RRB NTPC Previous paper in hindi | Page 4 of 5 | ExamSector
RRB NTPC Previous paper in hindi

61. इस श्रृंखला में (?) के स्थान पर क्या आयेगा?
9,20,42,?.174
(A)820
(B)86
(C)90
(C)90

Click to show/hide

Answer = B

निर्देश (62-64): K,LM.NO और P बाएं से दाएं किसी भी क्रम में (in random order) एक पंक्ति में बैठे हैं। निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
1. OMके बाएं है।
2. Lबाएं छोर से दूसरा है और L तथा Kके बीच में दो व्यक्ति हैं।
3. PN की बाईं तरफ से दूसरे स्थान पर बैठा है और Mतथा 0 र के बीच में एक व्यक्ति है।
62. पक्ति के मध्य में कौन-सा युग्म है?
(A)P, K
(B) P,, L
(C) L,M
(D)M, P.

Click to show/hide

Answer =  D

63. निम्न में से किस युग्म के व्यक्ति पक्ति के अंतिम छोरों पर बैठे हैं?
(A)L,P
(B)O,N
(CK,L
(D)M,N

Click to show/hide

Answer =  B

64.- Pके स्थान के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A)L के बाएं दूसरा
(B)O के दाएं दूसरा
(C)L के दाएं दूसरा
(D) K के बाएं दूसरा

Click to show/hide

Answer =  C

65.. एक मूलधन का परिपक्वता मूल्य, वार्षिक चक्रवर्धित 25% प्रति वर्ष ब्याज की दर से 2 वर्ष में 15.625 हो जाता है, तो मूलधन ज्ञात कीजिए।
(A)₹ 10,500
(B)₹ 10,000
(C)₹9,500
(D)₹9,000

Click to show/hide

Answer = D

66.- सभी प्रकार की मिट्टी के गठन के …………. मूलभूत सामग्री (Parent material) है।
(A) रेत (Sand)
(B) पानी के बहाव से लायी हुई मिट्टी या रेत (Silt),
(C)चट्टान (Rock)
(D) तलछट (Sediments)

Click to show/hide

Answer = C 

निर्देश (67-69): निम्नलिखित सारणी एक बस्ती में फोन के उपयोग पर हुए, एक सर्वेक्षण को दर्शाती निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उतर दी ।

Age Basic Phone Smart phone no phone
4-12 300 500 100
13-19 550 1600 100
20-60 600 1000 300
60 above 250 300 600

67. फोन का प्रयोग करने वालों और ना करने वालों का अनुपात है?
A)11:34
(B)34:17
(C)51: 11
(D)34:27

Click to show/hide

Answer = C 

68.- कितने स्मार्टफोन प्रयोक्ता ऐसे हैं जिनकी आयु 16 वर्ष से ज्यादा है?
(A)2900
(B)4275
(C)4725
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Click to show/hide

Answer =  D

69. 20 या उससे अधिक आयु समूह की तुलना में 13-19 आयु समूह में स्मार्ट फोन का कितना अधिक प्रयोग होता है?
(A)600
(B) 300
(C)800
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Click to show/hide

Answer =  B

70.- दो उपकरण जिनका क्रय मूल्य क्रमशः₹15,000 तथा 20,000 है, उन पर क्रमश: 8% और 12% की छूट दी जाती है। कुल विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(A)₹30,200 A
(B)₹28,600
(C)₹31,400
(D) ₹31,800

Click to show/hide

Answer = C 

71. संसद के दो सत्रों के बीच का अधिकतम अंतराल .. . का हो सकता है।
(A)3 महीने
(B)6 महीन
(C)9 महीने
(D) 12 महीने

Click to show/hide

Answer =  B

72.- एक आदमी 8 मिनट में 2 कि.मी. दूरी तय करता है। उसकी गति कि. मी. प्रति घंटा में क्या है?
(A)13
(B) 14 .
(C) 1522
(D) 16

Click to show/hide

Answer =   C

73.-  एक वस्तु 25% लाभ पर ₹290 में बेची गयी। वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(A) ₹ 224
(B)₹228
(C)₹232
(D)₹236

Click to show/hide

Answer = C 

74.- यदि एक संख्या के तीन-चौथाई का दो बया पांच 36 है तो उस संख्या का दो-तिहाई ज्ञात कीजिए।
(A)36
(B)80
(C) 120
(D)90

Click to show/hide

Answer =  B

75. 36 और 63 का HCF ज्ञात कीजिए।
(A)3
(B)6

(C)9 .
(D) 12

Click to show/hide

Answer = C 

76.- सामान्यतः रक्त कैंसर के रूप में निम्नलिखित में से किसे वर्गीकृत नहीं किया जाता?
(A) कार्सिनोमा (Carcinoma)
(B) ल्यूकेमिया (Leukemia)
(C) मयिलोमा (Myeloma) .
(D) लिम्फोमा (Lymphoma)

Click to show/hide

Answer =  A

77. नागालैंड की राष्ट्रीय भाषा क्या है?
(A) अंग्रेजी
(B) डोगरी
(C) बोडो
(D) नागामीस

Click to show/hide

Answer = A 

78. कथन और उसके बाद कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए हैं।
कथन : 1. कुछ पक्षियों को कीड़े, कुछ को मधुक्खियां और कुछ को पराग (nectar) पसंद होता है।
2. सभी मधुमक्खियों को शहद और पराग (nectar) पसंद  होता है।
3. कुछ कीड़े लाल, कुछ काले और कुछ भूरे होते हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ मधुमक्खियों को पराग (neactar) खाने वाले पक्षी पसंद हो सकते हैं।
II. कुछ पक्षी होते हैं जिन्हें भूरे कीड़े पसंद हो। निर्णय कीजिए कि कौन-सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (हैं)
(A) केवल निष्कर्ष | अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष || अनुसरण करता है। उस
(C)1 और || दोनों अनुसरण करते हैं।
(D)ना तो I ना ही ॥ अनुसरण करता है।

Click to show/hide

Answer =  B

79.- भारत में कितने राज्य है ?

( A) 28

( B) 29

(C )30

(D )31

Click to show/hide

Answer =  B

80.- भारा प्रवाह को सुचालक के प्रतिरोध से संबद्ध करने वाले नियम को …….कहते हैं।
(A) केप्लर नियम (Kepler’s law)
(B) लैम्बर्ट नियम (Lambert’s Law) 2005
(C) शूल नियम (Joule’s Law)
(D) er foran (Lenz’s Law)

Click to show/hide

Answer = C 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *