प्रकाश का अपवर्तन किसे कहते हैं ? नियम , उदाहरण
प्रकाश का अपवर्तन किसे कहते हैं ? नियम , उदाहरण
Refraction of Light in Hindi
- जब प्रकाश की किरण किसी पारदर्शी माध्यम में गति करती है तो प्रकाश का गमन एक सीधी रेखा के रूप में होता है।
लेकिन जब प्रकाश एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में गमन करता है तो दोनों माध्यमों को पृथक करने वाले अन्तरापृष्ठ पर किरण (प्रकाश) का पथ परिवर्तित हो जाता है। - प्रकाश की किरण या तो अभिलम्ब की तरफ झुक जाती है या अभिलम्ब से दूर हट जाती है , प्रकाश की इस घटना को “प्रकाश का अपवर्तन” कहते है।
or - जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गति करता है तो प्रकाश का पथ विचलित हो जाता है इस घटना को प्रकाश का अपवर्तन कहते है।
प्रकाश के अपवर्तन के नियम :-
- (i) आपतित किरण,अपवर्तित किरण तथा आपतन बिन्दु पर अभिलम्ब तीनों एक ही तल में होते हैं।
- (ii) जब एक ही रंग के प्रकाश की किरण किन्हीं दो माध्यमों के सीमा तल पर तिरछी आपतित होती है तो आपतन कोण (i) की ज्या (sine) तथा अपवर्तन कोण (r) की ज्या (sine) का अनुपात एक नियतांक होता है । इस नियम को स्नैल का नियम भी कहते हैं !
n = Sin(i)/Sin(r)
यहाँ n एक नियत मान है इसे माध्यमों का आपेक्षिक अपवर्तनांक कहते है।
जब प्रकाश किरण किसी विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रवेश करती है तो किरण अभिलम्ब की ओर झुक जाती है।
जब प्रकाश की किरण सघन से विरल में प्रवेश करती है तो किरण अभिलम्ब से दूर हट जाती है। जैसे चित्र में दिखाया गया है
प्रकाश के अपवर्तन के उदाहरण :-
- जब किसी छड़ का कुछ हिस्सा जल में डूबा रहता है तो वह टेढ़ी दिखाई देती है।
- सूर्यास्त के बाद एवं सूर्योदय से कुछ समय पूर्व सूर्य का दिखाई देना।
- जल के अंदर डूबी हुई मछली वास्तविक गहराई से कुछ ऊपर दिखती है।
- रात्रि के समय तारों का टिमटिमाना आदि।
इने भी जरूर पढ़े –
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Subjective Q-A in Hindi
- { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
- { All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
Read Also This