RRB NTPC Previous paper in hindi
21.- नीचे दी गई श्रृंखला में अगली संख्या का दोगुना क्या होगा? 1,2,5, 10, 17,26,37-.
(A) 100
(B)50
(C)49
(D)98
Click to show/hide
Answer = A
22.- Kऔर L एक काम को 20 दिनों में कर सकते है। यदि K अ इस काम को 60 दिनों में कर सकता है तो अकेला इस कितने दिनों में कर सकता है?
(A)35
(B) 30
( C) 40
(D)45
Click to show/hide
Answer = B
23.- विदेशों में रहने वाले भारतीयों के संबंध में असंगत विकल्प का चयन करें।
(A) ओसीआई OCI
(B) एफसीआई (FCI).
(C) NRI
(D) PIO
Click to show/hide
Answer = B
24. कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए हैं।
कथन : वायु प्रदूषण की निगरानी (MONITORING) के लिए दस कबूतर आसमान में छोड़े गए है जिनकी पीठ पर वायु प्रदूषण डिटेक्टर लगाए गए थे।
निष्कर्षः 1. कबूतर प्रदूषण का पता लगाने वाली वायु निगरानी (एयर पेट्रोल) के सदस्य थे। ..
II. कबूतर वायु प्रदूषण का पता किसी अन्य पक्षी की तुलना में ज्यादा अच्छी तरह से लगा सकते है। निर्णय कीजिए कि कौन-सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (हैं)।
(A) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष | अनुसरण करता है।
(C)I और ॥ दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) ना तो | ना ही II अनुसरण करता है।
Click to show/hide
Answer = A
25. टॉवर ऑफ विक्टरी, जयस्तंभ ………. ……… में स्थित है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C)ओडिशा
(D) बिहार
Click to show/hide
Answer = B
26. Policy : Implement:: ……………… : Execute
(A) Government
(B)Computer
(C) Code
(D) Flowchart
Click to show/hide
Answer = C
27. US नौसेना जहाज US……………. जो कि 1921 में गायब हो गया था का मलबा वर्ष 2015 में प्राप्त हुआ।
(A) अलेक्जेन्ड्रिया (Alexandiria)
(B) कोनेस्टोगा (Conestogets
(C) अवेंजर (Avenger) :
(D) ओलिम्पया (Olympialka
Click to show/hide
Answer = B
28. निम्नलिखित को पढ़ें और इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दें। पुष्पा 3 शर्ट खरीदता चाहती थी। उसे निम्नलिखित ऑफरों का पता चला
1. सुपर सेल: ₹749 प्रति शर्ट की कीमत पर 2 रा लें और अगली शर्ट पर 30% की छूट पाएं।
2. हॉट सेल: ₹799 प्रति शर्ट की कीमत पर शर्ट लें और अगली ” शर्ट पर 40% की छूट पाएं।
3. मेगा सेल: ₹ 1999 की 2 शर्ट लें और एक शर्ट मुफ्त पाएं।
4. बिग सेल: ₹999 प्रति शर्ट की कीमत पर 2 शर्ट लें और अगली शर्ट पर 90% की छूट पाएं।
मूल्य के संदर्भ में सबसे अच्छा ऑफर कौन-सा है जिसे पुष्पा को चुनना चाहिए?
(A)बिग सेल
(B) मेगा सैल
(C)सुपर सेल
(D) हॉट सेल
Click to show/hide
Answer = B
29. भारत ………………. के साथ अपनी सीमा की साझेदारी करता है।
(A) इंडोनेशिया
(B) मालदीव
(C) म्यांमार ”
(D) फिलिपीन्स
Click to show/hide
Answer = B
30. एच. एस. प्रणय भारतीय ……… खिलाड़ी हैं।
(A) बैडमिटन
(B) टेनिस
(C) कबड्डी
(D) फुटबॉल
Click to show/hide
Answer = A
31.- लेजर के प्रयोग से की जाने वाली 3-डी इमेजिंग प्रक्रिया … कहलाती है।
(A) होलोग्राफी (Holography)
(B) सोनोग्राफी (Sonography):
(C) रेडियोग्राफी (Radiography)
(D) कार्डियोग्राफी (Cardiography)
Click to show/hide
Answer = A
32. किस ग्रह को बौना ग्रह (dwarf planet) कहा जाता।
(A) प्लूटो (Pluto)
(B) सरस (Ceres)
(C) नेप्ट्यून (Neptune)
(D) परिस (EIST
Click to show/hide
Answer = A
33.- MS-Word में माउस को प्रयोग करते हुए टेक्स्ट पर तीन बार क्लिक करने से
(A) यह दस्तावेज को जूम आउट करता है।
(B) दस्तावेज को जूम इन करता है।
(C) टेक्स्ट की लाइन अथवा पैरा का चयन करता है.
(D) क्लिक किये गए शब्द का चयन करता है
Click to show/hide
Answer = C
34.- टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फडामंटल रिसर्च …. … में स्थित है।
(A) पुणे
B) मुबई
(C) चंगलुरू
(D) नई दिल्ली
Click to show/hide
Answer = B
35. p=-4 और 3-6 के लिए (p-2q)2 का मूल्याकंन कीजिए।
(A) 96
(B)64,
(C)144
(D)72
Click to show/hide
Answer = B
36. डियोडेनम (Duodenum)……………. का भाग है।
A) छोटी ऑत (Small intestine).
(B) बड़ी आंत (Large intestine)
(C) पित्ताशय (Gallbladder)
(D) अंडाशय (Ovary)
Click to show/hide
Answer = B
37. यदि NOTES को STONE कोडित किया जाता है तो STEAL का कोड क्या होगाः
(A) SLATE
(B) TEALS
(C) LETSA
(D) LATES
Click to show/hide
Answer = C
38. नीचे दी गई श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी?
2.53.5,5,7,9.5, …………..
(A) 11
(B) 11.5
(C)12.5
(D) 13
Click to show/hide
Answer = C
39. 13 से.मी. त्रिज्या वाले वृत्त की परिधि पर बने हुए वर्ग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(A) 169 वर्ग से. मी.
(B)338 वर्ग से.मी.
(C)507 वर्ग से.मी.
(D)676 वर्ग से.मी.
Click to show/hide
Answer = B
40. भारत में 26/11 आक्रमण के संबंध में यू.एस. प्राधिकारियों ने भारतीय जांचकर्ताओं को …………… के प्रत्यक्ष मुलाकात की अनुमति दी।
(A) डेविड जॉन्सन (David Johnson)
(B) डेविड हेड्ली (David Headley)
(C) अबू सलेम (Abu Salem)
(D) अजमल कसाव (Ajmal Kasab)
Click to show/hide
Answer = B
Read Also This