RRB NTPC 1st STAGE (CBT) Exam Paper In Hindi
81. Pपहले एक घंटे में 50 कि.मी./घंटा की गति से चलता है और अगले दो घंटो में 70 कि.मी./घंटा की गति से चलता है। Pकी औसत गति कितनी हैं?
(A)60 कि.मी./घंटा
(B)63.33 कि.मी./घंटा
(C)59.33 कि.मी./घंटा
(D)62 कि.मी./घंटा
Click to show/hide
Answer = B
82. यदि x 393, 11 से विभाजित होता है, तो सबसे छोटी प्राकृतिक संख्या ४ का मान ज्ञात कीजिए।
(A)5
(B)6…
(C)7 –
(DJ8
Click to show/hide
Answer = D
83. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से किसमें केसर की खेती की जाती है?
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असमती
(D) सिक्किम
Click to show/hide
Answer = A
84. वैज्ञानिक नाम ‘होमो सेपियस’ (Home Sapiens) का अर्थ क्या है?
(A) सीधा आदमी
(B) लम्बा आदमी
(C) बुद्धिमान आदमी
(D) कामकाजी आदमी
Click to show/hide
Answer = C
85. 2016 में, दुनिया की सर्वप्रथम तेजी से असर करनेवाला रैबीज-रोधी 1180 दवा का लांच …….. में किया गया था।
(A) भारत
(B) इंग्लैण्ड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) जर्मनी
Click to show/hide
Answer = A
86. भारत के प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किये जाने के लिए एक व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(A)25 वर्ष, यदि वह राज्यसभा का सदस्य है। !
(B)25 वर्ष यदि वह लोकसभा का सदस्य है।
(C)30 वर्ष यदि वह राज्यसभा का सदस्य है।
(D) 30 वर्ष यदि वह लोकसभा का सदस्य है।
Click to show/hide
Answer = B
87. मूलतत्वों की आवर्त सारणी बनाने वाले पहले वैज्ञानिक कौन थे?
(A) हेनरी मोसले (HenryMoseley)”
(B) रॉबर्ट बॉयल (Robert Boyle)
(C) मेंडलीफ (DmitriMendeleev)
(D) जॉन न्यूलैंड्स (John Newlands)
Click to show/hide
Answer = C
88. निम्नलिखित में से किस देश को 2011 में स्वतंत्रता प्राप्त हुई?
(A) इरिट्रिया (Eritrea). –
(B) दक्षिण सूडान (South Sudan) :
(C)स्लोवाकिया (Slovakia)
(D) ब्रुनेई (Brunei).
Click to show/hide
Answer = B
89. एक दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 13 हैं। यदि उन अंकों को आपस में बदल दिया जाता है, तो संख्या 27 से घटती हैं। बदली हुई संख्या ज्ञात कीजिए।
(A)85
(B)76
C )67
D)58
Click to show/hide
Answer = D
90. पहले जोड़े में दिये गए शब्दों के समान दिये गए विकल्पों में से संबंधित जोड़े को चुनें। UAE : DIRHAM :: KOREA: …………
(A) LIRA
(B) KYAT
(C) WON
(D) TAKA
Click to show/hide
Answer = C
91. यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’है,-‘का अर्थ ”है’x’का अर्थ’+’है, और ‘+’ का अर्थ :-‘ है, तो अभिव्यक्ति के मूल्य की गणना करें: 15+7×12+7
(A)110
(B) 107
(C) 104
(D) 100
Click to show/hide
Answer = A
92. जलियांवाला बाग हत्याकांड का आदेश किसने दिया था?
(A) कर्नल रेजिनाल्ड डायर (Colonel Reginald Dyer)
(B) माइकल ओ’ डायर (Michael ODwyer)
(C) एच. एच. आस्कुइथ (H. H. Asquith)
(D) विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill)
Click to show/hide
Answer = A
93. एक व्यक्ति अपने पुत्र से 26 वर्ष बड़ा हैं। 3 वर्ष बाद उसकी आयु अपने पुत्र की आयु की 3 गुनी हो जाएगी। पिता की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(A) 10 वर्ष
(B)36 वर्ष
(C)32 वर्ष
(D)40 वर्ष
Click to show/hide
Answer = B
94. एक दुकानदार ने एक वस्तु का अंकित मूल्य 160 रुपये रख दिया। -यदि 10% की छूट देने के बाद भी उसे क्रय मूल्य पर 20% का लाभ मिलता हो, तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(A)140 रुपये
(B) 120 रुपये
(C) 150 रुपये
(D) 132 रुपये
Click to show/hide
Answer = B
95. नीचे दिये गए एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिये है। आपको इस कथन को सत्य मानना है, भले ही ये सामान्यतः ज्ञात तथ्यों के साथ। मेल न खाता हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिये गए निष्कर्षों में से कौन-सा इस कथन से तर्कसंगत है। कथन : रंजीत की अपने सहयोगियों के सामने अपने पर्यवेक्षक द्वारा अपमानित किया गया था।
निष्कर्ष :1. पर्यवेक्षक रंजीत को पसंद नहीं करता है।
II. रंजीत अपने सहयोगियों के बीच लोकप्रिय हैं।
(A)केवल निष्कर्ष | तर्कसंगत है।
(B) केवल निष्कर्ष || तर्कसंगत है।
CI और II दोनों तर्कसंगत है।
(D) न तो I न ही || सर्तसंगत है।
Click to show/hide
Answer = D
96. जीवों और पर्यावरण के बीच की अन्योन्यक्रिया के वैज्ञानिक विश्लेषण और अध्ययन को क्या कहा जाता है? FA) पारिस्थितिकी (Ecology)
(B) सूक्ष्मजीव-विज्ञान (Microbiology)
(C) कीटविज्ञान (Entomology)
(D) alanin (Omnithology)
Click to show/hide
Answer = A
97. कितने लोग रस और चाय पीते है लेकिन कॉफी नहीं?
(A)23
(B)36
C )15
(DI24
Click to show/hide
Answer = B
98. कितने लोग कॉफी पीते हैं?
(A)141
(C) 127:11.
(D) 145
(A) 30
Click to show/hide
Answer = B
99. कितने लोग चाय और कॉफी पीते है लेकिन रस नहीं?
(A)38.
(B)430- 4
(C)23
(D)45
Click to show/hide
Answer = D
100. बाह्य अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला प्रथम मानव कौन था?
(A) नील आर्मस्ट्रांग के
(B) यूरी गागरिन
C)वज एल्ड्रिन
(D) जॉन ग्लेन
Click to show/hide
Answer = B
Read Also This