111. राज्य विधान परिषद् में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों का मनोनयन किया जाता है ?
(A) ⅓
(B) 1/12
(C) 1/9
(D) 1/6
Click to show/hide
112. स्वतंत्र भारत की पहली लोक सभा के प्रथम उपाध्यक्ष थे
(A) सरदार हुकुम सिंह
(B) एस. वी. कृष्णामूर्ती राव
(C) अनन्त शयनम अयंगर
(D) जी. जी. स्वेल
Click to show/hide
113. भारत में मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर ‘मतदाता रजिस्टर’ का प्रभारी कौन होता है ?
(A) प्रथम मतदान अधिकारी
(B) द्वितीय मतदान अधिकारी
(C) तृतीय मतदान अधिकारी
(D) पीठासीन अधिकारी
Click to show/hide
114. किस शासन प्रणाली में कार्यपालिका विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है ?
(A) संसदीय सरकार
(B) अध्यक्षीय सरकार
(C) सर्वाधिकारवादी सरकार
(D) सैनिक शासन
Click to show/hide
115. निम्नलिखित से कौन-सा ‘ज्ञान उद्देश्य’ का उदाहरण है ?
(A) व्याख्या करना
(B) रचना करना
(C) परिभाषित करना
(D) विश्लेषण करना
Click to show/hide
116. भारत में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया जाता है।
(A) 25 जनवरी
(B) 25 मार्च
(C) 25 सितम्बर
(D) 25 नवम्बर
Click to show/hide
117. संविधान की जिस सूची में ‘कृषि एवं सिंचाई’ को शामिल किया गया है, वह है
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट विषय
Click to show/hide
118. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय को ‘अभिलेख न्यायालय’ का स्थान दिया ?
(A) 129
(B) 130
(C) 137
(D) 143
Click to show/hide
119. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गल राष्ट्रपति में संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित है ?
(A) 53
(B) 54
(C) 55
(D) 56
Click to show/hide
120. राजस्थान पंचायत राज अधिनियम, 1994 के अध्याय 2 क में जिसके गठन का प्रावधान है, वह है
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) ग्राम सभा
Click to show/hide
121. राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में प्रस्तावित राष्ट्रीय आकलन केन्द्र को क्या नाम दिया गया है ?
(A) दीक्षा
(B) निखार
(C) दिशा
(D) परख
Click to show/hide
122. राजस्थान में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कल्प (CALP) कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ?
(A) 2007-08
(B) 2010-11
(C) 2015-16
(D) 2004-05
Click to show/hide
123. पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रस्तावित ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ को संविधान सभा द्वारा कब स्वीकार किया गया ?
(A) दिसम्बर, 1946
(B) 13 दिसम्बर, 1946
(C) 22 जनवरी, 1947
(D) 26 जनवरी, 1947
Click to show/hide
124. 86 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा ‘शिक्षा के अधिकार को किस मौलिक अधिकार का भाग बनाया है ?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) शिक्षा एवं संस्कृति का अधिकार
Click to show/hide
125. भारत में ‘लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण का अधिनियम’ कब बनाया गया ?
(A) 2010
(B) 2012
(C) 2014
(D) 2016
Click to show/hide
126. दुर्गादास राठौड़ की छतरी किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात
Click to show/hide
127. चावण्ड चित्रकला शैली का विकास किस क्षेत्र में हुआ?
(A) मेवाड़
(B) हाड़ौती
(C) मारवाड़
(D) शेखावाटी
Click to show/hide
128. श्रीमती किशोरी देवी किस किसान आन्दोलन से सम्बद्ध रही?
(A) बरड़
(B) सीकर
(C) बिजौलिया
(D) बीकानेर
Click to show/hide
129. ‘बजट्टी’ नामक आभूषण शरीर के किस भाग में धारण किया जाता है ?
(A) नाक
(B) दांत
(C) कान
(D) गला
Click to show/hide
130. एडवर्ड थॉर्नडायक (1898) को शिक्षा मनोविज्ञान में किस सिद्धान्त के लिए जाना जाता है ?
(A) स्मृति का सिद्धान्त
(B) विस्मृति का सिद्धान्त
(C) सीखने का सिद्धान्त
(D) समायोजन का सिद्धान्त
Click to show/hide