RPSC 1st Grade Exam 6 January 2020 Answer Key
31. Choose the correct option: ………….. time has been wasted
(1) Many
(2) A few
(3) Much
(4) Few
Click to show/hide
Answer = 3
32. Choose the Correct option: The tailor was ordered to…..theshirt.
(1) Alter
(2) Anew
(3) Amend
(4) Altar
Click to show/hide
Answer = 1
33. Change the narration: Must you go so soon?, I said.
(1) I asked him if he had to go so soon
(2) I told him he should go soon
(3) I told him he must not go soon
(4) I asked him go soon
Click to show/hide
Answer = 1
34. Choose the correct antonym of the given word “Rarely”
(1) Frequently
(2) Definitely
(3) Hardly
(4) Periodically
Click to show/hide
Answer = 1
35. Choose the correct tense: I…………. he making great efforts to complete the assigned task:
(1) been saw
(2) be seen
(3) seen
(4)saw
Click to show/hide
Answer = 4
36. विश्व के पहले थर्मल बैटरी प्लांट का भारत में 6 अगस्त 2018 को उद्घाटन किया गया था। इसका उद्घाटन कहाँ किया गया था?
(1) कटक, ओडिशा
(2) अमरावती, आन्ध्रप्रदेश
(3) रांची, झारखण्ड
(4) पुणे, महाराष्ट्र
Click to show/hide
Answer = 2
37. 3 सितम्बर 2018 को चांगवान, दक्षिण कोरिया में आयोजित हुई आई एस एस एऊ चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर राइफल स्पर्धा में क्रमशः चौथे और दूसरे स्थान पर रहने पर अपूर्वी चन्देला और एक अन्य भारतीय निशानेबाज भारतीय निशानेबाजों की पहली समूह बनी हैं जिन्हें 2020 ओलम्पिक खेलों में कोटा-स्थान प्राप्त हुआ है। वह अन्य निशानेबाज कौन है?
(1) अन्जुम मोदगिल
(2) श्रेयसी सिंह
(3) अनीसा सैयद
(4) हीना सिद्धू
Click to show/hide
Answer = 1
38. 27 अगस्त 2018 को स्पाइस जैट द्वारा भारत की सबसे पहली बायोजैट फ्यूल द्वारा संचालित टेस्ट उड़ान किन दो स्थानों के मध्य भरी गई थी?
(1) चण्डीगढ़ तथा दिल्ली
(2) देहरादून तथा दिल्ली
(3) देहरादून तथा लखनउ
(4) शिमलमा तथा दिल्ली
Click to show/hide
Answer = 2
39. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर क्या है?
(1)70.50%
(2) 79.50%
(3)66.11%
(4)79.19%
Click to show/hide
Answer = 3
40. किस लेखिका को उसके उपन्यास “दुक्खम-सुक्खम’ के लिए 2017 का व्यास समान दिया गया था?
(1) ममता कालिया
(2) मृदुला गर्ग
(3) मन्नू भंडारी
(4) डॉ. सुनीता जैन
Click to show/hide
Answer = 1
41. भारत के प्रधानमंत्री ने हाल ही में घोषणा की है कि भारत 2022 तक अन्तरिक्ष में मानव युक्त मिशन भेजेगा। इस अभियान का क्या नाम है?
(1) बड़ी उड़ान
(2) अन्तरिक्ष विजय
(3) विराट उड़ान
(4) गगनयान
Click to show/hide
Answer = 4
42. 11वाँ विश्व हिंदी सम्मेलन 18 अगस्त से 20 अगस्त 2018 तक आयोजित हुआ। यह किस देश में आयोजित हुआ था?
(1) भारत
(2) बांग्लादेश
(3) नेपाल
(4) मॉरिशस
Click to show/hide
Answer = 4
43. राजस्थान में महिला सशक्तिकरण हेतु मुख्यमंत्री के सात सूत्रीय कार्यक्रम में निम्नलिखित में से क्या शामिल हैं?
(A) शुिश-मृतयुदर में कमी
(B) जनसंख्या स्थिरीकरण
(C) बाल विवाह की रोकथाम
(D) छात्राओं का स्कूल में कम से कम कक्षा 10 तक ठहराव
(1) केवल A और C
(2) A, B, C और D
(3) केवल C और D
(4) केवल A और B
Click to show/hide
Answer = 1
44. भारतीय रेलवे के लिए 2018 स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार राजस्थान के रेजवे स्टेशनों में से एक को ‘ए’ श्रेणी में सबसे साफ रेलवे स्टेशन घोषित किया गया। यह रेलवे स्टेशन कौनसा है?
(1) मारवाड़
(2) फुलेरा
(3) बाड़मेर
(4) भीलवाड़
Click to show/hide
Answer = 1
45. वर्ष 2018 में राजस्थान में किस महीने को पोषण का महीना’ घोषित किया गया है?
(1) सितम्बर
(2) अक्टूबर
(3) नवम्बर
(4) दिसम्बर
Click to show/hide
Answer = 1
Read Also This