46. निम्नलिखित में से किस तत्व की परमाणकता एक होती है?
(1) गंधक (सल्फर)
(2) क्लोरीन
(3) आर्गन
(4) ऑक्सीजन
Click to show/hide
47. अभिक्रिया Na,So, (aq) + BaCl,(aq) → BaSO, (s) + 2 NaCl(aq) उदाहरण है –
(1) अपचयन अभिक्रिया का
(2) संयोजन अभिक्रिया का
(3) अपघटन अभिक्रिया का
(4) द्विविस्थापन अभिक्रिया का
Click to show/hide
48. संवेग का SI मात्रक है –
(1) किलोग्राम-मीटर प्रति सेकण्ड
(2) ग्राम – सेंटीमीटर प्रति सेकण्ड
(3) न्यूटन – मीटर प्रति सेकण्ड
(4) जूल – मीटर प्रति सेकण्ड
Click to show/hide
49. एक सामान्य बालिका शिशु अपने Xगुणसूत्र प्राप्त करती है –
(1) केवल अपने पिता से
(2) केवल अपनी माता से
(3) अपने माता तथा पिता दोनों से
(4) या तो अपनी माता से या अपने पिता से
Click to show/hide
50. कोलीफॉर्म जीवाणु कौन से मानव अंग में पाये जाते हैं ?
(1) हृदय
(2) आँत
(3) वृक्क (गुर्दा)
(4) यकृत
Click to show/hide
51. भारत के राष्ट्रपति का पद शासकीय प्रणालियों के किस संयोग को चरितार्थ नहीं करता है –
(1) संसदीय एवं गणतंत्रीय
(2) गणतंत्रीय एवं लोकतांत्रिक
(3) संघीय एवं संसदीय
(4) अध्यक्षात्मक एवं गणतंत्रीय
Click to show/hide
52. राज्य सभा का पूर्ववर्ती सदन था –
(1) सेंट्रल काउंसिल
(2) चेंबर ऑफ प्रिंसेज
(3) सेंट्रल लेजिस्लेटिव काउंसिल
(4) काउंसिल ऑफ स्टेट
Click to show/hide
53. भारत का सर्वोच्च दर्जे का सिविल सेवक कौन हैं ?
(1) मुख्य सचिव
(2) मंत्रिमण्डल सचिव
(3) पीएमओ के प्रधान सचिव
(4) राष्ट्रपति के प्रधान सचिव
Click to show/hide
54. भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा कितने राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्रदान की गई हैं ?
(1) चार
(2) पाँच
(3) छः
(4) सात
Click to show/hide
55. उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति हेतु संस्तुति करने से पूर्व, भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को उच्चतम न्यायालय के कितने वरिष्ठतम न्यायाधीशों से परामर्श लेना होता है ?
(1)3
(2)4
(3)5
(4)6
Click to show/hide
56. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
(A) अरावली मरूस्थल के पूर्वी विस्तार को रोकता है।
(B) अरावली क्षेत्र खनिजों में समृद्ध है।
(C) राजस्थान में वर्षा का वितरण प्रारूप अरावली से प्रभावित नहीं
(D) राजस्थान की अनेक नदियों का उदगम स्थल अरावली है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चुनाव कीजिए
(1) (A), (B), (C) सही हैं।
(2) (A), (B), (D) सही हैं।
(3) (B), (C), (D) सही हैं।
(4) (C), (D) सही हैं।
Click to show/hide
57. राजस्थान में न्यूनतम दैनिक तापान्तर कौन से महिनों में पाया जाता है?
(1) जनवरी एवं फरवरी
(2) मई एवं जून
(3) जुलाई एवं अगस्त
(4) अक्टूबर एवं नवम्बर
Click to show/hide
58. निम्नलिखित में से किस जिले में 2011 में न्यूनतम बाल लिंगानुपात (0 से 6 वर्ष) अंकित किया गया ?
(1) करौली
(2) जैसलमेर
(3) बांसवाड़ा
(4) टोंक
Click to show/hide
60. निम्न में से कौनसा नगर पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर से जुड़ा नहीं है ?
(एन एच डी पी -II)
(1) कोटा
(2) उदयपुर
(3) जयपुर
(4) चित्तौड़गढ़