REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – IV(b) Social Studies) (Answer Key) | Page 3 of 3 | ExamSector
REET Level 2 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – IV(b) Social Studies) (Answer Key)

131. निम्न में से किस दशक में भारत में नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई ?
(A) 1901 – 1911
(B) 1911 – 1921
(C) 1921 – 1931
(D) 1971 – 1981

Click to show/hide

Ans. – B

132. निम्न में से कौन-सा लौह-इस्पात कारखाना भारत में सर्वाधिक पुराना है ?
(A) TISCO
(B) IISCO
(C) VISL
(D) SAIL

Click to show/hide

Ans. – A

133. दी गई भू-आकृतियों का उत्तर से दक्षिण दिशा में अवस्थिति का सही क्रम है
(A) तराई – भाबर – खादर – डेल्टा
(B) तराई – भाबर – डेल्टा – खादर
(C) भाबर – खादर – डेल्टा – तराई
(D) भाबर – तराई – खादर – डेल्टा

Click to show/hide

Ans. – D

134. भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) झारखण्ड
(D) मध्य प्रदेश

Click to show/hide

Ans. – A

135. जंस्कर नदी का उपयोग सिंचाई एवं विद्युत उत्पादन हेतु किस प्रदेश में किया जाता है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) लद्दाख
(D) गढ़वाल-कुमाऊँ

Click to show/hide

Ans. – C

136. चौरी-चौरा की घटना कब हुई ?
(A) जनवरी, 1922
(B) फरवरी, 1922
(C) नवम्बर, 1922
(D) अप्रैल, 1922

Click to show/hide

Ans. – B

137. पंडित हरिनारायण शर्मा को अलवर के किस शासक ने अपना सलाहकार नियुक्त किया ?
(A) उदयसिंह
(B) जयसिंह
(C) रामसिंह
(D) मानसिंह

Click to show/hide

Ans. – D

138. वह किसने कहा था कि “धर्म मनुष्य के भीतर निहित देवत्व का विकास है, धर्म न तो पुस्तकों में है और न धार्मिक सिद्धान्तों में”?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) दादूदयाल

Click to show/hide

Ans. – C

139. भारत के वंचित वर्ग का पहला कवि किसे कहा जाता है?
(A) दादू
(B) जयानक
(C) रामदास
(D) चोखामेला

Click to show/hide

Ans. – D

140. औरंगजेब द्वारा जजिया कर लगाए जाने पर किस शासक ने पत्र लिखकर विरोध किया ?
(A) राजसिंह
(B) जसवंत सिंह
(C) मानसिंह
(D) दुर्गादास राठौड़

Click to show/hide

Ans. – A

141. निम्नलिखित में से कौन-सा वाद्य यंत्र बांसुरी की तरह होता है ?
(A) अलगोजा
(B) भपंग
(C) रावणहत्था
(D) तंदूरा

Click to show/hide

Ans. – A

142. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है ?
महाजनपद – नगर
(A) गांधार – मथुरा
(B) अंग – उज्जैन
(C) अवन्ति – सोत्थवती
(D) कम्बोज – राजपुर

Click to show/hide

Ans. – D

143. भण्डदेवरा मंदिर किस जिले में स्थित है ?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) बारों
(D) झालावाड़

Click to show/hide

Ans. – C

144. चन्द्रगुप्त मौर्य के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. उसने सेल्यूकस की पुत्री के साथ विवाह किया
2. उसने अपने जीवन के अंतिम काल में बौद्ध धर्म स्वीकार किया
3. उसने अशोक को अपना उत्तराधिकारी बनाया
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1, 2
(D) 1,2,3

Click to show/hide

Ans. – A

145. अशोक के अभिलेखों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अधिकांश अभिलेख प्राकृत भाषा में हैं
2. अधिकांश अभिलेख ब्राह्मी लिपि में हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

Ans. – C

146. निम्नलिखित सिंधु-सरस्वती सभ्यता स्थलों में से कौन-से पाकिस्तान में स्थित है ?
1. मोहनजोदड़ो
2. हड़प्पा
3. प्रभास पाटन
4. आलमगीरपुर
5. चन्हुदड़ो
6. कोटदीजी
(A) 1,3,5,6
(B) 1,2,4,5
(C) 1,2,5,6
(D) 1,2,3,4

Click to show/hide

Ans. – C

147. महान् गणितज्ञ ब्रह्मगुप्त का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ?
(A) जालौर
(B) चूरु
(C) सीकर
(D) बीकानेर

Click to show/hide

Ans. – A

148. वैदिक काल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. गृहस्थ आश्रम अन्य सभी आश्रमों का पोषक था
2. ग्राम के अधिकारी को ‘ग्रामणी’ कहा जाता था
3. व्यापारी वर्ग को ‘विश’ कहा जाता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) 1,2
(C) 1,3
(D) 1,2,3

Click to show/hide

Ans. – B

149. संत दरियावजी द्वारा रामस्नेही सम्प्रदाय की शाखा कहाँ स्थापित की गई?
(A) शाहपुरा
(B) सिंहथल
(C) रैण
(D) खेड़ापा

Click to show/hide

Ans. – C

150. महावीर स्वामी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. उनका जन्म लुम्बिनी में हुआ
2. उनके बचपन का नाम वर्द्धमान था
3. उनकी माता का नाम महामाया था
4. वे जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर थे
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 2
(B) 2, 3
(C) 1, 2
(D) 1, 4

Click to show/hide

Ans. – A

REET Exam 2021 Level 1st Answer Key –

REET Level I exam paper 26/09/2021 CDP (Answer Key)
REET Level I exam paper 26/09/2021 HINDI (Language 1) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – II Language I – English) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – II Language I – Sanskrit) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – Hindi) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – English) (Answer Key)
REET Level 1 Exam Paper 26 Sep 2021 (Section – III Language II – Sanskrit) (Answer Key)

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *