RSCIT 19 January 2020 Exam Paper Answer Key
Exam Paper | RS-CIT (RKCL) |
Exam Author | Vardhman Mahaveer Open University , Kota |
Exam Date | 19 January 2020 |
Total Question | 35 |
Total Marks | 70 |
RS-CIT ( RKCL ) के सभी प्रश्न पेपर यहाँ पर answer key के साथ उपलब्ध है तथा यह पेपर 19 January 2020 का है। RS-CIT की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को क्वेश्चन पेपर की जरूरत अवश्य होती है
RS-CIT 20 -10 – 2019 Exam Paper Official Answer Key
RSCIT 19 January 2020 Exam Paper Important Question-Answer
प्रश्न 1- एक्सेल एक्स्प्रेशन=POWER(2,10) का परिणाम मूल्य क्या होगा ।
उत्तर – 1024 ।
प्रश्न 2- एक्सेल एक्स्प्रेशन=MONTH ( “4.4/1977”) का परिणाम मूल्य क्या होगा ।
उत्तर – 4 ।
प्रश्न 3- ड्रॉप कैप का इस्तेमाल करते हुए किसी अक्षर को अधिकतम कितनी पंक्तियों तक ड्रॅाप किया जा सकता है।
उत्तर – 10 ।
प्रश्न 4- जब एक पंक्ति टेक्स से भर जाती है तब स्वचालित रूप से अगली पंक्ति पर जाने को क्या कहा जाता है।
उत्तर – वर्ड रैप ।
प्रश्न 5- इंटर नेट किसका सबसे प्रसिद्ध उदाहरण है।
उत्तर – WAN का ।
प्रश्न 6- एम एस एक्सेल में 31 वें पंक्ति और 20 वीं स्तंभ के इंटरसेक्श्ान पर सेल का एड्रेस क्या होगा ।
उत्तर – T31 !
प्रश्न 7- विंडोज सिस्टम में फाइल और फोल्डर्स …………. स्ट्रक्चर में ऑर्गनाइज्ड होते है।
उत्तर – ट्री ।
प्रश्न 8- इन्टरनेट एक्स्प्लोरर में इनप्राइवेट ब्राउजिंग करने की शॅार्टकट की क्या होती है।
उत्तर – Ctrl + Shift + P !
प्रश्न 9- किसी सेल में दिए गये एक्सेल समीकरण = 10-10/2+8 का डिस्प्ले मान होगा ।
उत्तर – 13 ।
प्रश्न 10- कम्प्यूटर नेटवर्क के संबंध में VPN का पूर्ण नाम क्या है।
उत्तर – वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क ।
प्रश्न 11- कम्यूटर पर एक माइक को कार्य करने के लिए उसमें ………….. होना चाहिए ।
उत्तर – साउंड कार्ड !
प्रश्न 12- ऑपरेटिंग सिस्टम …………… में रहता है।
उत्तर – हार्ड डिस्कस में !
प्रश्न 13- …………. फंक्शन्स का एक स्टैन्डेर्ड सेट है जिसके माध्यम से एप्लीकेशन कर्नेल के साथ इंटरएक्ट. करते है।
उत्तर – सिस्टम की लाइब्रेरी !
प्रश्न 14- यदि आप Ctrl + F का उपयोग करते है तो आप क्या करने की कोशिश कर रहे है।
उत्तर – एक टेस्ट ढुढ़ने की !
प्रश्न 15- प्लॉटर एक ………….. डिवाइस है।
उत्तर – आटपुट !
प्रश्न 16- इंकजेट और लेजर प्रिंटर्स ……….. प्रिंटर्स के उदाहरण है।
उत्तर – नॉन – इम्पैरक्ट. !
प्रश्न 17- वेबसाइट्स को देखने के लिए प्रयोग किये जाने वाला प्रोग्राम …………. कहलाता है।
उत्तर – ब्राउजर !
प्रश्न 18- इंटरनेट से जुडे प्रत्येक कम्यूटर में ……… होना जरूरी है।
उत्तर – विशिष्ट आईपी एड्रेस !
प्रश्न 19- एक कम्यूटर के गैर भौतिक घटक को ………. के रूप में संदर्भित किया जाता है।
उत्तर – सॉफ्टवेयर !
प्रश्न 20- एक कम्यूरटर में गणना के कार्य के लिए ……………… जिम्मेदार है।
उत्तर – सीपीयू !
प्रश्न 21- वह उपकरण जो हेन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है।
उत्तर – पीडीए ।
प्रश्न 22- सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है।
उत्तर – प्रिंटेड आउटपुट ।
प्रश्न 23- सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते है।
उत्तर – इनस्टॉलेशन ।
प्रश्न 24- डीवीडी उदाहरण है।
उत्तर – ऑप्टिकल डिस्क का ।
प्रश्न 25- CD-RW का पूरा नाम है।
उत्तर – Compact Disc rewritable.
प्रश्न 26- कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है।
उत्तर – यू. पी. एस. ।
प्रश्न 27- मॉडयूलेटर – डी – मॉडयूलेटर का सामान्य नाम है।
उत्तर – मोडेम ।
प्रश्न 28- पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते है।
उत्तर – वार्म बूटिंग ।
प्रश्न 29- HTML डॉक्यूमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है।
उत्तर – टेक्स्ट एडीटर की ।
प्रश्न 30- एक्सेल स्प्रेडशीअ का एक्स्टेंशन है।
उत्तर – .xls !
प्रश्न 31- चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है।
उत्तर – आयरन ऑक्साइड ।
प्रश्न 32- कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है।
उत्तर – बिट में ।
प्रश्न 33- स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है।
उत्तर – बाइट ।
प्रश्न 34- एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है।
उत्तर – GUI ।
प्रश्न 35- एक बाइट का कलेक्शन है।
उत्तर – आठ बिट्स ।
इने भी जरूर पढ़े –
RS-CIT 11 Aug. 2013 Paper With Answer Key
RS-CIT ( RKCL ) 2 Feb. 2013 Paper With Answer Key
RS-CIT 2 JUNE 2013 Paper With Answer Key In Hindi