RRB NTPC 1st STAGE (CBT) Exam Paper In Hindi
41. निम्नलिखित मस्जिदों में से किसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहाँ द्वारा। किया गया था?
(A) जामा मस्जिद, दिल्ली
(B) बादशाही मस्जिद, लाहौर
(C) कावुली बाग मस्जिद, हरियाणा
(D) किला-ए-कुहना मस्जिद, दिल्ली
Click to show/hide
Answer = A
42. बैडमिंटन के खेल में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक हार्ड-हिट ओवरहेड शॉट है, जिसमें शटल को प्रतियांगों के पाले में तेजी से नीचे की ओर हिट किया जाता है?
(A)स्मैश
(B) वुड शॉट
(C) हेयरपिन शॉट
(D) डाइव
Click to show/hide
Answer = A
43. 2019 रग्बी विश्व कप की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(A) न्यूजीलैण्ड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैण्ड
(D) जापान
Click to show/hide
Answer = D
44. 13, 19, 21 और 22 का लघुत्तम समापवयं (LCM) ज्ञात करें।
(A)114114
(B)124124
(C)141114
(D)142214
Click to show/hide
Answer = A
45. निम्नलिखित अव्यवस्थित वाक्यों में से एक सार्थक वाक्य बनाने के लिए उसे व्यवस्थित करें:
P: all people through its impact on
Q :the growth in human population
R: the economy and environment
S: around the world has affected उचित क्रम क्या होना चाहिए?
(A)SRQP
(B)QSPR
(C)PQRS
(D)QRPS
Click to show/hide
Answer = B
46. यदि A = 1 और EAT = 26, तो SEAT =
(A)45.
(B)44
(C)46:
(D)47
Click to show/hide
Answer = A
47. 90 मेज की क्रय मूल्य 60 मेजों के विक्रय मूल्य के बराबर है। लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए?
(A)33.33%
(B)40%
(C)50%
(D)60%
Click to show/hide
Answer = C
48. 2013 में प्रक्षेपित किया गया भारत का पहला विशेष रक्षा उपग्रह निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A)GSAT-7
(B)GSAT-6
(C) INSAT-4B
(D) KALPANA-1
Click to show/hide
Answer = A
49. नीचे दिये गए एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिये है। आपको इस कथन को सत्य मानना है, भले ही ये सामान्यतः ज्ञात तथ्यों के साथ मेल न खाता हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिये गए निष्कर्षों में से कौन-सा इस कथन से तर्कसंगत है।
कथन : उच्च जोखिम लेने पर उच्च प्रतिफल मिलता है।
निष्कर्ष: 1. कोई जोखिम नहीं, कोई लाभ नहीं।
2 . प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में जोखिम लेना चाहिए।
(A) कंवल निष्कर्ष | तर्कसंगत है।
(B) केवल निष्कर्ष || तर्कसंगत है।
(C) और ॥ दोनों तर्कसंगत है।
(D) न तो 1 न ही ॥ तर्कसंगत है।
Click to show/hide
Answer = D
50. यदि AABC तथा ADEF समरूप त्रिभुज है, जिसमें BC-4 मी., EF=7से.मी. है, और AABC का क्षेत्रफल 144 वर्ग से.मी। है, तो ADEF का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(A)252 वर्ग से.मी.
(B)504 वर्ग से मी.
(C)441 वर्ग से.मी.
(D)324 वर्ग से.मी.
Click to show/hide
Answer = C
51. एक दो अंकों की संख्या अपने अंकों के योग की 4गुनी है। यदि संख्या में 27 जोड़े जाए तो यह अपने अंकों के योग की 7 गुना हो जाती है। यह दो अंकों की संख्या क्या है ?
(A)24
(B)12
(C)48
(D)36
Click to show/hide
Answer = D
52. यदि HEALTH = IDBKUG तो HOSPITAL =
(A)IQUQKRBK
(B) IMTNJRBJ
(C) IPTOJUBM
(D ) INTOJSBK
Click to show/hide
Answer = D
53. CRISPR का क्या अभिप्राय है?
(A) कैटगरिकली रेगुली इंटरस्पेस्ड शार्ट पैलिडोमिक रिजर्व
(B) कैटगरिकली रेगुली इटरस्पेस्ड शट पैलिडोमिक रिपीट्स
(C) क्लस्टर्ड रेगुली इंटरस्पेस्ड शार्ट पैलिडोमिक रिपीट्स
(D) कैटगरिकली रेगुली शार्ट पैलिडोमिक रिपीट्स
Click to show/hide
Answer = C
54. नीचे दिये गए एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिये है। आपकी इस कथन को सत्य मानना है, भले ही ये सामान्यतः ज्ञात तथ्यों के साथ मेल न खाता हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिये गए निष्कर्षों में से कौन-सा इस कथन से तर्कसंगत है।
कचन : भारत में जून-सितम्बर बरसात का मौसम हैं।
निष्कर्ष :1. भारत में हमेशा इन चार महीनों के दौरान बारिश होती हैं।
II. भारत में केवल बरसात के मौसम के दौरान बारिश होती हैं।
(A) केवल निष्कर्ष | तर्कसंगत है।
(B) केवल निष्कर्ष || तर्कसंगत है।
(C)I और II दोनों तर्कसंगत हैं।
(D)न तो न ही || तर्कसंगत हैं।
Click to show/hide
Answer = D
55. निम्नलिखित में से कौन-सा जल प्रदूषण का कारण नहीं है?
(A) समुद्री डपिंग
(B) घर का कचरा
(C) तट पर मछली पकड़ना
(D) तेल फैलना
Click to show/hide
Answer = C
56. किस प्राणी के जीनोम को नवम्बर में प्रकाशित किया गया था जो 10. वर्ष तक बिना भोजन-पानी के जीवित रह सकता है और माँस पिग्लेट. के रूप में भी जाना जाता हैं ?
(A) डेथस्टाकर स्कॉर्पियन (Deathstalker Scorpion)
(B) पहाड़ी बकरी (Mountain Goat)
(C)टार्डीग्रेड (Tardigrade).
(D) ब्लैक माम्बा (Black Mamba)
Click to show/hide
Answer = C
57. पशुओं की प्रजातियां ज्यादातर ………… के कारण लुप्तप्राय हो रही हैं।
(A) आवास विखंडन
(B) अम्ल वर्षा
(C) अत्यधिक शिकार
(D) पानी की कमी
Click to show/hide
Answer = A
58. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(A) रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंय उलटा होता है।
(B) रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब मूल छवि से दोगुना होता है। ..
(C) रेटिना पर बनने वाले प्रतिबिंब का आकार वस्तु के समान होता है।
(D) रेटिना पर निर्मित प्रतिबिंब उर्ध्व होता है।
Click to show/hide
Answer = A
59. आधुनिक प्रिंटर की गति को मापने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी इकाई का प्रयोग किया जाता है?
(A) अक्षर प्रति मिनट (cpm)
(B) पक्ति प्रति मिनट (Ipm)
(C) पृष्ठ प्रति मिनट (ppm)
(D)शब्द प्रति मिनट (wpm)
Click to show/hide
Answer = C
60. निम्नलिखित में से किस जर्मन वैज्ञानिक ने एक्स-किरणों की खोज की?
(A) विल्हेम रोएंटजेन (Wilhelm Roentgen)
(B) फिलिप लेनार्ड (Philipp Lenard)
(C) मैरी क्यूरी (Marie Curie).
(D) विलियम ऋषस (William Crookes)
Click to show/hide
Answer = A
Read Also This