26. सेंदाई फ्रेमवर्क सम्बन्धित है
(1) आपदा जोखिम में कमी से
(2) जलवायु परिवर्तन से
(3) जैविक विविधता से
(4) सूचना तुरक्षा से
Click to show/hide
27. भारतीय नौसेना द्वारा जलावतरित स्कॉर्पियन वर्ग की चौथी पनडुब्बी है
(1) आई एन एस खंडेरी
(2) आई एन एस करेंज
(3) आई एन एस कलवरी
(4) आई एन एस वेला
Click to show/hide
28. अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को उनके खेत के साथ सुमेलित कर सही कूट का चुनाव करें:
खिलाड़ी खेल
A. नीरज चोपड़ा p. बॉक्सिंग
B. सूबेदार सतीश कुमार Q. एथलेटिक्स
C. स्मृति मन्धाना R. गोल्फ
D. शुभंकर शर्मा / 5. क्रिकेट
कूट: (1) AP BQ CR DS
(2) AQ BP CS DR
(3) AR BS CP DO
(4) AS BP CO DR
Click to show/hide
29. 17वीं लोकसभा के लिए संसद के सदस्य के रूप में कितनी महिलाओं को चुना गया है ?
(1) 62
(2) 72
(3) 78
(4) 92
Click to show/hide
31. सिरका एक विलयन है
(1) 50%-60% ऐसीटिक अम्त, एल्कॉहोल में
(2) 5%-8% ऐसीटिक अम्ल, जल में
(3) 5%-8% ऐसीटिक अम्ल, बेन्जीन में
(4) 5%-8% हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, जल में
Click to show/hide
32. निम्नलिखित में से किस कार्बन यौगिक का कथनांक उच्चतम है?
(1) मेथेन
(2) क्लोरोफॉर्म
(3) ऐसीटिक अम्ल
(4) ऐथेनॉल
Click to show/hide
33. नीचे दिए कूटों की सहायता से भूवैज्ञानिक अवधि/युगों के सही अनुक्रम का चयन कीजिए:
(A) ट्रायसिक-जुरीसिक- क्रिटेशियस
(B) पेलियांजोइक→ मीसोजोइक-सीनोजोइक
(C) डिवोनियन -सिलूरियन – कायॉनिफेरस
कूट: (1) (A) एवं (B)
(2) केयल (B)
(3) केवल (C)
(4) (A), (B) और (C)
Click to show/hide
34. अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस, 2019 की थीम है
(1) सेय अवर स्पीसिज
(2) अवर बायोडायवर्सिटी, अवर फूड, अवर हैल्थ
(3) बायोडायवर्सिटी एण्ड सस्टेनेबल टूरिज्म
(4) कन्वेंशन ऑन बायोलॉजिकल डायवर्सिटी
Click to show/hide
35. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) ‘संघ के मंत्रिमंडल’ शब्दावली का उल्लेख संविधान में केवल एक बार हुआ है।
(II) संविधान में इस शब्दावली को 42वें संशोधन द्वारा अंतःस्थापित किया गया है।
(1) केवल (1) सही है।
(2) केवल (In सही है। 7
(3) (1) एवं (II). दोनों सही है।
(4) न तो (1), न ही (II) सही है।
Click to show/hide
36. भारत के किस राष्ट्रपति के निर्वाचन में द्वितीय वरीयता के मतों की गणना की गई थी ?
(1) जाकिर हुसैन
(2) वी.वी. गिरी
(3) नीलम संजीव रेड्डी
(4) ज्ञानी जैल सिंह
Click to show/hide
37. राज्य सभा के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:
(1) एम. अनंतशयनम अयंगार राज्य सभा के – पहले उप-सभापति थे।
(II) पहले संविधान संशोधन के लिए राज्य सभा का अनुसमर्थन नहीं लिया गया था।
(1) केवल (I) सही है।
(2) केवल (II) सही है।
(3) (I) एवं (II). दोनों सही हैं।
(4) न तो (I). न ही (II) सही है।
Click to show/hide
38. ओजोन के सन्दर्भ में गलत कथन है: –
(1) क्षोभमंडल में खराब ओजोन उपस्थित होती है।
(2) समताप मंडल में ओजोन हरितगृह प्रभाव के लिए उत्तरदायी होती है।
(3) वायुमंडल में ओजोन क्लोरोफ्लोरोकार्बन द्वारा नट होती है।
(4) ओजोन पृथ्वी की सतह को सूर्य के हानिकारक UV-विकिरणों से रक्षित करती
Click to show/hide
39. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफ़ारिश करने से पूर्व, भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को कितने ज्येष्ठतम न्यायाधीशों से सलाह-मशविरा करना होता है?
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
Click to show/hide
40. बरं/बार दर्रा स्थित है .
(1) दक्षिणी अरायली में
(2) उत्तरी अरावली में
(3) मध्य अरावली में
(4) मालखेत की पहाड़ियों में
Click to show/hide
41. कोपेन के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से किस जिले में cwg प्रकार की जलवायु पायी जाती ?
(1) भरतपुर (2) बांसवाड़ा
(3) सीकर (4) हनुमानगढ़
Click to show/hide
42. सूची-1 व सूची-11 को सुमेलित कर निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-1 – सूची-11
(खनिज) (स्थान)
(A) ग्रेनाइट (i) देपुरा (उदयपुर)
(B) चूना पत्थर (ii) सोनू (जैसलमेर)
(C) घीया पत्थर (iii) अजीतगढ़ (सीकर)
(D) रॉक फास्फेट (iv) माटोन (उदयपुर)
कूट :
(A) (B) (C) (D)
(1) (i) (iv) (iii) (ii)
(2) (iii) (ii) (i) (iv)
(3) (i) (iii) (i) (iv)
(4) (iv) (i) (iii) (ii)
Click to show/hide
43. संविधान के अनुच्छेद 355 में आपात् की किन दशाओं का उल्लेख है ?
(1) युद्ध एवं सशस्त्र विद्रोह
(2) बाह्य आक्रमण एवं सशस्त्र विद्रोह
(3) युद्ध एवं आंतरिक अशांति
(4) बाह्य आक्रमण एवं आंतरिक अशांति
Click to show/hide
44. प्रसिद्ध तीर्थस्थल गलियाकोट किस नदी के किनारे स्थित है।
(1) परवन
(2) काली सिंप
(३) माही
(4) सोम
Click to show/hide
45. ज्ञानवाणी है
(1) उपग्रह आधारित दूरदर्शन चैनल
(2) एफ.एम. रेडियो चैनल का एक नेटवर्क
(3) व्यक्तिगत टी.वी. चैनल का एक नेटवर्क
(4) मनोरंजन चैनल का नेटवर्क