RPSC RAS Pre Exam Paper 27 October 2021 (Answer Key)
61. निम्न में से थार मरुस्थल के भाग हैं?
(A) गोड़वाड़ प्रदेश
(B) शेखावाटी प्रदेश
(C) बनास का मैदान
(D) घग्गर का मैदान
(1) (A) एवं (B)
(2) (B) एवं (C)
(3) (A), (C) एवं (D)
(4) (A), (B) एवं (D)
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
62. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट में से कीजिए –
सूची-I (पर्यटक स्थल) सूची-II (स्थिति)
(A) लालगढ़ (i) झालावाड़
(B) त्रिपुर सुन्दरी (ii) बाड़मेर
(C) गागरोन किला (iii) बीकानेर
(D) नाकोड़ा (iv) बांसवाड़ा
कूट –
(1) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(i)
(2) A-(ii), B-(i), C-(iv), D-(iii)
(3) A-(iii), B-(ii),C-(i), D-(iv)
(4) A-(iii), B-(iv), C-(i), D-(ii)
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
63. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (स्थलाकृति) सूची-II (महाद्वीप)
(A) एकांकागुआ
(i) आस्ट्रेलिया
(B) मेसेटा
(ii) अफ्रीका
(C) सेरेनगेटी मैदान
(iii) यूरोप
(D) गिब्सन डेज़र्ट
(iv) दक्षिणी अमेरिका
कूट –
(1) A-(iv), B-(iii), C-(ii), D-(i)
(2) A-(iv), B-(ii), C-(iii), D-(i)
(3) A-(ii), B-(iv),C-(i), D-(iii)
(4) A-(iii), B-(ii), C-(iv), D-(i)
Click to show/hide
Ans. – ( 1 )
Click To Show Answer/Hide
Answer – (1)
64. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित है?
(A) मांडो-की-पाल – फेल्सपार
(B) तलवाड़ा – सीसा एवं जस्ता
(C) खेरवाड़ा – एस्बेस्टस
(D) ऋषभदेव – अभ्रक
(1) D
(2) A
(3) C
(4) B
Click to show/hide
Ans. – ( 2 )
65. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के कौन से जिलों में ग्रामीण और नगरीय लिंगानुपात सर्वाधिक है ?
ग्रामीण लिंगानुपात – नगरीय लिंगानुपात
(A) राजसमन्द – बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर – टोंक
(C) पाली – चूरू
(D) जालौर – नागौर
(1) D
(2) B
(3) C
(4) A
Click to show/hide
Ans. – ( 3 )
66. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (जिला) सूची-II (प्रमुख उद्योग)
(A) उदयपुर (i) सफेद सीमेन्ट
(B) नागौर (ii) रसायन
(C) भीलवाड़ा (iii) वस्त्र उद्योग
(D) कोटा (iv) सीसा एवं जस्ता
कूट –
(1) A-(iv), B-(i),C-(iii), D-(ii)
(2) A-(i), B-(ii),C-(iv), D-(iii)
(3) A-(iv), B-(ii),C-(i), D-(iii)
(4) A-(iii), B-(i), C-(ii), D-(iv)
Click to show/hide
Ans. – ( 1 )
67. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
झील – देश
(A) बाल्खश (बाल्काश) – कज़ाख़स्तान
(B) टिटीकाका – बोलीविया-पेरू
(C) ईरी – यू.एस.ए.-कनाडा
(D) बैकाल – यूक्रेन
(1) D
(2) B
(3) A
(4) C
Click to show/hide
Ans. – ( 1 )
68. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से कौन से सही सुमेलित हैं?
(A) Cwg – भरतपुर
(B) Bwhw – बाड़मेर
(C) Bshw – गंगानगर
(D) Aw – डूंगरपुर
(1) (B) एवं (C)
(2) (A), (C) एवं (D)
(3) (B), (C) एवं (D)
(4) (A) एवं (D)
Click to show/hide
Ans. – ( 2 )
69. कौन से वर्ष में राजस्थान सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई थी?
(1) 2017
(2) 2019
(3) 2018
(4) 2015
Click to show/hide
Ans. – ( 2 )
70. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (नदी) सूची-II (सहायक नदी)
(A) गोदावरी (i) भवानी
(B) महानदी (ii) पेनगंगा
(C) दामोदर (iii) शिवनाथ
(D) कावेरी (iv) बाराकर
कूट –
(1) A-(iv), B-(ii),C-(i), D-(iii)
(2) A-(i), B-(ii),C-(iv), D-(iii)
(3) A-(ii), B-(iii), C-(iv), D-(i)
(4) A-(ii), B-(i),C-(i), D-(iv)
Click to show/hide
Ans. – ( 3 )
71. राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं तकनीकी मिशन में वित्त पोषण में राजस्थान सरकार का हिस्सा क्या है?
(1) 40 प्रतिशत
(2) 20 प्रतिशत
(3) 50 प्रतिशत
(4) 30 प्रतिशत
Click to show/hide
Ans. – ( 1 )
72. राजस्थान की ‘परवन’ बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना निम्न जिलों को सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी –
(1) झालावाड़ और भीलवाड़ा जिला
(2) टोंक, बून्दी और कोटा जिला
(3) झालावाड़, बारां और कोटा जिला
(4) कोटा, बून्दी और झालावाड़ जिला
Click to show/hide
Ans. – ( 3 )
73. निम्न में से कौन से बजट में, भारत में रेल बजट को केन्द्रीय बजट में मिला दिया गया?
(1) बजट 2016-17
(2) बजट 2019-20
(3) बजट 2018 – 19
(4) बजट 2017-18
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
74. बाजार मूल्यों पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद है –
(1) बाजार मूल्यों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद – हस्तान्तरण भुगतान
(2) बाजार मूल्यों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद – मूल्यह्रास
(3) बाजार मूल्यों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद – अनुदान
(4) बाजार मूल्यों पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद – विदेश से शुद्ध आय
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
75. औद्योगिक उत्पादन निर्देशांक, जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था में औद्योगिक क्रियाओं का मापक है, इसमें क्या सम्मिलित नहीं किया जाता है?
(1) खनन
(2) विद्युत
(3) विनिर्माण
(4) गैस एवं जलापूर्ति
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
76. व्यापार सुगमता रिपोर्ट, 2020 के अनुसार, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सूचकांक 2019 में, भारत का कौनसा स्थान रहा?
(1) 63
(2) 77
(3) 96
(4) 146
Click to show/hide
Ans. – ( 1 )
77. 1 अप्रैल, 2020 को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अटल भू-जल स्कीम में सहायता उपलब्ध करवाने वाली संस्था है –
(1) विश्व बैंक
(2) अन्तः अमेरिकी विकास बैंक
(3) एशियाई विकास बैंक
(4) पुनर्निमाण व विकास हेतु यूरोपीय बैंक
Click to show/hide
Ans. – ( 1 )
78. जनगणना – 2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कार्य सहभागिता दर, क्रमशः कितनी रही?
(1) 39.8% एवं 43.6%
(2) 43.6% एवं 41.8%
(3) 42.4% एवं 41.8%
(4) 39.8% एवं 36.4%
Click to show/hide
Ans. – ( 1 )
79. महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु इंदिरा महिला शक्ति निधि की शुरुआत हुई थी –
(1) 18 दिसम्बर, 2018
(2) 18 दिसम्बर, 2017
(3) 18 दिसम्बर, 2016
(4) 18 दिसम्बर, 2019
Click to show/hide
Ans. – ( 4 )
80. आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत नाजुक बीमारी स्वास्थ्य बीमा के स्थिति में प्रति परिवार प्रति वर्ष दी जाने वाली राशि है –
(1) 4.50 लाख ₹
(2) 4.00 लाख ₹
(3) 3 लाख ₹
(4) 3.50 लाख ₹
Click to show/hide
Ans. – ( 1 )
Read Also This