RPSC 1st Grade Exam 3 January 2020 Answer Key
16. निम्न अनुक्रम में लुप्त पद है –
2/3, 4/7,?, 11/21, 16/31
(1)7/13
(2) 7/9
(3)7/11
(4)7/15
Click to show/hide
Answer = 1
17 एक निश्चित कोड से CAT को SATC लिखा है और DEAR को SEARD लिखा है। उसी कोड से SING को कैसे लिखा जाएगा –
(1) BGINS
(2) GNISS
(3) SGNIS
(4) SINGS
Click to show/hide
Answer = 4
18. Pका पिता का बेटा है। M.P का पैतृक चाचा है और N.0 का भाई है।N का M से कैसा संबंध है?
(1) भाई
(2) भतीजा
(3) चचेरा भाई
(4) चाचा
Click to show/hide
Answer = 4
19. एक विद्यालय में 25 अध्यापक थे। उनकी आयु का औसत 30 वर्ष था। उसी समय एक अध्यापक जिसकी आयु 60 वर्ष थी, सेवानिवृत हए और एक नये अध्यापक की नियुक्ति उस अध्यापक के स्थान पर की गयी। अब अध्यापकों की औसत आयु 1 वर्ष कम हो गई। नये अध्यापक की आयु है –
(1) 25 वर्ष
(2) 30 वर्ष
(3) 35 वर्ष
(4)40 वर्ष
Click to show/hide
Answer = 3
20, माध्य, माध्यिका एवं बहुलक के मध्य एक प्रयोग सिद्ध संबंध है –
(1) माध्य – माध्यिका = “(माध्यिका-बहुलक)
(2) माध्य – बहुलक = (माध्यिका-बहुलक)
(3) बहुलक – माध्य = (माध्यिका-बहुलक)
(4) माध्य + बहुलक = (माध्यिका-बहुलक)
Click to show/hide
Answer = 1
21. निम्न में कौनसा द्विआयामी आरेख नहीं है ?
(1) वर्गाकार आरेख
(2) बहुदंडीय आरेख
(3) आयताकार आरेख
(4) पाई-आरेख
Click to show/hide
Answer = 2
22. एक घनाभ का आयतन 140 सेमी है। इसकी किन्ही दो सतहों का क्षेत्रफल 28 सेमी और 20 सेमी है। घनाभ के सभी किनारों की लम्बाई का योग है –
(1) 140 से.मी.
(2) 160 से.मी.
(3) 100 से.मी.
(4) 64 से.मी.
Click to show/hide
Answer = 4
23. एक बेलन की त्रिज्या और ऊँचाई एक गोले की त्रिज्या के बराबर है। यदि बेलन की वक्राकार सतह के क्षेत्रफल का संख्यात्मक मूल्य और गोले के आयतन के संख्यात्मक मूल्य के मध्य अनुपात 1: 3 है तो गोले का आयतन है – (1)90
(2) 1080
(3) 14474/7
(4)2437/2
Click to show/hide
Answer = 4
25. 27720 संख्या के विभिन्न अभाज्य भाजकों की संख्या है –
(1)6
(2)5
(3)4
(4)7
Click to show/hide
Answer = 2
26. किस विकल्प में गलत संधि – विच्छेद है ?
(1) सर्वेक्षण = सर्व + ईक्षण
(2) पुत्रैषणा = पुत्र + ऐषणा
(3) उपर्युक्त = उपरि + उक्त
(4) आशातीत = आशा + अतीत
Click to show/hide
Answer = 2
27. इनमें से किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए है ?
(1) स्वच्छता
(2) सुंदरता
(3) आर्थिक
(4) आधुनिक
Click to show/hide
Answer = 1
28. निम्नांकित में से किस विकल्प में विलोम शब्द युग्म है ?
(1) हास – परिहास
(2) उत्फुल्ल – प्रफुल्ल
(3) ऋत – अनृत
(4) अवसाद – विषाद
Click to show/hide
Answer = 3
29. इनमें से कौनसा शब्द शुद्ध नहीं है ?
(1) उत्तरोत्तर
(2) शिरस्त्राण
(3) ऊहापोह
(4) विवाहेत्तर
Click to show/hide
Answer = 4
30. निम्नांकित शब्दों पर ध्यान दीजिए –
(अ)खाना
(ब) टहलना
(स)छींकना
(द) तोड़ना
इनमें से अकर्मक क्रियाएँ है –
(1) (अ) और (ब)
(2) (ब) और (स)
(3) (स) और (द)
(4) (अ) और (स)
Click to show/hide
Answer = 2
Read Also This