REET Level 2 Exam Paper 26/9/2021 (Section – IV(a) Mathematics & Science) (Answer Key) | Page 3 of 3 | ExamSector
REET Level 2 Exam Paper 26/9/2021 (Section – IV(a) Mathematics & Science) (Answer Key)

131. 588 मीटर लम्बे और 50 मीटर चौड़े एक आयताकार खेत में एक 30 मीटर लम्बा, 20 मीटर चौड़ा व 12 मीटर गहरा टांका खोदा जाता है। इस प्रकार खोद कर निकाली गई मिट्टी बालू को खेत के शेष भाग में एक समान रूप से फैला दिया जाता है। इससे खेत की बढ़ी हुई ऊँचाई होगी।
(A) 25 मीटर
(B) 2.5 सेमी
(C) 2.5 मीटर
(D) 25 सेमी

Click to show/hide

Ans. – D

132. एक घनाभ की विमाएँ 60 सेमी x 54 सेमी x 30 सेमी हैं। उस घनाभ के अन्दर 6 सेमी भुजा के कितने घन रखे जा सकते हैं।
(A) 360
(B) 2700
(C) 450
(D) 300

Click to show/hide

Ans. – C

133. नीचे दी हुई बारम्बारता सारणी के लिए, 60 किग्रा से कम वजन के व्यक्तियों की संख्या है
भार (किग्रा) 40-45 45-50 50-55 55-60 60-65 65-70
व्यक्तियों की संख्या 4
5
10
7 6
8
(A) 26
(B) 21
(C) 29
(D) 32

Click to show/hide

Ans. – A

134. निम्न पाई चार्ट एक कमरे के निर्माण में विभिन्न मदों में खर्च को दर्शाता है। यदि कमरे के निर्माण में कुल 2,00,000 रु० लगते हैं तब मजदूरी पर कितने रुपये व्यय किये गये?
(A) 10,000 रु०
(B) 50,000 रु०
(C) 60,000 रु०
(D) 40,000 रु०

Click to show/hide

Ans. – B

135. एक थैले में 15 लाल गेंदें और कुछ हरी गेंदें हैं। यदि एक हरी गेंद निकालने की प्रायिकता ⅙ है, तब,हरी गेंदों की संख्या है
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2

Click to show/hide

Ans. – C

136. का मान है
(A) 25
(B) 5
(C) 125
(D) 625

Click to show/hide

Ans. – C

137. यदि (6)(2x+1) ÷ 216 = 36 तब x का मान है
(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) 0.5

Click to show/hide

Ans. – B

138. 3xy + 2y2 – 2×2 में से – 5×2 + 7y2 – 4xy को घटाने पर प्राप्त व्यंजक है
(A) 7xy – 5y2 + 3×2
(B) -7xy + 7y2 – 3×2
(C) 7xy + 7y2 – 3×2
(D) xy – 9y2 – 7×2

Click to show/hide

Ans. – A

139. व्यंजक 9a2 – 9ab – 40b2 का गुणनखण्ड है
(A) (3a + 5b)(3a – 5b)
(B) (3a + 5b) (3a – 8b)
(C) (3a – 5b)(3a – 8b)
(D) (3a + 8b)(3a – 8b)

Click to show/hide

Ans. – B

140. (x2 – 7x – 10) ÷ (x – 2) का मान है
(A) (x + 1)
(B) (x + 3)
(C) (x + 2)
(D) (x + 5)

Click to show/hide

Ans. – D

141. अंतरराष्ट्रीय मात्रक पद्धति में पास्कल किसका मात्रक है?
(A) दाब
(B) कार्य
(C) ऊर्जा
(D) शक्ति

Click to show/hide

Ans. – A

142. ऊष्मा संचरण को किस विधि द्वारा सूर्य से उत्सर्जित ऊष्मा पृथ्वी तक पहुँचती है ?
(A) संवहन
(B) चालन
(C) विकिरण
(D) संवहन और चालन दोनों

Click to show/hide

Ans. – C

143. परस्पर 60° के कोण पर रखे दो समतल दर्पणों के मध्य एक वस्तु रखी है। बनने वाले प्रतिबिम्ब की संख्या होगी
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 7

Click to show/hide

Ans. – C

144. ध्वनि की तीव्रता ध्वनि के की ______ द्वारा निर्धारित की जाती है।
(A) आयाम
(B) आवृत्ति
(C) तारत्व
(D) आवर्त काल

Click to show/hide

Ans. – A

145. जब किसी वस्तु को अवतल दर्पण के समक्ष उसके वक्रता केन्द्र पर रखा जाता है, तो बना प्रतिबिम्ब होगा
(A) वास्तविक, उलटा और वस्तु से छोटा
(B) वास्तविक, उलटा और वस्तु के साइज के बराबर
(C) आभासी, सीधा और वस्तु से छोटा
(D) आभासी, सीधा और वस्तु के साइज के बराबर

Click to show/hide

Ans. – B

146. वायरस जनित रोग है
(A) टॉयफाइड
(B) मलेरिया
(C) रेबीज
(D) दस्त

Click to show/hide

Ans. – C

147. यीस्ट (खमीर) एक उदाहरण है
(A) जीवाणु का
(B) कवक का
(C) विषाणु का
(D) शैवाल का

Click to show/hide

Ans. – B

148. निम्नलिखित में से कौन-सा शीत आवास का पादप है ?
(A) हाइड्रीला
(B) बाँस
(C) नागफनी
(D) सोल्डेनेला

Click to show/hide

Ans. -D

149. निम्नलिखित का सही मिलान कीजिए:
1. क्षय रोग – a. साल्मोनेला टाइफी
2. टॉयफाइड – b. वेरीसेला जोस्टर
3. कुकुर खाँसी – c. बोडेटेला परटूसिस
4. छोटी माता – d. माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस
सही उत्तर है
    1 2 3 4
(A) d a b c
(B) d b c a
(C) d a c b
(D) a b c d

Click to show/hide

Ans. – B

150. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि कौन-सी है?
(A) यकृत
(B) अग्न्याशय
(C) अधिवृक्क
(D) थायमस

Click to show/hide

Ans. – A

REET Exam 2021 Level 1st Answer Key –

REET Level I exam paper 26/09/2021 CDP (Answer Key)
REET Level I exam paper 26/09/2021 HINDI (Language 1) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – II Language I – English) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – II Language I – Sanskrit) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – Hindi) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – English) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – Sanskrit) (Answer Key)

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *