REET Exam सामान्य विज्ञान प्रैक्टिस सेट-9:- परीक्षा से पहले सामान्य विज्ञान के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर पढ़ें !
नमस्कार दोस्तों —
आप सब का स्वागत है www.ExamSector.com में।
आज की हमारी इस पोस्ट में हम REET Exam प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराऐंगे जो Specilly ExamSector द्वारा बनाई गई हैं !
आप सब का स्वागत है examsector.com में। राजस्थान में आने वाली आगामी परीक्षा Rajasthan REET Exam को ध्यान में रखते हुए examsector की टीम ने एक बहुविकल्पी सवालों (mcq) की एक सीरीज तैयार की है जो आप के आगामी परीक्षा Rajasthan REET के लिये अति महत्वपूर्ण है। अगर आपको examsector टीम के द्वारा बनाई mcq अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
मेरे द्वारा इस लेख में Rajasthan की पिछली परीक्षाओं में पूछे गए 25 अति महत्वपूर्ण सामान्य विज्ञान के प्रश्नों को उनके उत्तर सहित शामिल किया गया है। ये प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से अतिआवश्यक प्रश्न हैं, अतः अभ्यर्थी अपनी तैयारी को एक बेहतर मजबूती प्रदान करने के लिए इन प्रश्नों का अनुसरण अवश्य करना चाहिए।
REET Exam General Science in Hindi Online Practice Set – 9
Q.1 : रक्त परिसंचरण की खोज किसने की थी ?
(a) वाल्टेयर
(b) लैगर हैन्स
(c) विलियम हार्वे
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : विलियम हार्वे
Q.2 : विलियम हार्वे ने रक्त परिसंचरण की खोज किस वर्ष की थी ?
(a) सन् 1624 ई०
(b) सन् 1628 ई०
(c) सन् 1626 ई०
(d) सन् 1622 ई०
Answer : सन् 1628 ई०
Q.3 : एक स्वस्थ मनुष्य के ह्रदय का भार लगभग कितना होता है ?
(a) 350 ग्राम
(b) 250 ग्राम
(c) 300 ग्राम
(d) 900 ग्राम
Answer : 300 ग्राम
Q.4 : मनुष्य का ह्रदय कितने कोष्ठो का बना होता है ?
(a) तीन कोष्ठो का
(b) दो कोष्ठो का
(c) चार कोष्ठो का
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : चार कोष्ठो का
Q.5 : शरीर से ह्रदय की और रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी को क्या कहते है ?
(a) पल्मोनरी धमनी
(b) पल्मोनरी शिरा
(c) शिरा
(d) उपरोक्त सभी
Answer : शिरा
Q.6 : ह्रदय से शरीर की और रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी को क्या कहते है ?
(a) पल्मोनरी शिरा
(b) धमनी
(c) शिरा
(d) पल्मोनरी धमनी
Answer : धमनी
Q.7 : भ्रूण अवस्था में ह्रदय एक मिनट मे कितनी बार धडकता है ?
(a) 150 बार
(b) 100 बार
(c) 870 बार
(d) 120 बार
Answer : 150 बार
Q.8 : एक धडकन मे लगभग कितना रक्त पम्प होता है ?
(a) 74 मिली०
(b) 72 मिली०
(c) 70 मिली०
(d) 76 मिली०
Answer : 70 मिली०
Q.9 : सामान्य मनुष्य का रक्त दाब कितना होता है ?
(a) 120/60 mmhg
(b) 100/80 mmhg
(c) 120/80 mmhg
(d) 100/10 mmhg
Answer : 120/80 mmhg
Q.10 : निम्न मे से मनुष्य मे प्रमुख उत्सर्जी अंग है ?
(a) यकृत
(b) खाल
(c) वृक्क
(d) उपरोक्त सभी सही है
Answer : उपरोक्त सभी सही है
Q.11 : मनुष्य एव अन्य स्तनधारियो मे मुख्य उत्सर्जी अंग एक जोडा वृक्क है , जिसका वजन कितना होता है ?
(a) 120 ग्राम
(b) 102 ग्राम
(c) 150 ग्राम
(d) 140 ग्राम
Answer : 140 ग्राम
Q.12 : श्वेत रक्त कण का जीवनकाल कितना होता है ?
(a) 2 – 4 दिन
(b) 3 – 4 दिन
(c) 1 – 22 दिन
(d) 4 – 10 दिन
Answer : 2 – 4 दिन
Q.13 : RBC एवम WBC का अनुपात कितना होता है ?
(a) 600 : 1
(b) 600 : 2
(c) 600 : 3
(d) 600 : 4
Answer : 600 : 1
Q.14 : रक्त बिम्बाणु का जीवनकाल लगभग कितना होता है ?
(a) 1 – 18 दिन
(b) 1 – 3 दिन
(c) 3 – 5 दिन
(d) 3 – 9 दिन
Answer : 3 – 5 दिन
Q.15 : निम्न मे से मनुष्य मे रक्त का थक्का बनाने मे मदद कौन करता है ?
(a) रक्त बिम्बाणु
(b) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(c) लाल रक्त कणिकाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : रक्त बिम्बाणु
Q.16 : सामान्यत रक्त का थक्का बनने मे समय लगता है ?
(a) 1.5 – 4 मिनट
(b) 2 – 4 मिनट
(c) 1- 5 मिनट
(d) 2 – 5 मिनट
Answer : 2 – 5 मिनट
Q.17 : निम्नलिखित मे से रक्त समूह की खोज किसने की थी ?
(a) लेमार्क ने
(b) लैंगर हैंस ने
(c) कार्ल लैडस्टीनर ने
(d) विलियम हार्वे ने
Answer : कार्ल लैडस्टीनर ने
Q.18 : रक्त समूह की खोज लैंडस्टीनर ने किस वर्ष की थी ?
(a) 1925 ई०
(b) 18890 ई
(c) 1900 ई०
(d) 1895 ई०
Answer : 1900 ई०
Q.19 : मनुष्य के रक्त मे कितने प्रकार के एन्टीजन पाये जाते है ?
(a) दो प्रकार के
(b) तीन प्रकार के
(c) एक प्रकार के
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : दो प्रकार के
Q.20 : रक्त समूह O को क्या कहते है ?
(a) सर्वदाता रक्त समूह
(b) सर्वग्रहता रक्त समूह
(c) (अ) और (ब) दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : सर्वदाता रक्त समूह
Q.21 : निम्न मे से सर्वग्रहता किस रक्त समूह को कहा जाता है ?
(a) B समूह
(b) AB समूह
(c) A समूह
(d) O समूह
Answer : AB समूह
Q.22 : स्वप्नो के अध्ययन के विषय को क्या कहते है ?
(a) बितोनी
(b) कैलोलॉजी
(c) एनाटोमी
(d) औनीरोलोजी
Answer : औनीरोलोजी
Q.23 : मनुष्य के सौन्दर्य के अध्ययन को क्या कहते है ?
(a) कैलोलॉजी
(b) एन्थ्रोपोलॉजी
(c) औनीरोलोजी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : कैलोलॉजी
Q.24 : मनुष्य मे लिंग निर्धारण किस पर निर्भर करता है ?
(a) तंत्रिका आवेग पर
(b) स्त्रियो के क्रोमोसोम पर
(c) पुरूष के क्रोमोसोम पर
(d) उपरोक्त सभी पर
Answer : पुरूष के क्रोमोसोम पर
Q.25 : सबसे तेज तंत्रिका आवेग कितना होता है ?
(a) 534 किमी०/घंटा
(b) 532 किमी०/घंटा
(c) 533 किमी०/घंटा
(d) 432 किमी०/घंटा
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
सामान्य विज्ञान के नए प्रैक्टिस सेट के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इनको भी जरुर Download करे :-