61. निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम -2009 के अनुसार अध्यापकों द्वारा निम्नलिखित में से कौनसा उत्तरदायित्व पूरा नहीं किया जाना है?
(1) प्रत्येक बालक की अधिगम (सीखने) की क्षमता का आकलन करना।
(2) माता-पिता और अभिभावको से नियमित बैठक रखना।
(3) शैक्षिक कैलेण्डर (पंचाग) को विनिश्चिय करना।
(4) विनिर्दिष्ट समय के भीतर संपूर्ण पाठ्क्रम पूरा करना
Click to show/hide
62. ‘एड्यूसैट’ सर्वप्रथम कौन से माह एवं वर्ष में प्रक्षेपित किया गया?
(1) अगस्त 2010
(2) अगस्त 2011
(3) जुलाई 2011
(4) जुलाई 2010
Click to show/hide
63. विद्यालय प्रबंधन के लिए निम्नलिखित में से सिद्धान्तों का कौनसा सेट (समूह) सबसे अधिक उपयुक्त है?
(1) सहयोग, दृढता, समानता और नियत उत्तरदायित्व
(2) लचीलापन, अति-संरचना, सांझा उत्तरदायित्व और समानता
(3) समानता, अति संरचना, लचीलापन और नियत उत्तरदायित्व
(4) सहयोग, समानता, लचीलापन और साँझा उत्तरदायित्व
Click to show/hide
64. सी. टी. ई. (अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय) के कार्यक्रमों में निम्नलिखित में से कौनसा सम्मिलित नहीं है?
(1) क्रियात्मक अनुसंधान
(2) पूर्व-सेवारत शिक्षा कार्यक्रम
(3) अध्यापक – शिक्षा के लिए सेवा शर्ते
(4) सेवारत अध्यापक प्रतिशक्षण
Click to show/hide
65. निम्नलिखित में से कौन से राज्य में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल स्थिति नहीं है?
(1) कर्नाटक
(2) पंजाब
(3) राजस्थान
(4) हिमाचल प्रदेश
Click to show/hide
66. कोपन के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से किस जिले में ‘Aw’ प्रकार की जलवायु नहीं पायी जाती है?
(1) झालावाड़
(2) बूंदी
(3) डूंगरपुर
(4) बांसवाड़ा
Click to show/hide
67. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे छोटी है?
(1) बीकानेर
(2) गंगानगर
(3) जैसलमेर
(4) बाड़मेर
Click to show/hide
68. भारत स्काउट्स एवं गाईड्स का राष्ट्रीय मुख्यालय स्थित है?
(1) मुम्बई में
(2) देहरादून में
(3) चेन्नई में
(4) दिल्ली में
Click to show/hide
69. निम्न का सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गये कूटों में से उत्तर चुनिएपर्यटक
केन्द्र स्थान
(A) सोनी जी की नसिया (1) भरतपुर
(B) लोहागढ़ किला (2) बीकानेर
(C) चन्द्र- महल (3) अजमेर
(D) जूनागढ़ किला (4) जयपुर
(1) (A) 3, (B) 4, (C) 1, (D)2
(2) (A) 4, (B) 1, (C) 3, (D)2
(3) (A) 1, (B) 2, (C) 4, (D)3
(4) (A)3, (B)1,(C)4, (D)2
Click to show/hide
70. ई-गवर्नेन्स सेवाओं के लिए सुविधाजनक, प्रभावी और पारदर्शी तरीके से आई.सी.टी (सूचना एवं सम्प्रेषण तकनीकी) कस अनुप्रयोग है। निम्नलिखित में से कौनसा लक्ष्य (टारगेट) समूह सम्मिलित है?
(1) उपरोक्त सभी
(2) नागरिक
(3) सरकार
(4) व्यापार / लाभार्थी समूह
Click to show/hide
71. कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (KGBV) का आरम्भ हुआ?
(1) 2003
(2) 2001
(3)2004
(4) 2002
Click to show/hide
72. राजस्थाना में कौन से जिलों में जनसंख्या घनत्व 100 प्रति वर्ग किलोमीटर से कम पाया जाता है?(जनगणना 2011 के अनुसार)
(1) जैसलमेर, बाड़मेर एवं पाली
(2) जैसलमेर, बाड़मेर एवं जोधपुर
(3) जैसलमेर, बाड़मेर एवं बीकानेर
(4) जैसलमेर, बाड़मेर एवं जालौर
Click to show/hide
73. वार्षिक प्रक्रिया के लिए शैक्षिक यमचना प्रणाली प्रबंधन का सही चक्र है
(1) ऑकड़ों का लेखन→ ऑकड़ों की प्रक्रिया – आँकड़ों का एकत्रीकरण →ऑकडों का विशलेषण
(2) ऑकड़ों का एकत्रीकरण- आँकड़ों का विशेषण → आँकड़ों का लेखन ऑकडों की प्रक्रिया
(3) ऑकड़ों की प्रक्रिया – ऑकड़ों का विशलेषण – आँकड़ों का लेखन → ऑकडों का एकत्रीकरण
(4) ऑकड़ों का एकत्रीकरण → ऑकड़ों की प्रक्रिया → आँकड़ों का विशलेषण → आँकड़ों का लेखन
Click to show/hide
74. सर्व शिक्षा अभियान के लक्ष्यों के अनुसार 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बालकों के लिए प्रारम्भिक शिक्षा किस वर्ष तक उपलब्ध हो जानी चाहिए?
(1) 2005
(2) 2010
(3) 2020
(4) 2000
Click to show/hide
75. शैक्षिक संस्थाओं की दीर्घकालिक निर्णय योजना का सर्वाधिक प्रभावी उपागम (अप्रोच) निम्नलिखित पर आधारित होना चाहिए
(i) स्पष्ट और साझा दृष्टि (ii) आर्थिक पक्ष पर बल देना (iii) उपर्युक्त प्रक्रिया का उपयोग (iv) परिणामों पर बल देना (v) परिपक्क टीम का उपयोग (vi) परिणामों के प्रति स्पष्ट प्रतिबद्धता दिये गये विकल्पों में से किस विकल्प में सही तार्किक क्रम है
(1) (i), (ii), (iii) और (iv)
(2) (i), (iii), (v) और (vi)
(3) (iii), (iv), (v) और (vi)
(4) (ii), (iii), (iv) और (vi)