111. मादा मानव में निषेचन स्थल है
(A) योनि
(B) गर्भाशय
(C) अण्ड वाहिनी (फेलोपियन) नलिका
(D) अण्डाशय
Click to show/hide
112. हाइड्रा में सामान्यतया अलैंगिक जनन का प्रकार है
(A) बीजाणुकजनन
(B) द्वि-विखण्डन
(C) बहु-विखण्डन
(D) मुकुलन
Click to show/hide
113. ‘तप्त स्थल’ शब्द दिया था
(A) अर्नस्ट हैकेल ने
(B) ए. जी. टेन्सले ने
(C) वाल्टर जी. रोसेन ने
(D) नॉरमन मेयरस ने
Click to show/hide
114. निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीक जैव चिकित्सीय अपशिष्ट के निस्तारण हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है?
(A) भूमि भराव
(B) भस्मीकरण
(C) पुनर्चक्रण
(D) जल में निस्तारण
Click to show/hide
115. निम्नलिखित में से किसको भारत के बर्डमेन’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) सलीम अली
(B) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(C) होमी जहाँगीर भाभा
(D) सी. वी. रमन
Click to show/hide
116. फ्यूज़ तार जिस आधार पर कार्य करता है, वह है
(A) धारा का चुम्बकीय प्रभाव
(B) धारा का रासायनिक प्रभाव
(C) धारा का ऊष्मीय प्रभाव
(D) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
Click to show/hide
117. पृथ्वी पर किसी वस्तु का पलायन वेग होगा
(A) 12.1 किलोमीटर/घंटा
(B) 12.1 किलोमीटर/सेकंड
(C) 112 किलोमीटर/घंटा
(D) 11.2 किलोमीटर/सेकंड
Click to show/hide
118. कागज पर उपलब्ध दस्तावेज अथवा चित्रों को कंप्यूटर की डिजिटल मेमोरी में संग्रहित करने के लिए उपयोग में ली जाने वाली युक्ति है
(A) ओ एम आर (OMR)
(B) स्कैनर
(C) प्लॉटर
(D) एम आई सी आर (MICR)
Click to show/hide
119. Sb किस तत्व का प्रतीक है?
(A) एंटीमनी
(B) सेलेनियम
(C) स्ट्रॉन्शियम
(D) टिन
Click to show/hide
120. निम्नलिखित में से यौगिक है
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) ओज़ोन
(D) जल
Click to show/hide
121. गणित की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता उसे एक वैश्विक विषय बनाती है ?
(A) भाषा की जटिलता
(B) भाषा की संक्षिप्तता
(C) भाषा की एकरूपता
(D) इनमें से सभी
Click to show/hide
122. गणित शिक्षण के माध्यम से बालकों में निम्न में से कौन-सी भावना पर नियन्त्रण रखने का कौशल विकसित हो जाता है ?
(A) तर्कशक्ति
(B) आत्म-विश्वास
(C) विचार-शक्ति
(D) इनमें से सभी
Click to show/hide
123. गणित शिक्षण की कौन-सी विधि है जिसमें अज्ञात से ज्ञात की ओर चलते हैं व जिसमें खोज करने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन मिलता है ?
(A) संश्लेषण विधि
(B) विश्लेषण विधि
(C) परियोजना विधि
(D) प्रयोगशाला विधि
Click to show/hide
124. गणितीय पदों को परिभाषित करने का सामुदायिक उद्देश्य है
(A) संज्ञानात्मक
(B) भावुक
(C) व्यावहारिक
(D) कार्यात्मक
Click to show/hide
125. बालकों में गणितीय त्रुटियों का पता लगाने के लिए आवश्यक है।
(A) उपचारात्मक परीक्षण
(B) नैदानिक परीक्षण
(C) मौखिक परीक्षण
(D) स्वभाव परीक्षण
Click to show/hide
126. एक परिमेय संख्या का हर उसके अंश से 8 अधिक है। यदि अंश में 17 जोड़ने पर और हर में से 1 घटाने पर परिमेय संख्या 3/2 प्राप्त होती है, तब परिमेय संख्या है
(A) 13/21
(B) 21/13
(C) 13/7
(D) 7/13
Click to show/hide
127. छोटी से छोटी वर्ग संख्या जो संख्या 7.14 और 1 में से प्रत्येक से विभाजित होती है, वह है।
(A) 98
(B) 1764
(C) 394
(D) 2056
Click to show/hide
128. REET Level 2 Exam 2021 (Answer Key) का मान है
(A) 1.0
(B) 0.01
(C) 0.1
(D) 20
Click to show/hide
129. शंकर मशीन खरीदने के लिए 25,000 रु० ऋण लेता है। वह 1 वर्ष 6 माह बाद 12% वार्षिक दर से कितना धन लौटायेगा जबकि व्याज वार्षिक संयोजित होता है ?
(A) 25,850 रु०
(B) 27,680 रु०
(C) 30,000 रु०
(D) 29,680 रु०
Click to show/hide
130. राजन दो छत पंखे 2,500 रु० प्रति पंखे की दर से खरीदे। उसमें से एक पंखे को 15% लाभ और दूसरे को 8% हानि से बेचा। इस सौदे में कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई.?
(A) 3.5% हानि
(B) 7% लाभ
(C) 3.5% लाभ
(D) 1.5% हानि
Click to show/hide