्डरपार
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q26. Where is the cenotaph of Maharana Pratap located?
(A) Boondi
(B) Gaitore
(C) Mandal
(D) Bandoli
महाराणा प्रताप की छतरी कहाँ स्थित है ?
(A) बूंदी
(B) गैटोर
(C) माण्डल
(D) बंदोली
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Q27. Archaeologist who contributed to excavation of, Kalibanga during 1950-53 is –
(A) Daya Ram Sahani
(B) John Marshal
(C) R. C. Agrawal
(D) Amlanand Ghosh
1950-53 में कालीबंगा के उत्खनन कार्य में जिस पुरातत्ववेत्ता का प्रमुख योगदान रहा, वह है –
(A) दयाराम साहनी
(B) जॉन मार्शल
(C) आर. सी. अग्रवाल
(D) अमलानन्द घोष
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Q28. ‘विरुद छिहत्तरी’ रा रचनाकार से नांव है
(A) श्रीधर व्यास
(B) राठौड़ पृथ्वीराज
(C) दुरसा आढ़ा
(D) सूर्यमल्ल मीण
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q29. Which civilization of Rajasthan was spread on the banks and valleys of Banas, Berach, Gambhiri and Kothari rivers ?
(A) Kalibanga
(B) Ganeshwar
(C) Ahar
(D) Bairath
राजस्थान की कौन सी सभ्यता बनास, बेडच, गंभीरी और कोठारी नदियों के तटों और घाटियों में फैली हुई थी ?
(A) कालीबंगी
(B) गणेश्व
(C) आहड़
(D) बैराठ
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q30. The statues of which valorous men is situated on the gates of the Junagarh Fort in Bikaner?
(A) Jaimal – Patta
(B) Rao Dalpat Karan Singh
(C) Gora Badal
(D) Bhairuji – Kallaji
बीकानेर के जूनागढ़ किले के दरवाजे पर किन शूरवीरों को मूर्तियां स्थित है?
(A) जयमल पत्ता
(B) राव दलपत कर्ण सिंह
(C) गोरा बादल
(D) भैरुजी कल्लाजी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q31. The maximum Soyabeen producing districts of Rajasthan are
(A) Jaipur, Ajmer, Nagaur
(B) Kota, Bundi, Baran
(C) Jodhpur, Pali, Sirohi
(D) Alwar, Bharatpur, Dausa
राजस्थान के अधिकतम सोयाबीन उत्पादक जिले हैं
(A) जयपुर, अजमेर, नागौर
(B) कोटा, बूंदी, बारां
(C) जोधपुर, पाली, सिरोही
(D) अलवर, भरतपुर, दौसा
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q32.’Bap Boulder Bed’ is located in which district of Rajasthan?
(A) Jodhpur
(B) Barmer
(C) Jaisalmer
(D) Pali
‘बाप बोल्डर बैंड’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) वाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) पाली
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q33. कन्हैयालाल सेठिया री काव्य-कृति नीं है
(A) मोझर
(B) सोन मिरगला
(C) लीलटांस
(D) मायड़ से हेलो
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q34. Damore Tribe is mainly confined to the stricts in Rajasthan.
(A) Dungarpur, Banswara, Udaipur
(B) Chittorgarh, Pratapgarh, Rajsamand
(C) Sawai Madhopur, Karauli, Bundi
(D) Kota, Baran, Jhalawar
डामोर जनजाति राजस्थान में मुख्यतः जिलों में पाई जाती है।
(A) दूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर
(B) वित्तौड़गढ, प्रतापगढ़, राजसमन्द
(C) सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी
(D) कोटा, बारां, झालावाड़
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q35. मालवी री उपबोली है
(A) काठड़ी
(B) थटी
(C) अलवरी
(D) रांगड़ी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Q36. Which ruler of Jaipur married his daughter to Prince Salion in 1585 A.D.?
(A) Bharmal
(B) Bhagwant Des
(C) Man Singh
(D) Mirza Raja Jai Singe
जयपुर के किस शासक ने अपनी पुत्री का विवाह शहजादा सलीम से 1585 ई. में किया?
(A) भारमल
(B) भगवन्त दाम
(C) मानसिंह
(D) मिर्जा राजा जयसिंह
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Q37. The district of Rajasthan where Tropical Steppe, semi arid, hot climate is found, is-
(A) Jhunjhunu
(B) Baran
(C) Sirohi
(D) Jodhpur
राजस्थान का वह जिला, जहाँ कटिबंधीय स्टेसी अक पाय जाती है, वह है-
(A) झुन्झुनू
(B) बारा
(C) सिरोही
(D) जोधपुर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Q38. Ravines are mainly found in which region / area of Rajasthan?
(A) Luni Basin
(B) Mahi Basin
(C) Banas Basin
(D) Chambal Basin
राजस्थान के किस प्रदेश / क्षेत्र में मुख्यतः ‘डीहड़’ पाए जाते हैं?
(A) लूनी बेसिन
(B) माही बेसिन
(C) बनास बेसिन
(D) वल बेसिन
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Q39. Who among the following sought Deeksha from Guru Gorakhnath?
(A) Dadudayal
(B) Pipaji
(C) Jambhoji
(D) Ramdas
निम्न में से किसने गुरु गोरखनाथ से दीक्षा ली थी?
(A) दादूदयाल
(B) पीपाजी
(C) जाम्भोजी
(D) रामदास
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
Q40. Agriculture practice adopted by tribes in South-East areas of Rajasthan is called:
(A) Dajia
(B) Dippa
(C) Kumari
(D) Kheel
राजस्थान के दक्षिण-पूर्व क्षेत्रों में आदिवासियों द्वारा उपयोग में ली जाने वाली कृषि की विधि को कहते हैं :
(A) दजिया
(B) दिव्या
(C) कुमारी
(D) खोल
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Read Also This