REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – IV(b) Social Studies) (Answer Key) | Page 2 of 3 | ExamSector
REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – IV(b) Social Studies) (Answer Key)

111. राज्य विधान परिषद् में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों का मनोनयन किया जाता है ?
(A) ⅓
(B) 1/12
(C) 1/9
(D) 1/6

Click to show/hide

Ans. – D

112. स्वतंत्र भारत की पहली लोक सभा के प्रथम उपाध्यक्ष थे
(A) सरदार हुकुम सिंह
(B) एस. वी. कृष्णामूर्ती राव
(C) अनन्त शयनम अयंगर
(D) जी. जी. स्वेल

Click to show/hide

Ans. – C

113. भारत में मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर ‘मतदाता रजिस्टर’ का प्रभारी कौन होता है ?
(A) प्रथम मतदान अधिकारी
(B) द्वितीय मतदान अधिकारी
(C) तृतीय मतदान अधिकारी
(D) पीठासीन अधिकारी

Click to show/hide

Ans. – A

114. किस शासन प्रणाली में कार्यपालिका विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है ?
(A) संसदीय सरकार
(B) अध्यक्षीय सरकार
(C) सर्वाधिकारवादी सरकार
(D) सैनिक शासन

Click to show/hide

Ans. – A

115. निम्नलिखित से कौन-सा ‘ज्ञान उद्देश्य’ का उदाहरण है ?
(A) व्याख्या करना
(B) रचना करना
(C) परिभाषित करना
(D) विश्लेषण करना

Click to show/hide

Ans. – C

116. भारत में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया जाता है।
(A) 25 जनवरी
(B) 25 मार्च
(C) 25 सितम्बर
(D) 25 नवम्बर

Click to show/hide

Ans. – A

117. संविधान की जिस सूची में ‘कृषि एवं सिंचाई’ को शामिल किया गया है, वह है
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट विषय

Click to show/hide

Ans. – B

118. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय को ‘अभिलेख न्यायालय’ का स्थान दिया ?
(A) 129
(B) 130
(C) 137
(D) 143

Click to show/hide

Ans. – A

119. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गल राष्ट्रपति में संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित है ?
(A) 53
(B) 54
(C) 55
(D) 56

Click to show/hide

Ans. – A

120. राजस्थान पंचायत राज अधिनियम, 1994 के अध्याय 2 क में जिसके गठन का प्रावधान है, वह है
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद्
(D) ग्राम सभा

Click to show/hide

Ans. – D

121. राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में प्रस्तावित राष्ट्रीय आकलन केन्द्र को क्या नाम दिया गया है ?
(A) दीक्षा
(B) निखार
(C) दिशा
(D) परख

Click to show/hide

Ans. – D

122. राजस्थान में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कल्प (CALP) कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ?
(A) 2007-08
(B) 2010-11
(C) 2015-16
(D) 2004-05

Click to show/hide

Ans. – D

123. पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रस्तावित ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ को संविधान सभा द्वारा कब स्वीकार किया गया ?
(A) दिसम्बर, 1946
(B) 13 दिसम्बर, 1946
(C) 22 जनवरी, 1947
(D) 26 जनवरी, 1947

Click to show/hide

Ans. – C

124. 86 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा ‘शिक्षा के अधिकार को किस मौलिक अधिकार का भाग बनाया है ?
(A) स्वतंत्रता का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) शिक्षा एवं संस्कृति का अधिकार

Click to show/hide

Ans. – A

125. भारत में ‘लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण का अधिनियम’ कब बनाया गया ?
(A) 2010
(B) 2012
(C) 2014
(D) 2016

Click to show/hide

Ans. – B

126. दुर्गादास राठौड़ की छतरी किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) गुजरात

Click to show/hide

Ans. – C

127. चावण्ड चित्रकला शैली का विकास किस क्षेत्र में हुआ?
(A) मेवाड़
(B) हाड़ौती
(C) मारवाड़
(D) शेखावाटी

Click to show/hide

Ans. – A

128. श्रीमती किशोरी देवी किस किसान आन्दोलन से सम्बद्ध रही?
(A) बरड़
(B) सीकर
(C) बिजौलिया
(D) बीकानेर

Click to show/hide

Ans. – B

129. ‘बजट्टी’ नामक आभूषण शरीर के किस भाग में धारण किया जाता है ?
(A) नाक
(B) दांत
(C) कान
(D) गला

Click to show/hide

Ans. – D

130. एडवर्ड थॉर्नडायक (1898) को शिक्षा मनोविज्ञान में किस सिद्धान्त के लिए जाना जाता है ?
(A) स्मृति का सिद्धान्त
(B) विस्मृति का सिद्धान्त
(C) सीखने का सिद्धान्त
(D) समायोजन का सिद्धान्त

Click to show/hide

Ans. – C

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *