RPSC RAS Pre Exam Paper 27 October 2021 (Answer Key)
41. राज्य विधान परिषद् के उत्सादन के लिए राज्य विधानसभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 169 के अंतर्गत स्वीकृत संकल्प के बारे में निम्नांकित में से कौनसा कथन सही है?
(1) राज्यपाल पर कोई बाध्यता अधिरोपित नहीं करता है कि वह संकल्प को राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित करें।
(2) राज्यपाल पर बाध्यता अधिरोपित करता है कि वह संकल्प को राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित करें।
(3) केन्द्र सरकार पर बाध्यता अधिरोपित करता है कि वह संसद में विधि निर्माण हेतु कार्यवाही करें।
(4) केन्द्र सरकार पर कोई बाध्यता अधिरोपित नहीं करता है कि वह संसद में विधि निर्माण हेतु कार्यवाही करें।
Click to show/hide
Ans. – ( 3 )
42. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा को संशोधित कर ‘ग्राम सेवक’ के स्थान पर ‘ग्राम विकास अधिकारी’ अभिव्यक्ति को प्रतिस्थापित किया गया है?
(1) 91
(2) 88
(3) 90
(4) 89
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
43. भारत के संविधान में वर्णित नीति निदेशक तत्वों का सुमेलित युग्म- पहचानिए –
(1) ग्राम पंचायतों का संगठन – अनुच्छेद 41
(2) समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता – अनुच्छेद 42
(3) कृषि और पशुपालन का संगठन – अनुच्छेद 43
(4) पुरुषों और स्त्रियों दोनों का समान कार्य के लिए समान वेतन हो – अनुच्छेद 39
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
44. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग से संबंधित कौन से संविधान संशोधन अधिनियम को उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने असंवैधानिक घोषित कर दिया था?
(1) 97वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(2) 99वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(3) 100वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
(4) 98वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
Click to show/hide
Ans. – ( 2 )
45. गुरुमुख निहाल सिंह को राजस्थान का प्रथम राज्यपाल नियुक्त किया गया था –
(1) 2 नवम्बर, 1956 को
(2) 26 अक्टूबर, 1956 को
(3) 1 नवम्बर, 1956 को
(4) 25 अक्टूबर, 1956 को
Click to show/hide
Ans. – ( 3 )
46. भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति का सही क्रम है –
(1) के.जी. बालकृष्णन, एस.एच. कापड़िया, एच.एल.दत्तु
(2) रंजन गोगोई, एन. वी. रमण, दीपक मिश्रा
(3) एच.एल. दत्तु, टी.एस. ठाकुर, जगदीश सिंह खेहर
(4) बी.पी. सिन्हा, पी.बी. गजेन्द्रगडकर, एस.आर. दास
Click to show/hide
Ans. – ( 3 )
47. कथन (A) : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कर्ता न केवल व्यय की वैधता सुनिश्चित करना है अपितु औचित्य भी है।
कारण (R) : उसे वित्तीय प्रशासन के क्षेत्र में संविधान और संसद के कानूनों को बनाए रखना
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(2) (A) गलत है लेकिन (R) सही है
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है
(4) (A) सही है लेकिन (R) गलत है
Click to show/hide
Ans. – ( 3 )
48. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (संविधान सभा समिति) सूची-II (अध्यक्ष)
(A) मूल अधिकार (i) बी. आर. अम्बेडकर
(B) कार्य संचालन (ii) जवाहरलाल नेहरू
(C) संघ शक्ति (iii) के. एम. मुंशी
(D) प्रारूप (iv) सरदार पटेल
कूट –
(1) A-(iii), B-(iv), C-(ii), D-(i)
(2) A-(ii), B-(iii),C-(iv), D-(i)
(3) A-(iv), B-(iii),C-(ii), D-(i)
(4) A-(ii), B-(iv), C-(iii), D-(i)
Click to show/hide
Ans. – ( 3 )
49. निम्नांकित में से कौन राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु अधिकृत है?
(1) प्रमुख समाज सेवी व्यक्ति
(2) पुलिस महानिदेशक स्तर का अधिकारी
(3) मुख्य सचिव स्तर का अधिकारी
(4) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
50. राजस्थान के निम्नांकित मुख्यमंत्रियों में से कौन लोक सभा के सदस्य नहीं रहे हैं?
(A) हरिदेव जोशी
(B) भैरों सिंह शेखावत
(C) टीकाराम पालीवाल
(D) बरकतुल्लाह खान
सही उत्तर है –
(1) (A), (B), (C) और (D)
(2) केवल (A) और (B)
(3) केवल (A), (B) और (D)
(4) केवल (B), (C) और (D)
Click to show/hide
Ans. – ( 3 )
51. निम्न में से किस जिले में, उप-उष्ण पर्वतीय वन पाए जाते हैं?
(1) बांसवाड़ा
(2) झालावाड़
(3) उदयपुर
(4) सिरोही
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
52. गोगेलाव संरक्षित क्षेत्र किस जिले में स्थित है? ‘
(1) जालौर
(2) चूरू
(3) नागौर
(4) पाली
Click to show/hide
Ans. – ( 3 )
53. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित है?
(1) लोहा – कोडरमा
(2) मैंगनीज – बैलाडीला
(3) अभ्रक – तालचेर
(4) बॉक्साइट – लोहरदगा
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
54. राजस्थान में अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का द्वितीय स्थान पर सर्वाधिक प्रतिशत है (2011) –
(1) दौसा जिले में
(2) बांसवाड़ा जिले में
(3) डूंगरपुर जिले में
(4) प्रतापगढ़ जिले में
Click to show/hide
Ans. – ( 3 )
55. निम्न में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(1) अन्शान – लोहा एवं इस्पात
(2) डेट्रॉयट – ऑटोमोबाइल
(3) योकोहामा – जलपोत निर्माण
(4) गोरनाया शोरिया – सूती वस्त्र
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
56. ‘ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर’ – राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों से गुजरेगा?
(1) उदयपुर, भीलवाड़ा, जयपुर
(2) कोटा, अजमेर, जोधपुर
(3) जोधपुर, जयपुर, अलवर
(4) अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
57. डोडा-बेट्टा चोटी स्थित है –
(1) विन्ध्याचल श्रेणी में
(2) सतपुड़ा श्रेणी में
(3) नीलगिरी पहाड़ियों में
(4) अन्नामलाई पहाड़ियों में
Click to show/hide
Ans. – ( 3 )
58. निम्न में से कौन उत्तर-दक्षिण गलियारे पर स्थित
(1) आगरा
(2) लखनऊ
(3) कोटा
(4) कानपुर
Click to show/hide
Ans. – ( 1 )
59. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (स्थान) सूची-II (ऊर्जा)
(A) पावागढ़ (i) पवन
(B) तातपानी (ii) सौर
(C) मुपंदल (iii) भूतापीय
(D) काकरापार (iv) परमाणु (आण्विक)
कूट –
(1) A-(i), B-(ii), C-(iii), D-(iv)
(2) A-(ii), B-(iii), C-(i), D-(iv)
(3) A-(iii), B-(ii), C-(i), D-(iv)
(4) A-(i), B-(iii),C-(ii), D-(iv)
Click to show/hide
Ans. – ( 2 )
60. निम्नलिखित विशेषताएं किस नदी की हैं?
ο इसका उद्गम कुम्भलगढ़ किले के निकट अरावली पहाड़ियों से है।
ο यह नदी मेवाड़ के मैदान के मध्य से गुजरती है।
ο बेडच, कोठारी व मोरेल इसकी सहायक नदियाँ हैं।
(1) माही
(2) चम्बल
(3) लूनी
(4) बनास
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
Read Also This