51. किस वाक्य में ‘भाववाच्य नहीं है ?
(1) मुझसे सुबह जल्दी नहीं उठा जाता।
(2) वह प्रतिदिन स्कूल नहीं जाता है।
(3) छोटे बच्चों से सीढ़ियाँ नहीं चढ़ी जाती।
(4) कमजोरी के कारण लड़के से चला नहीं जाता।
Click to show/hide
52. इनमें वर्तनी की दृष्टिं से कौन सा शब्द शुद्ध नहीं है ?
(1) मत्स्य
(2) वापस
(3) सृष्टि
(4) दृष्टा
Click to show/hide
53. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है :
(1) बुद्धवार
(2) दम्पती
(3) द्वितिय
(4) व्यस्क
Click to show/hide
54. इनमें विलोम-शब्द-युग्म नहीं है :
(1) स्थावर-जंगम
(2) मूक-वाचाल
(3) व्यष्टि-समष्टि
(4) हार-परिहास
Click to show/hide
55. इनमें विलोम-शब्द-युग्म नहीं है :
(1) हर्ष-विषाद
(2) स्वकीय-परकीय
(3) वैतनिक-सवैतनिक
(4) जड़-चेतन
Click to show/hide
56. किस विकल्प में सभी शब्द अशुद्ध हैं ?
(1) भवनिष्ठ, ध्यातव्य
(2) भवन्निष्ठ, धातव्य
(3) धातव्य, भवनिष्ठ
(4) ध्यातव्य, भवन्निष्ठ
Click to show/hide
57. संयुक्त वाक्य का उदाहरण है –
(1) उन्होंने जो कुछ दिया, उसी से मुझे परम संतोष है।
(2) वह ऐसी बातें कहता है, जिनसे सबको बुरा लगता है।
(3) मैं आगे बढ़ गया और वह पीछे रह गया।
(4) वहाँ जो कुछ देखने योग्य था, मैंने सब देख लिया।
Click to show/hide
58. ‘मैंने लड़के को पुस्तक पढ़ाई ।’
उक्त वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का भेद है
(1) अकर्मक
(2) संयुक्त
(3) पूर्वकालिक
(4) द्विकर्मक
Click to show/hide
59. इनमें संयुक्त वाक्य कौन सा है ?
(1) वह आगे बढ़ गया, लेकिन परिवार पीछे रह गया।
(2) जब बरसात थमी, तब हम लोग बाहर निकले।
(3) मैंने सुना है कि आप अच्छे कवि हैं।
(4) लाखों लोग कोरोना से काल कवलित हो गए।
Click to show/hide
60. निम्नलिखित में सरल/साधारण वाक्य है :
(1) जहाँ अभी रेगिस्तान है, वहाँ किसी समय जंगल था।
(2) मेरा भाई यहाँ आएगा या मैं ही उसके पास जाऊँगा।
(3) जो जितना मांगता, उसको उतना दिया जाता।
(4) दिन का थका हुआ आदमी रात को खूब सोता है।
Click to show/hide
61. व्याकरण की दृष्टि से गलत कथन है
(1) संज्ञा की विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं।
(2) संज्ञा के स्थान परं प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।
(3) क्रिया के प्रमुख रूप से दो भेद माने गये हैं :
1. सकर्मक और 2. अकर्मक
(4) सर्वनाम और क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्द क्रिया-विशेषण कहलाते हैं।
Click to show/hide
62. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है :
(1) मेरी बात ध्यान के साथ सुनो।
(2) साहित्य और समाज का घनिष्ठ संबंध है ।
(3) एक लोटा पानी से भरा लाओ।
(4) वह सारी रातभर जागता रहा ।
Click to show/hide
63. कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(1) दाल में कुछ गिरा है।
(2) वह बुरे आदमी नहीं है।
(3) मैंने स्वयं को कितनी बार समझाया।
(4) मुझे उसका काम अच्छा लगता है।
Click to show/hide
64. व्याकरण की दृष्टि से कौन सा कथन सही नहीं
(1) सार्थक शब्द समूह को वाक्य कहते हैं।
(2) वाक्य के दो प्रमुख घटक माने गये हैं :
1. उद्देश्य और 2. विधेय
(3) किसी भी वाक्य में कर्ता और कर्म का होना आवश्यक होता है।
(4) किसी वाक्य में उद्देश्य के विषय में जो कुछ बताया जाता है, उसे विधेय कहते हैं ।
Click to show/hide
65. कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(1) यह बात जब मैं छोटा था, उस समय की है।
(2) बकरी को बारीक काटकर घास खिलाओ।
(3) वह पुस्तक जो आलमारी में रखी है, वह बहुत अच्छी है।
(4) मुझे शिक्षाप्रद कहानियों की पुस्तक चाहिए ।
Click to show/hide
66. कौन सा वाक्य शुद्ध नहीं है ?
(1) बेफालतू बात मत करो।
(2) देश के सभी लोग एकजुट हैं।
(3) हमें शुद्ध भाषा का प्रयोग करना चाहिए।
(4) कहानी सुनकर हमें बहुत आनंद आया ।
Click to show/hide
67. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है :
(1) तेरी बात सुनते-सुनते कान पक गए ।
(2) वे सब कालचक्र के पहिए के नीचे पिस गए।
(3) हमारे देश में अनेक रमणीक स्थल हैं।
(4) यही वे कारण हैं, जिनके कारण वह परेशान हैं।
Click to show/hide
68.’आदि-आदी’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है :
(1) आदिवासी-आरंभ
(2) आरंभ-अभ्यस्त
(3) आरंभ-आदिवासी
(4) अभ्यस्त-आरंभ
Click to show/hide
69. किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है ?
(1) वह पुत्रवत् प्रजा का पालन करता था।
(2) हरिश्चंद्र के समीप कोई सत्यवादी नहीं हुआ।
(3) आपकी सौभाग्यवती कन्या का विवाह कब होगा।
(4) अश्वमेध का घोड़ा पकड़ा गया।
Click to show/hide
70. निम्नलिखित में गलत कथन है :
(1) वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक या विस्मयसूचक चिह्न आने पर पूर्ण विराम नहीं लगाया जाता है।
(2) जिन वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्दों का अर्थ संबंधवाचक शब्दों जैसा होता है, उनके अंत में प्रश्नवाचक चिह्न लगाया जाता है।
(3) विषय विभाजन में क्रमसूचक अंकों या अक्षरों के साथ कोष्ठक का प्रयोग किया जाता है।
(4) अल्पविराम से अधिक और पूर्ण विराम से कम समय तक ठहरने के लिए अर्द्धविराम का प्रयोग किया जाता है।
Click to show/hide
71. “माँ ने बच्चों के झगड़े को …… पड़ोसियों में सिर फुटौवल करवा दी।’ उक्त वाक्य के रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरा होगा-
(1) पानी में आग लगाकर
(2) मीन-मेख निकालकर
(3) घाव पर नमक छिड़ककर
(4) तिल का ताड़ बनाकर
Click to show/hide
72. “सिर मुंड़ाते ही ओले पड़ना’ मुहावरे का उपयुक्त / भावार्थ है
(1) आगे होकर परेशानी मोल लेना।
(2) अचानक बड़ी विपदा का आ जाना ।
(3) कार्यारंभ होते ही विघ्न पड़ना ।
(4) उत्सव के माहौल का ग़म में बदल जाना।
Click to show/hide
73. ‘गागर में सागर भरना’ का भावार्थ है :
(1) असंभव कार्य करना ।
(2) समुद्र से छोटे बर्तन में पानी लाना ।
(3) बहुत कम शब्दों में महत्त्वपूर्ण बात कहना ।
(4) छोटे बर्तन में बहुत अधिक पानी भरना ।
Click to show/hide
74. ‘कमजोर द्वारा शक्ति प्रदर्शन करना / नष्ट होने के करीब पहुँचना’ भावार्थ से संबंधित लोकोक्ति/मुहावरा है
(1) अपने मुँह मियाँ मिठू बनना
(2) अधजल गगरी छलकत जाए
(3) चींटी के पर निकलना
(4) मेरी बिल्ली मुझसे ही म्याऊँ
Click to show/hide
75. “अत्यधिक परिश्रम से आरंभ किए व्यापार में बहुत कम लाभ होने पर, हताश उद्यमी ने कहा ।” उक्त वाक्य के रिक्त स्थान में प्रयुक्त लोकोक्ति
(1) ओखली में सिर दिया तो मूसलों से क्या
(2) खोदा पहाड़ निकली चुहिया
(3) बैठे से बेगार भली
(4) अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत
Click to show/hide