Important Geography questions-answers in Hindi
Q1. निम्नलिखित में से किसे ‘प्रकृति का सुरक्षा वाल्व’ कहा जाता है ?
A.भूकम्प
B.ओजोन गैस
C.ज्वालामुखी
D.नदियाँ
Click to show/hide
Q2. ज्वाल्मुखियों के बारे में निम्न में से कौन – सा कथन सत्य है ?
A.यह पृथ्वी की क्रस्ट की एक नली होती है जिसके माध्यम से भू-गर्भ की पिघली चट्टानें (Magma) तथा अन्य पदार्थ बाहर आते हैं |
B.अक्सर इनकी नली के चारों ओर गोल कीपाकार पहाड़ी अथवा पर्वतीय भाग का विस्तार हो जाता है |
C.ज्वालामुखी जाग्रत, प्रसुप्त या शांत था मृत तीन प्रमुख प्रकारों में वर्गीकृत किये जाते हैं |
D.उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
Q3. निम्नलिखित में से कौन – सा ज्वालामुखी के उन तीन वर्गों में शामिल नहीं है जो उनके उद्भव की आवृत्ति के आधार पर वर्गीकृत किये गये हैं ?
A.जाग्रत ज्वालामुखी
B.प्रसुप्त ज्वालामुखी
C.म्रत ज्वालामुखी
D.यौगिक ज्वालामुखी
Click to show/hide
Q4. किस ज्वालामुखी में अक्सर उद्गार होती रहती है ?
A.जाग्रत ज्वालामुखी
B.प्रसुप्त ज्वालामुखी
C.म्रत ज्वालामुखी
D.शांत ज्वालामुखी
Click to show/hide
Q5. किस ज्वालामुखी में एतिहासिक काल से उदगार नहीं हुए है ?
A.जाग्रत ज्वालामुखी
B.प्रसुप्त ज्वालामुखी
C.शांत ज्वालामुखी
D.मृत ज्वालामुखी
Click to show/hide
Q6. लम्बे समय तक शांत रहने के पश्चात विस्फोट होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है ?
A.मृत ज्वालामुखी
B.सुसुप्त ज्वालामुखी
C.सक्रिय ज्वालामुखी
D.निष्क्रिय जवालामुखी
Click to show/hide
Q7. पृथ्वी की पपड़ी (Earth’s Crust) की ठोस चट्टानों के नीचे जो पिघला हुआ पदार्थ होता है, जो कभी-कभी ज्वालामुखी के उदगार के साथ धरती के ऊपरी तल पर आ जाता है, उसे क्या कहते हैं ?
A.मैग्मा
B.मैक्युस
C.मार्श
D.मेसेटा
Click to show/hide
Q8. पेले अश्रु’ (Pale’s Tear) की उत्पत्ति कब होती है ?
A.भूकम्प के समय
B.प्लेट विवर्तनिकी से
C.ज्वालामुखी उद्गार के समय
D.पर्वत निर्माण के समय
Click to show/hide
Q9. ज्वालामुखी में जल वाष्प के अलावा मुख्य गैसे होती हैं –
A.नाइट्रोजन, ऑक्सीजन
B.हाइड्रोजन, ऑक्सीजन
C.कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
D.सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन
Click to show/hide
Q10. ज्वालामुखी उदगार के फलस्वरूप प्राप्त लावा एवं धरातलीय चट्टानों के टुकड़े को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है ?
A.पायरोक्लास्ट
B.ब्रेसिया
C.लैपिली
D.स्कोरिया
Click to show/hide