46. राजस्थान में निम्न में से कौनसे धार्मिक महत्त्व के स्थान को विकास के लिए प्रसाद (PRASHAD) योजना में सम्मिलित किया गया है?
(1) तनोट
(2) नाथद्वारा
(3) कोलायत
(4) अजमेर
Click to show/hide
47. निम्नाकिंत में से कौनसा कथन विद्यालय मानचित्रण के संदर्भ में सही नहीं है?
(1) यह भविष्यदर्शी नहीं होना चाहिए।
(2) इसमें तीन महत्वपूर्ण चरण निदान, प्रक्षेपण एवं प्रस्ताव शामिल है।
(3) यह स्थानीय, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जा सकता
(4) इसे कभी-कभी शैक्षिक मानचित्र भी कहा जाता है।
Click to show/hide
48. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये
खनिज राजस्थान में खनन
(अ) पॉयराइट (i) सलादीपुर(सीकर)
(ब) टंगस्टन (ii) डेगाना (नागौर)
(स) ताँबा (iii) बिलाड़ा (जोधपुर)
(द) लाइमस्टोन/
(iv) खेतड़ी-सिंघाना चूना पत्थर
(अ) (ब)
(1) 6) (iii) (ii) (iv)
(2) (iv) (iii)
(3) (i) (ii) (iv)
(4) (i) (ii) (iii) (iv)
Click to show/hide
49. शिक्षा का अधिकार कानून (2009) के किस अध्याय में विद्यालय एवं शिक्षकों की जिम्मेवारियों का वर्णन है ?
(1) अध्याय-1
(2) अध्याय-IV
(3) अध्याय-III
(4) अध्याय-1
Click to show/hide
50. निम्नाकिंत में से कौनसा कथन शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के संबंध में सही नहीं है ?
(1) इसका अध्याय VI बच्चों के अधिकारों के संरक्षण से संबद्ध है।
(2) इसका अध्याय III पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया से संबद्ध है।
(3) इसका खंड 28 शिक्षकों के द्वारा ‘निजी तंत्र को प्रतिबंधित करता है।
(4) इसका खंड 26 विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों को भरने से संबद्ध है।
Click to show/hide
51 प्रबंधन का POSDCORB सूत्र निम्नांकित में से किसने दिया था?
(1) आर. सी. डेविस ने
(2) जॉर्ज आर. टेरी ने
(3) लूथर गुलिक एवं उर्विक ने
(4) हेनरी फेयोल ने
Click to show/hide
52. राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति के संदर्भ में कौनसा कथन सही नहीं है ?
(1) विद्यालय प्रबंधन समिति को विद्यालय में विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के नामांकन एवं सुविधाओं को मॉनीटर करने की आवश्यकता नहीं है।
(2) यह विद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों को मॉनीटर करता
(3) किसी मुददे के समर्थन एवं विरोध में समान बोट होने पर बैठक के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा।
(4) विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को मतदान का समान अधिकार है।
Click to show/hide
53. निम्नाकिंत में से कौनसा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का सर्वोच्च निकाय है?
(1) विद्या परिषद
(2) प्रबंध समिति
(3) कार्य-परिषद
(4) केन्द्रीय गवर्निग परिषद
Click to show/hide
54. निम्नाकित में से कौनसा भारत में ई.एम.आई.एस. का उदाहरण
(1) ई.एम.एस.
(3) एन.आई.ई.पी.ए.
(2) डी.पी.ई.पी.
(4) डी.आई.एस.ई.
Click to show/hide
55. निम्नाकिंत में से किस वर्ष से सैनिक स्कूल झुन्झुनूं ने कार्य करना आरंभ कर दिया?
(1)2015
(2)2018
(3) 2017
(4) 2016
Click to show/hide
56. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय प्रदान करता है ?
(1) उच्च माध्यमिक शिक्षा
(2) माध्यमिक शिक्षा
(3) उच्च प्राथमिक शिक्षा
(4) उच्च शिक्षा
Click to show/hide
57. ज्ञानवाणी है
(1) मूडल आधारित अधिगम
(2) एक आभासी कक्षा
(3) एक शैक्षिक दूरदर्शन चैनल
(4) एक शैक्षिक एफ.एम. रेडियो नेटवर्क
Click to show/hide
58. निम्नाकिंत में से कौनसा विभाग SIERT, उदयपुर में नहीं है ?
(1) स्त्री अध्ययन विभाग
(2) पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन विभाग
(3) विज्ञान एवं गणित विभाग
(4) अध्यापक शिक्षा विभाग
Click to show/hide
59. निम्नाकिंत में से किस वर्ष में मिलिट्री स्कूलों का नाम परिवर्तन कर, “राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल” किया गया ?
(1)2017
(2) 2008
(3)2007
(4)2006
Click to show/hide
60. विद्यालय मानचित्रण के नैदानिक स्तर पर निम्नलिखित में से कौनसा कार्य समाहित नहीं है?
(1) विद्यालयों के नेटवर्क में संशोधन
(2) विद्यालयों की वर्तमान आवश्यकता के भौगोलिक वितरण का अध्ययन
(3) विद्यालयों की वर्तमान आपूर्ति का अध्ययन
(4) विद्यालयों की वर्तमान आवश्यकता का अध्ययन।