RRB NTPC Previous paper in hindi
41.- टॅकाई (soldering) के लिए ……….. का प्रयोग किया जाता है।
(A) एल्युमिनियम एवं निकेल की मिश्रित धातु
(B) सीसा एवं टिन की मिश्रित धातु
(C) जस्ता एवं सीसा की मिश्रित धातु
(D) जस्ता एवं तांबे की मिश्रित धातु
Click to show/hide
Answer = B
42.- निवेता, सरोजिनी की नातिन (granddaughter) है। मोती, एस्थर और यूनिस का नाना (grandfather) है। एस्थर, सरोजिनी एकमात्र पुत्री है। एस्थर, निवेता से किस प्रकार संबंधित हैं?
(A) बहन ANS
(B) पुत्री
(C) माँ
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Click to show/hide
Answer = D
43.- एक आयत जिसका विकर्ण 15 मीटर है और चौड़ाई 9 मीटर है, का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(A)42 वर्ग मी.
(B)144 वर्ग मी.
(C)108 वर्ग मी.
(D) 225 वर्ग मी.
Click to show/hide
Answer = C
44.- एक वस्तु 22% हानि पर ₹7,020 में बेची गयी। वस्तु का क्रय मूल्य क्या था?
(A)₹ 8500
(B)₹9,000
(C)₹9,500
(D)₹10,000
Click to show/hide
Answer = B
45.- नीचे एक अभिकथन और एक कारण दिया गया है। ‘अभिकथन: भ्रष्टाचार अपने आप पनपता है।। कारण क्योंकि देने वाला अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने के लिए कोमत अदा करने को तैयार करता है। सही विकल्प चुनें।
(A) अभिकथन और कारण दोनों सही है और कारण, अभिकथन की उचित व्याख्या है।
(B) अभिकथन और कारण दोनों सही हैं लेकिन कारण, अभिकथन की… उचित व्याख्या नहीं है। …।
(C) अभिकथन सत्य है लेकिन कारण गलत है।
(D) अभिकथन गलत है लेकिन कारण सत्य है।
Click to show/hide
Answer = A
46. फातिमा, गुल की एकमात्र पुत्री की पुत्री है। करीम, गुल के दामाद का पुत्र है। फातिमा, करीम से किस प्रकार संबंधित है?
(A) माँ
(B) बहन
(C) पुत्री ।
(D) (Grandmother)
Click to show/hide
Answer = B
47. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 10, 15,20 तथा 25 से विभाजित करने पर प्रत्येक मामले में शेष 3 बचता है।
(A)300 ..
(B) 303
(C)3067
(D) 309
Click to show/hide
Answer = B
48. पहनने योग उपकरणों (Wearable devices) में … शामिल नहीं है।
(A) पेब्बल यइम (Pebbel Time)
(B) गूगल ग्लास (Google glass)
(C) डिजिटल वॉच विध कैल्कुलेटर (Digital watch with calculator)
(D) एप्पल आईपैड मिनी (Apple Ipad mini)
Click to show/hide
Answer = D
49.- ₹10,000 की दो राशियों में से प्रत्येक राशि 2 वर्ष के लिए निवेश की गयी। (i).5% साधारण ब्याज की दर पर (ii) वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की समान दर पर। परिपक्वता मूल्य में अंतर क्या है?
(A)₹30
(B)₹25
(C)₹20
(D)₹40 हो
Click to show/hide
Answer = B
50 यदि गणितीय चिह्नों’-‘ और ‘+’ तथा ‘x’ और ‘+’को परस्पर बदल दिया जाए तो 27-1584×6 + 13 का मान क्या होगा?
(A) 43
(B)260
(C) -170
(D) 224
Click to show/hide
Answer = D
51. 033.33-0.03 + 333.333-3.33 =?
(A)366.633
(B)363.303
(C)366.663
(D)369.963
Click to show/hide
Answer = B
52. यदि 5x + y = 44 और y-6x=-11 है, तो.y=?
(A)5
(B) 17
(C)19
(D) 30
Click to show/hide
Answer = C
53. एक कक्षा में 42 लड़कों का औसत वजन 41 किलो है। 39 किलो के वजन वाला एक लड़का कक्षा में शामिल होता है। पहले से उपस्थित एक लड़के का वजन 43 किलो के स्थान पर 39 किलो गिना गया था। नया औसत क्या है?
(A)39.81
(B)40.74
(C) 41.16
(D)40.92
Click to show/hide
Answer = C
54.- यदि EAR = 235, TEAK-7238 है तो KARATE =?
(A)827535
(B)837352
(C)835872
(D)835372
Click to show/hide
Answer = D
55. Pएक काम को 12 दिनों में कर सकता है। उसी काम को 20 दिनों में कर सकता है। यदि वे दोनों मिलकर 5 दिन काम करते है, तो उसके बाद कितना काम बच जायेगा?
(A)1/4
(B) 1/2
(C)2/3
(D) ⅓
Click to show/hide
Answer = D
56. अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और उस एक को चुनें जो बाकियों से अलग हो।
A) ARC
(B) USB
(C) LACES
(D) LECCY
Click to show/hide
Answer = C
57.- 9,8, 3, 5, 1,9,8,2,9 की माध्यिका, बहुलक तथा माध्य “(median, mode and mean) ज्ञात कीजिए।
(A)9,9,6
(B)9,6, 9
(C)8,9,6
(D)8,5,6
Click to show/hide
Answer = C
58-Swinkey के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?
(A) यह एक एड ऑन एप्प (app add-on) है।
(B) यह एक इंटेलिजेंट कीबार्ड (intelligent keyboard) है।
(C) नॉर्मल एंड्रायड कीबोर्ड (normal android keyboard) के स्थान पर इसका प्रयोग किया जाता है।
(D) वह वॉइस टाइपिंग (voice typing) को सपोर्ट नहीं करता है।
Click to show/hide
Answer = D
59. निम्नलिखित अंश को पढ़ें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
देश T ने कहा कि हमारी कई बार दी गयी चेतावनियों के बावजूद, आतंकवादी आसानी से देश B में घुस जाते है। देश T ने इसके लिए देश B के अधिकारियों द्वारा जानकारियों के गलत इस्तेमाल और 3 कार्रवाई की धीमी गति को जिम्मेदार ठहराया। आंतकवादियों ने बड़े क पैमाने पर हमले शुरू किए जिसके परिणाम स्वरूप जान-माल का नुकसान हुआ। देश B की पुलिस को अधिकार मिलने के बाद उसने आतंकवादियों को पकड़ा और मार डाला। निम्न में से कौन-सा विकल्प उपर्यक्त कथन से सबसे अच्छी तरह से संबंधित है?
(A) देश T की उम्मीद के मकाबले देश B में जानकारियों का प्रसारण न धीमा था।
(B) देश B ऐसे आतंकवादियों से निपटने में असमर्थ था।
(C) आतंकवादियों ने परमाणु हमला कर दिया जिसे नियंत्रित न के जा सका।
(D) देश B को जान-माल के नुकसान की परवाह नहीं था।
Click to show/hide
Answer = A
60. धरती के प्राकृतिक उपग्रह कितने हैं?
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) एक
Click to show/hide
Answer = D
Read Also This