46. स्थानीय विद्यालय मानचित्रण निर्माण के विभिन्न चरणों का सही क्रम क्या है?
(1) निदान + प्रक्षेपण → प्रस्ताव
(2) प्रस्ताव – निदान – प्रक्षेपण
(3) प्रक्षेपण+निदान-प्रस्ताव
(4) प्रक्षेपण, प्रस्ताव — निदान
Click to show/hide
47. राजस्थान के संदर्भ में, विद्यालय प्रबंधन समिति (एस.एम.सी.) की कार्यकारिणी समिति का सदस्य सचिव होगा
(1) प्रधानाध्यापक / संस्था प्रधान
(2) सबसे वरिष्ठ शिक्षक
(3) जिला शिक्षा अधिकारी
4) ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
Click to show/hide
48. भारत में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) को किस वर्ष में आरम्भ किया गया ?
(1) 2007
(2) 2008
(3) 2009
(4) 2010
Click to show/hide
49. वह गाँव जहाँ अडानी पॉवर राजस्थान लिमिटेड इकाई स्थापित है –
(1) थुम्बली (बाड़मेर)
(2) माही (बांसवाड़ा)
(3) कवाई (वारां)
(4) अन्ता (बारां)
Click to show/hide
En. सर्व शिक्षा अभियान (एस.एस.ए.) भारत के संविधान में किस संशोधन द्वारा अनिवार्य किया गया ?
(1) 84वाँ संशोधन
(2) 85वाँ संशोधन
(3) 86वाँ संशोधन,
(4) 88वाँ संशोधन
Click to show/hide
5. राजस्थान में kin स्थानों पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल स्थित हैं?
(A) अजमेर (b) Dholpur (c) चित्तौड़गढ़ (D) जोधपुर
(1) (B) एवं (C)
(2) (C) एवं (D)
(3) (A) एवं (B)
(4) (A) एवं (D)
Click to show/hide
52. सैनिक स्कूल के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) विद्यार्थी कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश ले सकते है।
(2) प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश ।
(3) केवल लड़के ही प्रवेश लेने के पात्र हैं।
(4) सभी सैनिक स्कूल सी.बी.एस.ई. से संबद्ध
Click to show/hide
53. राजस्थान के किन दो जिलों में आई.ए.एस.ई. स्थित हैं?
(1) अजमेर, जयपुर
(2) जयपुर, उदयपुर
(3) अजमेर, जोधपुर
(4) अजमेर, बीकानेर
Click to show/hide
54. शैक्षिक सेवाओं के लिए समर्पित भारत का पहला उपग्रह
(1) कलाम सेट-v
(2) प्रथम
(3) स्वयम्-1
(4) एडूसेट
Click to show/hide
5s. बच्चों के लिए मफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून, 2009 के निम्नांकित में से किस भाग को बच्चों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा कानून, 2019 द्वारा संशोधित किया गया ?
(1) भाग 16
(2) भाग 17
(3) भाग 15
(4) भाग 14
Click to show/hide
56. उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान शिलांग की स्थापना कौन से वर्ष में हुई थी।
(1) 1985
(2) 1995
(B) 1978
(4) 1975
Click to show/hide
57. शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) का राजस्थान में नाम क्या है ?
(1) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011
(2) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल Y शिक्षा का अधिकार नियम 2010
(3) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2009
(4) राजस्थान निःशुल्क और अनिवार्य बाल. शिक्षा का अधिकार नियम 2005
Click to show/hide
58. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का नहीं है ?
(1) माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन ।
(2) कक्षा 9 से 12 के लिए पाठ्यक्रम विकसित करना।
(3) सम्बद्ध विद्यालयों को मान्यता प्रदान करना तथा उनका निरीक्षण करना ।
(4) कक्षा 9 से 12 की पाठ्यपुस्तकों का मुद्रण करना।
Click to show/hide
59. 11वीं एवं 12वीं पंचवर्षीय योजना में मॉडल स्कूल हेतु केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की वित्तीय भागीदारी का अनुपात क्या था ?
(1) 50:50
(2) 60:40
(3) 70:30
(4) 75:25
Click to show/hide
60. शिक्षा के लिए जिला सूचना प्रणाली (डाइस) किसने विकसित की?
(1) NUEPA
(2) NCERT
(3) SIERT
(4) IASE
Click to show/hide
6. सूची-I को सूची-11 से समेलित कीजिए । निम्नलिखित कूट से सही उत्तर दिये :
सूची-1 सूची-11 (लेखक) (प्रन्थ)
(a) भारवि. ti) पंचतंत्र
(b) शुद्रक , ii) देवीचन्द्रगुप्तम्
(c) विशाख दत 3) मृच्छकटिक
(d) विष्णु शर्मा’ iv) किरातार्जुनीय कूट:
(a) (b) (c) (d)
(1) (iv) (ii) (ii) (i)
(2) (iii) (ii) (i) (iv)
(3) (i) (ii) (iii) (iv)
(4) (ii) (i) (iv) (iii)
Click to show/hide
62. नालन्दा विश्वविद्यालय के सन्दर्भ में धर्मगइ था
(1) धार्मिक स्थल
(2) अध्यापक आवास
(3) लड़कियों का छात्रावास
(4) पुस्तकालय
Click to show/hide
63. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(1) वुड्स डिस्पेच – 1854
(2) हाटोंग समिति -1929
(3) हण्टर कमीशन -1882-1883
(4) सेडलर विश्वविद्यालय कमीशन – 1858
Click to show/hide
64. गांधीजी ने ‘दाण्डी यात्रा’ कब प्रारम्भ की?
(1) फरवरी 12, 1922
(2) मार्च 12, 1930
(3) अप्रैल 6, 1930
(4) मार्च 2,1930
Click to show/hide
65. अशोक के सारनाथ स्तम्भ के सिंहों के सिर पर रखे हुए ‘महाधर्म चक्र में कितनी तीलियाँ थी?
(1) 12
(2) 22
(3) 32
(4) 41
Click to show/hide
66. 1943 में सुभाषचन्द्र बोस द्वारा निर्मित स्वतन्त्र भारत की अस्थायी सरकार को निम्नांकित में किन-किन देशों में मान्यता प्रदान की?
(a) जापान (b) आयरलैण्ड (c) कोरिया (d) इटली
(1) (a) एवं (b)
(2) (a). (b). (c)
(3) (a). (b). (c). (d)
(4) (b) एवं (c)
Click to show/hide
67. निम्नांकित में से किसने पहली बार ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया और हिन्दी भाषा को भारत की राष्ट्रभाषा के रूप में स्वीकार किया ?
(1) राजा राममोहन राय
(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(3) स्वामी विवेकानंद
(4) बाल गंगाधर तिलक
Click to show/hide
68. स्थान जहाँ आऊवा ठाकुर कुशाल सिंह ने अपना अन्तिम समय व्यतीत किया वह था
(1) आळवा
(2) उदयपुर
(3) कोठारिया
(4) नीमच
Click to show/hide
69. 1857 के विद्रोह के प्रति मेवाड़ के महाराणा की क्या नीति थी?
(1) विद्रोहियों को समर्थन
(2) अंग्रेजों को सहयोग
(3) उदासीनता
(4) विद्रोह को व्यवस्थित करने में सक्रिय भूमिका
Click to show/hide
70. निम्नांकित में से किसने ‘यंग इण्डिया’ में लिखा है कि “1857 की क्रान्ति राजनीतिक तथा राष्ट्रीय दोनों थी ?
1) महात्मा गांधी
(2) सरदार पटेल
(3) लाला लाजपत राय
(4) सुभाषचन्द्र बोस
Click to show/hide
71. बिजौलिया आन्दोलन के दौरान 1922 के समझौते के प्रति बिजौलिया जागीरदार का रवैया क्या था?
(1) पूर्ण रूप से स्वीकार
(2) लागू करने को मना किया
(3) महाराणा के विवेक पर छोड़ दिया
(4) ब्रिटिश सरकार को प्रेषित कर दिया
Click to show/hide
72. निम्नलिखित को कालक्रम के अनुसार लगाइए (शिवाजी के सन्दर्भ में) और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए: .
(1) सूरत की प्रथम लट(II) अफजल खाँ घटना (III) पुरन्दर की संधि (IV)शाइस्ता खाँ पर रात्रि आक्रमण
कूट: (1) (II) (IV) (1) (III)
(2) (1) (III) (IV) (11)
(3) (III) (II) (IV) (I)
(4) (1) (II) (III) (IV)
Click to show/hide
73. निम्नांकित चित्रकारों में से किसको जहाँगीर ने ‘नादिर-उज़-जमाँ’ की उपाधि प्रदान की थी?
(1) Abdul हसन
(2) मंसूर
(3) विशनदास
(4) मनोहर
Click to show/hide
74. प्रताप के शांतिपूर्वक अधीनता स्वीकार कराने के लिए अकबर ने अन्तिम शिष्टमंडल किसके नेतृत्व में मेवाड़ भेजा ?
(1) मानसिंह
(2) भगवंत दास
(3) भगवान दास
(4) टोडरमल
Click to show/hide
75. किस काल में सुमात्रा, जावा आदि स्थानों में शैलेन्द्र राजवंश ने अपना राज्य स्थापित किया ?
(1) 5वीं शताब्दी ईस्वी में
(2) 6वीं शताब्दी ईस्वी में
(3) 7वीं शताब्दी ईस्वी में
(4) 8वीं शताब्दी ईस्वी में
Click to show/hide
Read Also —
- RPSC All Exam Paper
- RPSC 1st Grade Exam 3 January 2020 Answer Key
- RPSC 1st Grade Exam 6 January 2020 Answer Key