31. पुस्तक “21 लेसन्स फॉर 214 सेन्चुरी’ के लेखक हैं –
(1) ऐरिक हॉब्सबॉम
(2) थॉमस फ्रीडमैन
(3) युवाल नोआ हरारी
4) फ्रांसिस फुकुयामा
Click to show/hide
32. निम्नलिखित में से कौनसा प्रतिवर्ती चाप के अवयवों का सही क्रम है?
(1) अभिग्राही → प्रेरक न्यूरॉन → मेरुरज्जु → संवेदी न्यूरॉन → माँस पेशी
(2) अभिग्राही → संवेदी न्यूरॉन → मेरुरज्जु → प्रेरक न्यूरॉन → माँस पेशी
(3) माँस पेशी → संवेदी न्यूरॉन → मेरुरज्जु → प्रेरक न्यूरॉन → अभिग्राही
(4) माँस पेशी → प्रेरक न्यूरॉन → अभिग्राही → संवेदी न्यूरॉन → मेरुरज्जु
Click to show/hide
33. 2018 में निम्नलिखित में से किसे पद्म विभूषण से विभूषित किया गया है ?
(1) लक्ष्मण पै
(2) महेन्द्र सिंह धोनी
(3) पंकज आडवाणी
(4) गुलाम मुस्तफा खान
Click to show/hide
34. निम्नलिखित में से कौनसा कार्बन का एक अपररूप नहीं है ?
(1) फुलरीन
(2) बेन्जीन
(3) ग्रेफाइट
(4) हीरा
Click to show/hide
35. मैग्नीशियम सल्फाइड में मैग्नीशियम : सल्फर के भार का। अनुपात है
(1)3:4
(2)2:3
(3) 1:2
(4)1:1
Click to show/hide
36. 100W का एक विद्युत बल्ब 6 घंटे (h) प्रतिदिन काम लिया जाता है। बल्ब द्वारा एक दिन में व्ययित ऊर्जा kWh में है
(1) 0.30
(2) 0.50
(3) 0.60
(4)0.36
Click to show/hide
37. बायोगैस एवं संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) का प्रमुख घटक
(1) आइसो – ब्यूटेन
(2) ब्यूटेन
(3) प्रोपेन
(4) मेथेन
Click to show/hide
38. संविधान के अनुच्छेद 61 के अनुसार राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग का संकल्प लाया जा सकता है, जब उसके द्वारा हो –
(1) निषेधाधिकार का दुरुपयोग
(2) उच्चतम न्यायालय की सलाह को अस्वीकृति
(3) प्रशासन से असहयोग
(4) संविधान का उल्लंघन
Click to show/hide
39. किस संविधान संशोधन द्वारा ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्द राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की लिये संविधान में अंतःस्थापित किया गया?
(1) अड़तीसवें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
(2) चालीसवें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
(3) चवालीसवें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
(4) बयालीसवें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
Click to show/hide
40. संविधान के अनुसार संघीय मंत्रि-परिषद में मंत्री अपना पद धारण करते हैं
(1) राज्यसभा के सभापति के प्रसाद-पर्यन्त
(2) लोकसभा अध्यक्ष के प्रसाद-पर्यन्त
(3) राष्ट्रपति के प्रसाद-पर्यन्त
(4) प्रधानमंत्री के प्रसाद-पर्यन्त
Click to show/hide
41. 2001 से 2011 के मध्य निम्न में से किस जिले में अनुसूचित जनजाति की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर अधिकतम अंकित की गई है ?
(1) बाड़मेर
(2) जैसलमेर
(3) नागौर
(4) बाँसवाड़ा
Click to show/hide
42. भारत के मुख्य न्यायमूर्ति और उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया के विनियमन के लिए कौन अधिकृत है ?
(1) विधि आयोग
(2) संसद
(3) विधि मंत्रालय
(4) उच्चतम न्यायालय
Click to show/hide
43. निम्नांकित में से किन राज्यों का संबंध संविधान के अनुच्छेद 371 से है ?
(1) मणिपुर एवं अरुणाचल प्रदेश
(2) असम एवं मेघालय
(3) महाराष्ट्र एवं गुजरात
(4) नागालैण्ड एवं मिजोरम
Click to show/hide
44. रामगढ़ की गोलाकार पहाडी निम्न में से कौनसे प्रदेश में अवस्थित है?
(1) घग्घर मैदान
(2) छप्पन मैदान
(3) हाड़ौती का पठार
(4) शेखावाटी प्रदेश
Click to show/hide
45. राजस्थान में धूलभरी आँधियाँ (Dust Storms) चलने के लिए आवश्यक दशा कौनसी है ?
(1) तिब्बत के पठार पर निम्न वायुदाब दशाएँ
(2) संवहनीय क्रियाएँ
(3) शीत ऋतु में उच्च वायुदाब
(4) उच्च वार्षिक तापान्तर