REET Exam Paper 26 September 2021 Level 2nd (Language – Hindi) Answer Key | Page 2 of 2 | ExamSector
REET Exam Paper 26 September 2021 Level 2nd (Language – Hindi) Answer Key

निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 46 से 50 तक के उत्तर दीजिए :
क्रोध सब मनोविकारों से फुर्तीला है, इसी से अवसर पड़ने पर यह और मनोविकारों का भी साथ देकर उनकी तुष्टि का साधक होता है । कभी वह दया के साथ कूदता है कभी घृणा के । एक कर कुमार्गी किसी अनाथ अबला पर अत्याचार कर रहा है । हमारे हृदय में उस अनाथ अबला के प्रति दया उमड़ रही है । पर दया की अपनी शक्ति तो त्याग और कोमल व्यवहार तक होती है । यदि वह स्त्री अर्थकष्ट में होती तो उसे कुछ देकर हम अपने दया के वेग को शांत कर लेते ।
46. निम्नलिखित में से ‘स्त्री’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) ईहा
(B) आपगा
(C) शिला
(D) अबला

Click to show/hide

Answer – (D )

47. ‘अत्याचार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अत्
(B) अति
(C) अती
(D) अत्य

Click to show/hide

Answer – ( B)

48. निम्नलिखित में से भाववाचक संज्ञा है
(A) अपनी
(B) अवसर
(C) दया
(D) यह

Click to show/hide

Answer – (C )

49. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?
(A) वेग
(B) फुर्तीला
(C) अनाथ
(D) उमड़

Click to show/hide

Answer – (B )

50. ‘मनोविकार’ शब्द का समास-विग्रह होगा-
(A) मन से विकार
(B) मन और विकार
(C) मन का विकार
(D) मन के द्वारा विकार

Click to show/hide

Answer – (C )

निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 51 से 55 तक के प्रश्नों के उत्तर दीजिए :–
हमें स्वराज्य मिल गया, परंतु सुराज हमारे लिए सुखद स्वप्न ही है । इसका प्रधान कारण यह है कि देश को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कठोर परिश्रम करना हमने अब तक नहीं सीखा । श्रम का मंहत्व और मूल्य हम जानते ही नहीं । हम अब भी आरामतलब हैं । हम कम से कम काम द्वारा जीविका उपार्जित करना चाहते हैं । यह दूषित मनोवृत्ति राष्ट्र की आत्मा में जा बैठी है । यदि हम इससे मुक्त नहीं होते तो देश आगे नहीं बढ़ सकता और स्वराज्य सुराज में परिणत नहीं हो सकता ।
51. ‘हमें स्वराज्य मिल गया’ वाक्य में कौन-सा काल है ? –
(A) सामान्य भूतकाल
(B) संभाव्य भविष्यत्
(C) संभाव्य भूतकाल
(D) आज्ञार्थ वर्तमान

Click to show/hide

Answer – ( A)

52. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘पुल्लिंग’ है ?
(A) मनोवृत्ति
(B) जीविका
(C) बैठी
(D) स्वप्न

Click to show/hide

Answer – ( D)

53. गद्यांश के अनुसार ‘परिणत’ शब्द का अर्थ है
(A) विनम्र
(B) विवाहित
(C) रूपान्तरित
(D) विनीत

Click to show/hide

Answer – (C )

54. ‘मनोवृत्ति’ शब्द का बहुवचन है
(A) मनोवृत्तों
(B) मनोवृत्तियाँ
(C) मनोवृत्तिओं
(D) मनोवृत्ताओं

Click to show/hide

Answer – (B )

55. ‘दूषित’ शब्द का अर्थ है
(A) दोषयुक्त
(B) दोषरहित
(C) दोषमुक्त
(D) दोष से विरक्त

Click to show/hide

Answer – (A )

56. वाक्य के मुख्यतः कितने अंग होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Click to show/hide

Answer – (B )

57. ‘वस्तु की पूर्ति की तुलना में माँग अधिक’ आशय की लोकोक्ति कौन-सी है ?
(A): एक अनार सौ बीमार
(B) आधा तीतर आधा बटेर
(C) ऊँची दुकान फीके पकवान
(D) नौ कनौजिया तेरह चूल्हे

Click to show/hide

Answer – (A )

58. ‘घास काटना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) कठिनतापूर्वक कार्य करना
(B) गैर-जिम्मेदार होना ।
(C) कुछ भी असर न होना
(D) गुणवत्ता का ध्यान रखे बिना जैसे-तैसे काम निपटाना

Click to show/hide

Answer – ( D)

59. ‘वे मेरे घर आएँगे, क्योंकि उन्हें अजमेर शहर घूमना है ।’ रचना की दृष्टि से यह वाक्य किस प्रकार का है ?
(A) मिश्र वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) विधानवाचक वाक्य

Click to show/hide

Answer – (C )

60. ‘शगुन मेरी सहेली है’ अर्थ के आधार पर इस वाक्य का प्रकार है
(A) संभावनार्थक वाक्य
(B) विधानवाचक वाक्य
(C) इच्छावाचक ।
(D) संकेतार्थक

Click to show/hide

Answer – ( D)

REET Exam 2021 Level 1st Answer Key –

REET Level I exam paper 26/09/2021 CDP (Answer Key)
REET Level I exam paper 26/09/2021 HINDI (Language 1) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – II Language I – English) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – II Language I – Sanskrit) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – Hindi) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – English) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – Sanskrit) (Answer Key)

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *