RPSC 1st Grade 9 January 2020 Gk Paper Answer Key
61. भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना कब हुई थी?
(1) 7 अक्टूबर, 1949
(2)7 अक्टूबर, 1950
(3)7 नवम्बर, 1949
(4)7 नवम्बर, 1950
Click to show/hide
उत्तर : (4 )
62. निम्नांकित में से कौनसा जिला सी. टी. ई. (अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय) उदयपुर को आवंटित नहीं है ?
(1) भरतपुर
(2) पाली
(3) कोटा
(4) उदयपुर
Click to show/hide
उत्तर : ( 1)
63. बंकिम चंद्र चटर्जी के बारें में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
(a) उन्होंन बंगला संस्कृति के उत्था पत्रिका का प्रकाशन किया।
(b) आनंद मठ के अतिरिक्त उन्होंने दुर्गेश नंदिनी और | कपालकुण्डला उपन्यास भी लिखे।
उपर्युक्त में से कौन सा/ कौन से कथन सत्य है/हैं?
(1) (a) तथा (b) दोनों सत्य हैं।
(2) न तो (a) और ना ही (b) सत्य है।
(3) केवल (b) सत्य है।
(4) केवल (a) सत्य है।
Click to show/hide
उत्तर : ( 1)
64. “मैं ईश्वर की पवित्र सौगन्ध खाकर कहता हूँ कि मैं भारत तथा । उसके अड़तीस करोड़वासियों की स्वतंत्रता के लिए अपने अंतिम श्वास तक युद्ध करता रहूँगा।” यह कथन किसका है ?
(1) लाला लाजपतराय
(2) महात्मा गांधी
(3) सुभाषचन्द्र बोस
(4) भगतसिंह
Click to show/hide
उत्तर : ( 3)
65. अधोलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ? अशोक स्तम्भ शीर्ष
(1) लौरिया नंदनगढ़ सिंह
(2) संकिसा अश्व
(3) रामपुरवा सांड
(4) सारनाथ चार सिंह
Click to show/hide
उत्तर : (2 )
66. निम्नलिखित में से कौनसी संस्कृत रचना गुप्तकाल में नहीं रची गई थी?
(1) विक्रमांक देव चरित
(2) कामसूत्र
(3) ऋतुसंहार
(4) कामन्दक नीतिसार
Click to show/hide
उत्तर : ( 1)
67. उस स्थान को चिह्नित कीजिए, जो प्राचीन काल के दौरान विद्या का केन्द्र था।
(1) भरुकच्छ
(2) अरिकामेडू
(3) वलभी
(4) चुनार
Click to show/hide
उत्तर : (3 )
68. निम्नांकित में से कौनसा आयोग शिक्षा सुधार से संबंधित नहीं था?
(1) स्ट्रेची आयोग
(2) सैडलर आयोग
(3) रैले आयोग
(4) हंटर आयोग
Click to show/hide
उत्तर : ( 1)
69. शिवाजी के साथ पुरन्दर की संधि (1665) पर हस्ताक्षर करने वाला मुगल सेनानायक था ?
(1) शाईस्ता खान
(2) जसवंत सिंह
(3) जयसिंह-III
(4) जयसिंह-1
Click to show/hide
उत्तर : (4 )
70. पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक थे
(1) चैतन्य महाप्रभु
(2) वल्लभाचार्य
(3) निम्बार्क
(4) मध्वाचार्य
Click to show/hide
उत्तर : (2 )
171. किस व्यक्ति के कहने पर विजयसिंह पथिक राजस्थान में क्रांति का आयोजन करने के लिए खरवा ठाकुर गोपालसिंह के पास आए?
(1) केसरीसिंह बारहठ
(2) साधु सीताराम दास
(3) शचीन्द्र सान्याल
(4) रासबिहारी बोस
Click to show/hide
उत्तर : ( 4)
72. कहाँ और कब आर्य समाज की स्थापना हुई ?
(1) मुंबई, 1885
(2) आगरा, 1885
(3) लाहौर, 1875
(4) बम्बई, 1875
Click to show/hide
उत्तर : ( 4)
73. निम्नलिखित में से कौनसा मुद्दा उन माँगों का हिस्सा नहीं था, जो गांधीजी ने गर्वनर-जनरल इरविन को भेजी थी?
(1) भारत को पूर्ण आंतरिक स्वायत्तता
(2) नमक कर का उन्मूलन
(3) भूमिकर में 50% की कमी
(4) संपूर्ण मद्य निषेध
Click to show/hide
उत्तर : (1 )
74. कंपनी अधिकारी, जिसकी 1857 की क्रांति के दौरान कोटा में हत्या कर दी गई थी, वह था
(1) कैप्टन मॉक मैसन
(2) कैप्टन शॉवर्स
(3) मेजर बर्टन
(4) कर्नल एबॉट
Click to show/hide
उत्तर : ( 3)
75. भरतपुर का जाट नेता जिसने शेखावाटी के किसानों को कृषक आंदोलन के लिए प्रेरित किया
(1) देशराज
(2) मूलाराम
(3) घासीराम
(4) चंद्रभान
Click to show/hide
उत्तर : ( 1)
Read Also This