Q1. पृथ्वी के वायुमंडल का कितना प्रतिशत भाग 29 km की ऊंचाई तक पाया जाता है ?
A.29%’
B.57%’
C.76%’
D.97%’
Click to show/hide
Q2. निम्नलिखित में से कौन -सा कथन असत्य है ?
A.वायुमंडल की ऊपरी सीमा लगभग 10000 km की ऊंचाई तक है |
B.वायुमंडल का 50%’ भाग 5.6 km की ऊंचाई तक सिमित है |
C.ऊंचाई में वृद्धि के साथ साथ जलवाष्प की मात्रा में वृद्धि होती है |
D.वायुमंडल के निचले स्तर में भारी गैस एवं ऊपरी स्तर में हल्की गैसों की प्रधानता है |
Click to show/hide
Q3. वायुमंडल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है –
A.नाइट्रोजन
B.ऑक्सीजन
C.कार्बनडाइऑक्साइड
D.जलवाष्प
Click to show/hide
Q4. वायुमंडल में सर्वाधिक कौन – सी गैस मिलती है ?
A.ऑक्सीजन
B.हाइड्रोजन
C.नाइट्रोजन
D.कार्बन डाइऑक्साइड
Click to show/hide
Q5. वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान अक्रिय गैस कौन – सी है ?
A.ऑर्गन
B.क्रिप्टोन
C.हीलियम
D.नियोन
Click to show/hide
Q6. वायुमंडल मुख्यत: गर्म होता है –
A.सूर्य की सीधी किरणों से
B.पृथ्वी से विकिरण द्वारा
C.पृथ्वी के अंदर की ऊष्मा से
D.पृथ्वी की गति के घर्षण से
Click to show/hide
Q7. निम्न में से कौन – सा युग्म वायुमंडल की गैसों की बढती मात्रा को दर्शाता है ?
A.ओजोन, कार्बन, डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन
B.नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऔक्सैद, ओजोन
C.कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन
D.आर्गन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड
Click to show/hide
Q8. निम्नलिखित में से कौन – सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है ?
A.क्लोरीन
B.CO2
C.ऑक्सीजन
D.हाइड्रोजन
Click to show/hide
Q9. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमंडल की कौन – सी गैस हमारी रक्षा करती है ?
A.ऑक्सीजन
B.नाइट्रोजन
C.ओजोन
D.आर्गन
Click to show/hide
Q10. पृथ्वी के वायुमंडल में पायी जाने वाली निम्नलिखित गैसों का सही अवरोही क्रम क्या होगा ?
1. नाइट्रोजन, 2. कार्बन डाइऑक्साइड, 3. ऑक्सीजन, 4. आर्गन, 5. नियोन
A.1, 3, 2, 4, 5
B.1, 3, 2, 5, 4
C.1, 3, 4, 2, 5
D.1, 2, 3, 5, 4
Click to show/hide