RPSC SI Paper 1 Exam 13 September 2021 Answer Key | Page 4 of 4 | ExamSector
RPSC SI Paper 1 Exam 13 September 2021 Answer Key

76. ‘एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा’ लोकोक्ति का उपयुक्त भावार्थ है
(1) गुणी व्यक्ति ही गुणवान को पहचानता है।
(2) चालाक का अधिक चालाक से सामना होना।
(3) सज्जन द्वारा कपट व्यवहार करना ।
(4) कुसंग से बुरे का अधिक बुरा हो जाना ।

Click to show/hide

Answer – 4

77. किस मुहावरे का भावार्थ सही नहीं है ?
(1) घड़ों पानी पड़ना = बहुत वर्षा होना
(2) सूरज पर थूकना = किसी निर्दोष पर , लांछन लगाना
(3) नाक भौं = अरुचि और सिकोड़ना अप्रसन्नता प्रकट करना
(4) थूककर चाटना = कहकर मुकर जाना

Click to show/hide

Answer – 1

78. ‘आग बबूला होना’ का भावार्थ है
(1) बबूल के पेड़ में आग लगना
(2) लू के बगूले उठना
(3) अत्यंत क्रोध करना
(4) भयंकर आग लगना

Click to show/hide

Answer – 3

79. अपने पैरों पर खड़े होना’ का भावार्थ है ।
(1) सावधानीपूर्वक चलना
(2) आत्मनिर्भर होना
(3) छोटे बच्चों का चलना सीखना
(4) बिना किसी छड़ी आदि के अपने आप आगे बढ़ना

Click to show/hide

Answer – 2

80. किस विकल्प में हिंदी पारिभाषिक शब्द का सही प्रयोग हुआ है ?
(1) Appeasement = तुष्टीकरण
(2) Judicious = विधिसम्मत
(3) Arbitrary = उचित
(4) Accountability = लेखा संबंधी

Click to show/hide

Answer -2

80. किस विकल्प में हिंदी पारिभाषिक शब्द का सही प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1). Assume = ग्रहण करना
(2) Apparent = प्रकट
(3) Attorney General = महाधिवक्ता
(4) Legal Protection = विधिक संरक्षण

Click to show/hide

Answer – 1

82. किस विकल्प में लोकोक्ति का भावार्थ असंगत है ?
(1) चोर की दाढ़ी में तिनका = अपराधी का निश्शंक होना
(2) नेकी कर दरिया में डाल = भला करके भूल जाना
(3) हाथ कंगन को आरसी क्या = प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं
(4) साँच को आँच नहीं = सच्चा व्यक्ति डरता नहीं

Click to show/hide

Answer – 1

83. Jurisdiction के लिए समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द होगा:
(1) कार्यक्षेत्र
(2) विशिष्ट क्षेत्र
(3) विशेषाधिकार
(4) क्षेत्राधिकार

Click to show/hide

Answer -4

84. Approach शब्द का असंगत पारिभाषिक शब्द है :
(1) पहुँच
(2) उपमार्ग
(3) दृष्टिकोण
(4) सिफ़ारिश

Click to show/hide

Answer – *

85. Authority शब्द का सुसंगत पारिभाषिक शब्द नहीं है :
(1) प्राधिकार
(2) अधिकारी विद्वान ।
(3) लेखकीय अधिकार
(4) प्राधिकरण

Click to show/hide

Answer – 4

86. किस विकल्प में सुसंगत पारिभाषिक शब्द नहीं है ?
(1) Transport = आयात-निर्यात
(2) Retrospective = भूतलक्षी
(3) Legible = सुवाच्य
(4) Act = अधिनियम

Click to show/hide

Answer – 3

87. किस विकल्प में गलत पारिभाषिक शब्द है ?
(1) Juvenile Court = किशोर न्यायालय
(2) Apprentice – = प्रशिक्षण
(3) Indemnity = क्षतिपूर्ति
(4) Reimbursement = प्रतिपूर्ति

Click to show/hide

Answer – 2

88. Gross Misconduct के लिए समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द होगा :
(1) सकल दुर्व्यवहार
(2) घोर कदाचार
(3) भारी अपचारिता
(4) घोर अशिष्टता

Click to show/hide

Answer – 1

89. किस शब्द की संधि सही नहीं है ?
(1) तत् + उपरांत = तदोपरांत
(2) षट् + आनन = षडानन
(3) वाक् + ईश = वागीश
(4) सत् + चरित्र = सच्चरित्र

Click to show/hide

Answer – 1

90. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द संधि रहित है ?
(1) अनुच्छेद
(2) परिणाम
(3) तल्लीन
(4) फलस्वरूप

Click to show/hide

Answer -4

91. किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है ?
(1) सच्छास्त्र = सत् + शास्त्र
(2) आद्योपांत = आदि + उपांत
(3) परिणत = परि + नत
(4) अनुष्ठान = अनु + स्थान

Click to show/hide

Answer – 2

92. इनमें से कौन सा संधि-शब्द सही नहीं है ?
(1) रवि + इन्द्र = रविन्द्र
(2) तथा + एव = तथैव
(3) निः + रोग = नीरोग
(4) मनः + ताप = मनस्ताप

Click to show/hide

Answer -1

93. इनमें से कौन सा संधि-शब्द गलत है ? .
(1) सत् + जन = सज्जन
(2) चित् + मय = चिन्मय
(3) सत् + गति = सद्गति
(4) सत् + मार्ग = सद्मार्ग

Click to show/hide

Answer – 4

94. निम्नलिखित में से किस शब्द की संधि सही है ?
(1) स्त्री + उचित = स्त्रीयोचित
(2) गति + अवरोध = गत्यावरोध
(3) शीत + ऋतु = शीतर्तु
(4) राम + ईश = रमेश

Click to show/hide

Answer – 3

93. किस विकल्प में कर्मधारय समास नहीं है ?
(1) नीलगाय
(2) देहलता
(3) आपबीती
(4) लघुकथा

Click to show/hide

Answer – 3

96. इनमें से किस विकल्प में तत्पुरुष समास है ?
(1) आमरण
(2) कामकाज
(3) मंदबुद्धि
(4) तुलसीकृत

Click to show/hide

Answer – 4

97. किस विकल्प में द्वंद्व समास नहीं है ?
(1) परमपिता
(2) मातापिता
(3) हानिलाभ
(4) चालचलन

Click to show/hide

Answer – 1

98. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द उपसर्ग रहित है ?
(1) आसन
(2) आकार
(3) आनंद
(4) आरोह

Click to show/hide

Answer – 4

99. किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए है ?
(1) आलंकारिक
(2) सुंदरता
(3) अधिकारी
(4) अधुनातन

Click to show/hide

Answer – 1

100. द्वंद्व समास का उदाहरण है ?
(1) प्रत्यक्ष
(2) शीतोष्ण
(3) मनचाहा
(4) गौशाला

Click to show/hide

Answer – 2

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *