81.- ध्वनि तरंगों (sound waves) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) ये 330-350 मी./सैकेंड के रफ्तार से यात्रा करती हैं।
(B) ये मेकैनिकल तरंगें है।
(C) इन्हें यात्रा करने के लिए किसी प्रकार के माध्यम की आवश्यकता नहीं होती।
(D) ये लंबी दूरी तक यात्रा नहीं कर सकती।
Click to show/hide
82.- स्मार्ट सिटी अभियान के तहत निम्नलिखित में से कौन-सी चीज स्मार्ट सिटी बनाने वाली चीजें नहीं दर्शाती?
(A)बिजली को सुनिश्चित आपूर्ति .
(B) सक्षम शहरी यातायात और सार्वजनिक परिवहन
(C) किफायती आवास (Affordable housing) विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए
(D) स्वास्थ्य एवं शिक्षा
Click to show/hide
83.- गुणनखंड कीजिए: (x2-13x-48)
(A) (x-4) (x + 12)
(B) (x +4) (x-12)
(C)(x-16) (x+3)
(D)(x + 16) (x-3)
Click to show/hide
84.- भारत छोड़ो आन्दोलन : 1942 :: नमक आन्दोलन : ?
(A)1935
(B) 1930
(C) 1920
D ) 1919
Click to show/hide
85. यदि 371F825, 11 से विभाजित है तो F का न्यूनतम मान है:
(A)7
(B)8.
(C)6
(D)5
Click to show/hide
86. “दो संख्याओं का अनुपात 4:5 है। यदि दोनों में से 5 घटाया जाता है तो नया अनुपात 3:4बन जाता है। बड़ी संख्या ज्ञात करें।
(A)30
(B)25
(C/20
(D) 15
Click to show/hide
87. संसद के वर्तमान सत्र के निष्कासन को ………….. कहते हैं।
(A) संकल्प (Resolution)
(B) कटौती प्रस्ताव (CutMotion)
(C) स्थगन (Adjournment)
(D) सत्रावसान (Prorogation)
Click to show/hide
88.- विंडोज कीबोर्ड (Windows keyboard) में चयनित कमांड के प्रयोग के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
(A) टैब (TabDU R
(B) एंटर (Enter)
(C) एंड (End):
(D) स्पेस बार (Space bar)
Click to show/hide
89 एक 28 से.मी. व्यास वाले अर्धवृत्त की परिधि ………… है।
(A)136 से.मी.
(B) 144 से.मी.
(C) 72 से.मी.,
(D)44 से.मी.
Click to show/hide
90. …. में लंजर तकनीक (LASER technologiकाय नहीं किया जाता।
(A) बारकोड रीडिंग (Barcode reading)
(B) कटिंग और डिलिंग (Cutting and drilling)
(C) माइक्रोवेव ओवन (Microwave oven)
(D) फिजियोथेरपी (Physiotherapy)
Click to show/hide
91. 2016ICC विश्व कप T20 के लिए 2015 विश्व T20 क्वालियर के जरिए कितनी टीमों ने योग्यता प्राप्त की थी?
(A) चार
(B) पांच
(C)छ:)
(D)सात
Click to show/hide
92. EXPERIMENT : TNEMIREPXE :: REGULATOR:?
(A) ORTALUGER X
(B) TALUGEROR
(C) ROTALLGER
(D) ROTAGULER
Click to show/hide
93. निम्न में से कौन-सा युग्म अन्य तीन युग्मों जैसा नहीं है?
(A) पूछना : उत्तर देना
(B) क्रूर : असभ्य
(C) डरा हुआ भयंकर
(D) सही : प्रामाणिक
Click to show/hide
94.- Menu:Restaurant :: Catalogue : …………
(A)Bus
(B)Library
(C)Zoo
(DISchool
Click to show/hide
95.- यदि howornever’ को ‘xen zabyog’, ‘never say that’ को. tula xen vak’ और ‘now say this’ को ‘ula zab tal’ कोडित किया जाता है तो ‘this or that’ = ?
(A) tal xen zab
(B)yog vak tal
(C) tal yog zab
(D) ula yog zab
Click to show/hide
96.- FTP का विस्तार क्या है?
(A) फॉर्वर्ड टाइम प्रोसेसिंग (Forward Time Processing)
(B) फाइल ट्रांस्फर प्रोग्राम (File Transfer Program)
(C) फाइल ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल (File Transport Protocol)
(D) फाइल ट्रांस्फर प्रोटोकॉल (File Transfer Protocol)
Click to show/hide
97. IUCN का अर्थ है:
(A) इंटेसिव केयर यूनिट फॉर नेफ्रोलोजी (Intensive Care Unit for ___Nephrology)
(B) इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजवेंशन ऑफ नेचर (International Union for Conservation of Nature)
(C) इंडियन यूनियन फॉर कंजवेंशन ऑफ नेचर (Indian Union for Conservation of Nature)
(D) इंडियन यूनिवर्सल कम्यूनिकेशन न्यूज (Indian Universal Communication News)
Click to show/hide
98. PQ का भाई है। UT का पिता है जो Sका भाई है। R.Qको माँ है जिसकी बहन S है। U.Rसे किस प्रकार संबधित है? –
(A) पिता…
(B) भाई
(C) पति
(D) बेटा
Click to show/hide
99. एक कार 6 घंटे में 240 कि.मी. की दूरी तय करती है। डेड् गुना पूरा उतने ही समय में तय करने के लिए कार की गति से कितनी पाख की जानी चाहिए?
(A)15 कि.मी./घंटा
(B)20 कि.मी./घय
(C)25 कि.मी./घंटा
(D)30 कि.मी./घंटा
Click to show/hide
100. यदि ‘board’ =39264.word=9486 और road= 6934 है तो अक्षर ‘W’ दर्शाता है।
(A)9
(B) 6
(C) 6
(D)4