RRB NTPC 1st STAGE (CBT) Exam Paper In Hindi
61. 12 मी. और 17 मी. लंबे खंचे जमीन पर सीधे खड़े है। उनके पैरों के बीच की दूरी 12 मी. है, तो उनके शीर्ष छोरों के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।
(A) 11 मी.
(B) 12 मी.
(C),13 मी.
(D)14 मी.
Click to show/hide
Answer = C
62. नीचे कुछ कथन उनके निष्कर्षों के साथ दिये गए है। आपको इन कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों के साथ मेल न खाते हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिये गए निष्कर्षों — में से कौन-सा इन कथनों से तर्कसंगत है।
कथन : A. कुछ लड़के लड़कियाँ हैं।
B. सभी लड़कियाँ गायक हैं।
निष्कर्षः 1. कुछ गायक लड़कियाँ हैं।
|| कुछ गायक लड़के हैं।
(A) केवल निष्कर्ष | तर्कसंगत है।
(B) केवल निष्कर्ष || तर्कसंगत है।
(C)I और || दोनों तर्कसंगत है।
(D)न तो 17 ही ॥ तर्कसंगत है।
Click to show/hide
Answer = C
63. एक 20 मीटर लंबी सीढ़ी एक खड़ी दीवार पर टिकी है। यह जमीन के साथ 60° डिग्री का कोण बनाती है। दीवार से सीदी के पैरों की 100 बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।
(A) 10 मी.
(B) 17.32 मी..
(C)34.64 मी.
(D)30 मी.
Click to show/hide
Answer = A
64. A और B साथ मिलकर एक काम को 40 दिनों में कर सकते हैं। उनकी काम करने की दर का अनुपात 8:5 हैं। A उसी काम को अकेला कितने दिनों में पूरा करेगा?
(A)65 दिन
(B)40 दिन .
(C)72 दिन
(D) 104 दिन
Click to show/hide
Answer = A
65. 72,74.75.76.75,74,73.75.73.71 और 77 का बहुलक Contagon ज्ञात कीजिए।
(A) 73
(B) 74
(C)75
(D) 72
Click to show/hide
Answer = C
66. रेडियम किस खनिज से प्राप्त किया जाता हैं?
(A) रूयइल (Rutile) EON
(B) हीमेटाइट (Haematite)
(C) चूना पत्थर (Limestone)
(D) पिचब्लेंड (Pitchblende)
Click to show/hide
Answer = D
67. 3.26×72 = ??
(A) 20.342
(B)23.472
(C)22.012
(DI21432
Click to show/hide
Answer = B
68. अनीता अर्जुन के मामा (maternal uncle) के पिता की इकलौती बेटी है। अनीता अर्जुन से कैसे संबंधित है?
(A) बहन
(B)मो
(C)चाची (Paternal Aunt)
(D) बेटी
Click to show/hide
Answer =B
69. यदि एक सर्किट का प्रतिरोध दोगुना किया जाता है, तो योल्टेज को समान रखने के लिए. सर्किट में प्रवाहित विद्युत धारा …
(A) आधी बढ़ जायेगी।
(B)आधी घट जाएंगी।
(C) स्थिर रहेगी।
(D) शून्य हो जायेगी।
Click to show/hide
Answer = B
70. एक निश्चित धनराशि का साधरण ब्याज की एक निश्चित दर से 6 वर्षों के लिए निवेश किया गया। यदि यह 3% अधिक दर पर निवेश की गई होती तो 900 रुपये अधिक प्राप्त होते हैं। मूलधन ज्ञात करें।
(A)3500 रुपये
(B)4000 रुपये
(C)4500 रुपये
(D) 5000 रुपये
Click to show/hide
Answer = D
71. निम्नलिखित में से किस उपग्रह को फरवरी 2015 में सूर्य से होने वाले अत्यधिक उत्सर्जन की निगरानी करने के लिए स्पेस एक्स (SpaceX) द्वारा प्रक्षेपित किया गया था, जो पॉवर ग्रिड, संचार प्रणालियों एवं पृथ्वी के नजदीकी उपग्रहों को प्रभावित कर सकता है?
(A) DSOLAR
(B) DSCOVR
(C) XPLR
(D) DLVR
Click to show/hide
Answer = B
72. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टेम सेल का एक प्रकार नहीं हैं?
(A) नाभि ज्जू (Umbilical)
(B) भूण (Fetal)
(C) भ्रूण-मूलीय (Embryonic)
(D) मेद (Fat)
Click to show/hide
Answer = D
73. मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉन्ड्रिया नहीं पाया जाता?
(A) लाल रक्त कोशिका
(B) यकृत कोशिका
(C) मांसपेशी कोशिका
(D)श्वेत रक्त कोशिका
Click to show/hide
Answer = A
74. 14 जुलाई 2015 को उड़ान भरने वाला नासा का (NASA’s) पहल अंतरिक्ष यान कौन-सा है जिसका उद्देश्य प्लो की यह प्रणाली प आधारित डेटा एकत्र करना है।
(A) नयू प्लेनेट्स
(B) न्यू होराइजंसा
(C) कैसिनी सॉल्सटिस
(D) यूरोपा
Click to show/hide
Answer = B
75. पहले जोड़े में दिये गए शब्दों के समान दिये गए विकल्पों में संबंधित जोड़े को चुनें। BIHAR : PATNA :: GUJARAT: …….
(A) GANDHINAGAR
(B) JAIPUR
(C) AHMEDABAD
(D) DAMAN
Click to show/hide
Answer = A
76.25,23,26,29,31,39 और 11 की माध्यिका ज्ञात कीजि
(A)25
(B)26
(C)29
(D)31
Click to show/hide
Answer = B
77. इस यमनी (Yemeni) पत्रकार और राजनेता को मानव अधिकारों के क्षेत्र में उसके योगदान के लिए 2011 में नोबेल शांति पुरस्कार से : सम्मानित किया गया। वह कौन है?
(A) लेमाह बोवी (Leymah Gbowee)
(B) तवाकुल करमान (Tawakkol Karman)
(C) एलेन सरलीफा (Ellen Sirleaf)
(D) शिरीन इबादी (Shirin Ebadi)
Click to show/hide
Answer = B
78. अर्धवार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज से 80,000 रुपयों के 2 वर्ष बाद 20% की वार्षिक दर से कितने रुपये हो जायेंगें?
(A)97,240 रुपये
(B) 117, 128 रुपये।
(C) 115,200 रुपये
(D) 120,000 रुपये।
Click to show/hide
Answer = B
79. भारतीय बाघों की घटती आबादी के संरक्षण के लिए शुरू की गई भारत की सर्वाधिक प्रसिद्ध वन्यजीव संरक्षण परियोजना, ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ कौन से साल शुरू किया गया था?
(A)1975
(B) 1973
(C)1978
(D)1982
Click to show/hide
Answer = B
80. 8 के प्रथम 20 गुणकों का औसत ज्ञात कीजिए।
(A)78
(B)80
(C)84
(D) 82
Click to show/hide
Answer = C
Read Also This