RPSC 2nd Grade Exam Paper 30 July 2023 (Answer Key)
RPSC 2nd Grade Teacher Re Exam Paper 30 July 2023 (Answer Key)

61. चांदकरण शारदा और हरबिलास शारदा राजस्थान में किस संस्था से संबंधित थे ?
(1) इंडियन एसोसियेशन
(2) महाजन सभा
(3) सम्प सभा
(4) आर्य समाज

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

62. 1911 एवं 1912 ई. में गोविन्द गुरु की गतिविधियों का केन्द्र ___ था ।
(1) बेडसा
(2) खेड़ा
(3) ईडर
(4) सूंथ

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

63. अक्षय तृतीया का त्यौहार कब मनाया जाता है ?
(1) वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया को
(2) आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को
(3) वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को
(4) ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

64. लोक गायिकी की ‘चार बैत’ शैली राजस्थान के किस नगर में प्रचलित रही है ?
(1) अलवर
(2) बीकानेर
(3) टोंक
(4) जयपुर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

65. निम्न में से कौन सी रचना कान्हड़ देव और अलाउद्दीन खिलजी के आपसी संबंधों की जानकारी देती है ?
(1) पद्मावत
(2) एकलिंग महात्मय
(3) सुर्जन चरित्र
(4) वीरमदेव सोनगरा री बात

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

66. बीसलदेव रासो की रचना किसने की थी ?
(1) सूर्यमल्ल मिश्रण
(2) नरपति नाल्ह
(3) चन्दबरदाई
(4) महेशदास

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

67. दादू पंथ की मुख्य गद्दी (गादी) ___ में स्थित है ।
(1) सांभर
(2) डीडवाना
(3) नरैना
(4) गोगामेड़ी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

68. ___ पर चित्रित पिछवाई नाथद्वारा चित्रकला शैली का सजीव उदाहरण है ।
(1) कपड़ा
(2) लकड़ी
(3) चमड़ा
(4) कागज

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

69. मोर बांधिया, पहरावणा और ताणना नामक तीन प्रकार के विवाह किस जनजाति में प्रचलित हैं ?
(1) गरासिया
(2) मीणा
(3) भील
(4) सहरिया

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

70. मण्डन द्वारा निम्नलिखित किन पुस्तकों की रचना की गयी थी ?
(i) राजवल्लभ
(ii) रूपावतार
(iii) देवमूर्ति प्रकरण
(iv) वास्तुसार
(1) (ii) एवं (iii)
(2) (iii) एवं (iv)
(3) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
(4) (i), (iii) एवं (iv)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

71. भारतीय राज्य के राज्यपाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) वह पाँच साल की अवधि के लिए पद पर रहता है ।
(2) यदि संबंधित राज्य की विधानमंडल उसे हटाने के लिए प्रस्ताव पारित करती है तो उसे पहले भी हटाया जा सकता है ।
(3) उनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है ।
(4) वह एक से अधिक राज्यों का राज्यपाल हो सकता है ।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

72. किस संविधान संशोधन के तहत एक ही व्यक्ति को दो या अधिक राज्यों का राज्यपाल बनाया जा सकता है ?
(1) 10वाँ संविधान संशोधन
(2) 25वाँ संविधान संशोधन
(3) 5वाँ संविधान संशोधन
(4) 7वाँ संविधान संशोधन

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

73. निम्नलिखित में से किसने सबसे कम कार्यकाल के लिए राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का पद सँभाला ?
(1) जस्टिस प्रकाश टाटिया
(2) जस्टिस अमर सिंह गोदारा
(3) जस्टिस एस. सगीर अहमद
(4) जस्टिस सुश्री कांता भटनागर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

74. निम्न में से कौन सबसे कम अवधि तक राजस्थान का मुख्यमंत्री रहा ?
(1) हीरालाल देवपुरा
(2) जगन्नाथ पहाड़िया
(3) टीकाराम पालीवाल
(4) बरकतुल्ला खान

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

75. राजस्थान के मुख्यमंत्री के अपने प्रथम कार्यकाल के दौरान, श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री का पद निम्न में से किस तारीख को सँभाला था ?
(1) दिसम्बर 3, 1998
(2) दिसम्बर 12, 1998
(3) दिसम्बर 1, 1998
(4) दिसम्बर 2, 1998

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

76. राजस्थान की 15वीं विधानसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित निर्वाचन- क्षेत्रों में से कितने में महिला सदस्य निर्वाचित हुई हैं ?
(1) 6 अनुसूचित जाति से और 5 अनुसूचित जनजाति से
(2) 8 अनुसूचित जाति से और 3 अनुसूचित जनजाति से
(3) 7 अनुसूचित जाति से और 4 अनुसूचित जनजाति से
(4) 9 अनुसूचित जाति से और 2 अनुसूचित जनजाति से

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

77. निम्न में से किस वर्ष राजस्थान पंचायती राज अधिनियम में संशोधन नहीं हुआ ?
(1) 2002
(2) 2004
(3) 1999
(4) 2000

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

78. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों की समझ बढ़ाने हेतु किस विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये ?
(1) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय
(2) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय
(3) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय
(4) राजस्थान विश्वविद्यालय

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

79. आरपीएससी (RPSC) के निम्नलिखित अध्यक्षों को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें:
A. डॉ. बी. एल. रावत
B. डॉ. दीन दयाल
C. राम सिंह चौहान
D. डॉ. एस. एस. टाक
सही विकल्प का चयन करें :
(1) CADB
(2) DBAC
(3) BDCA
(4) ACBD

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

80. सबसे छोटे कार्यकाल वाले राजस्थान के मुख्य सचिव हैं:
(1) निरंजन कुमार आर्य
(2) सी. के. मैथ्यू
(3) राजीव स्वरूप
(4) एन. सी. गोयल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

आगे की Answer Key के लिए थोड़ा नीचे Scrool करे और Page No :- 1, 2, 3 , 4 , 5  पर क्लिक करे आपको सभी उत्तर मिल जाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *