RPSC RAS Pre Exam Paper 27 October 2021 (Answer Key) | Page 8 of 8 | ExamSector
RPSC RAS Pre Exam Paper 27 October 2021 (Answer Key)

141. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस संविधान संशोधन अधिनियम को 18 अगस्त, 2021 को मंजूरी दी?
(1) 105वाँ
(2) 106वाँ
(3) 107वाँ
(4) 108वाँ

Click to show/hide

Ans. – ( 1 )

142. मार्च 2021 में, भारत ने निम्नांकित में से किस देश के साथ आपदा प्रबन्धन, सहनीयता और शमन के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये?
(1) नेपाल
(2) बांग्लादेश
(3) भूटान
(4) श्रीलंका

Click to show/hide

Ans. – ( 2 )

143. तियानवेन-1 है –
(1) चीन का चंद्रमा रोवर यान
(2) चीन का अन्तर महाद्वीपीय मिसाईल
(3) चीन का अंतरिक्ष स्टेशन
(4) चीन का अंतरिक्षयान

Click to show/hide

Ans. – ( 4 )

144. धोलावीरा (गुजरात) हाल ही में खबरों में क्यों था?
(1) टाइगर रिज़र्व घोषित हुआ
(2) राष्ट्रीय उद्यानों की सूची में शामिल किया गया
(3) यह स्थल आतंकी हमले का शिकार हुआ था
(4) हाल ही में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित किया गया

Click to show/hide

Ans. – ( 4 )

145. इटली ने किस देश को हराकर यूईएफए यूरो-2020 फाइनल जीता?
(1) डेनमार्क
(2) इंग्लैण्ड
(3) जर्मनी
(4) पुर्तगाल

Click to show/hide

Ans. – ( 2 )

146. “नाबी एमजी” है –
(1) जौ की एक किस्म
(2) गेहूँ की एक किस्म
(3) मक्का की एक किस्म
(4) बाजरा की एक किस्म

Click to show/hide

Ans. – ( 2 )

147. भारत की प्रथम कृषि आधारित “कुसुम” सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना को राजस्थान के किस गाँव में प्रारंभ किया गया?
(1) भालोजी
(2) चितलवाना
(3) चाणौद
(4) रानी

Click to show/hide

Ans. – ( 1 )

148. कॉलेज विद्यार्थियों को डिजीटल अकादमिक सामग्री की सहायता प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक ऐप को प्रारंभ किया है। इस ऐप का नाम क्या
(1) माई बुक लो ऐप
(2) माई कोचिंग लो ऐप
(3) माई इज्यूकेशन लो ऐप
(4) माई क्लास लो ऐप

Click to show/hide

Ans. – ( 1 )

Click To Show Answer/Hide
Answer – (1)
149. अन्तर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020 किसे प्रदान किया गया है ?
(1) सी.एन.आर. राव
(2) सत्यनारायण रेड्डी
(3) अमित शाह
(4) रमेश गांधी

Click to show/hide

Ans. – ( 1 )

150. सूची-I को सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I सूची-II
(A) भाविना पटेल
(i) तीरंदाजी
(B) निशाद कुमार
(ii) भाला फेंक
(C) हरविंदर सिंह
(iii) टेबल टेनिस
(D) देवेंद्र झाझरिया
(iv) ऊँची कूद
कूट –
(1) A-iii. B-iv, C-i, D-ii
(2) A-ii; B-iii, C-i, D-iv
(3) A-i, B-ii, C-iii, D-iv
(4) A-iv, B-ii,C-iii, D-i

Click to show/hide

Ans. – ( 1 )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *