RSCIT Exam 16 July 2023 Answer Key
21. निम्नलिखित में से कौनसा एप्लिशन प्रोग्राम आमतौर पर पीडीएफ फाइलों को देखने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(A) डिवाइस ड्राइवर
(B) एडोब रीडर
(C) कोरटाना (Cortana)
(D) विंडोज डीफ्रैग्मेंटर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
22. नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए :
1. राज धारा P. राजस्थान क्लाउड
2. राज मेघ Q. राजस्थान GISS-DSS
3. राज ई वॉल्ट R. एण्ड-टू-एण्ड दस्तावेज़ प्रबंधन प्रणाली
(A) 1-P, 2-Q, 3-R
(B) 1-Q, 2-R, 3-P
(C) 1-R, 2-Q, 3-P
(D) 1-Q, 2-P, 3-R
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
23. सभी भारतीय निवासियों को उनके बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय डेटा के आधार पर 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या ____ से जारी की जाती है।
(A) यूआरएल
(B) आईपी पता
(C) आधार
(D) पेन (PAN)
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
24. एक हार्ड डिस्क को ट्रैक्स में विभाजित किया जाता है, जिन्हें आगे निम्न में उप-विभाजित किया जाता है :
(A) हैड
(B) वैक्टर
(C) सेक्टर्स
(D) क्लाउड
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
25. यदि किसी सेल में सामग्री बड़ी है और सेल में दिखाई नहीं दे रही है तो हम एमएस एक्सेल में कई लाइनों पर प्रदर्शित करके सेल के भीतर सभी सामग्री को दृश्यमान बनाने के लिए _______ का उपयोग करते हैं।
(A) मर्ज सेल
(B) इंसर्ट सेल
(C) फिट सेल ऑन वन पेज
(D) रैप टेक्स्ट
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
26. वाईफाई का फुल फॉर्म क्या है ?
(A) वायरलेस फिडेलिटी
(B) वायरलेस फैक्टरी
(C) वायर फायर
(D) वायरलेस वर्क्स फाइन
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
27. निम्नलिखित में से कौनसी एक प्रकार की श्रेणी है जहाँ ई-मेल द्वारा अनचाहे संदेश भेजे जाते हैं ?
(A) फ्लॉपी मेल
(B) स्पैम मेल
(C) रिसीव मेल
(D) ट्रेश मेल
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
28. एक प्रकाश-संवेदनशील उपकरण जो मुद्रित पाठ, चित्र या फोटो को डिजिटल बनाता है, उसे कहा जाता है
(A) जॉयस्टिक
(B) प्रिंटर
(C) स्कैनर
(D) माउस
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
29. डॉक्यूमेंट को सेव करने की प्रक्रिया को कहा जाता है
(A) किसी दस्तावेज़ को मेमोरी से स्टोरेज माध्यम में कॉपी करना
(B) किसी दस्तावेज़ की मौजूदा सामग्री में परिवर्तन करना
(C) किसी दस्तावेज़ का स्वरूप या समग्र रूप बदलना
(D) कीबोर्ड का उपयोग करके टेक्स्ट दर्ज करके दस्तावेज़ विकसित करना
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
30. एमएस एक्सेल फंक्शन = LEFT (“VMOU”, 2) का आउटपुट क्या है ?
(A) V
(B) M
(C) VM
(D) OU
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
31. मानव और मशीन में अंतर करने लिए इंटरनेट पर प्रयुक्त चुनौती प्रतिक्रिया प्रमाणीकरण को कहा जाता है
(A) ओ.टी.पी.
(B) कैप्चा
(C) क्यू. आर. कोड
(D) पासवर्ड
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
32. एमएस ऑफिस पॉवरप्वाइंट मैक्रो-सक्षम प्रस्तुति का फाइल एक्सटेंशन है :
(A) .ppt
(B) .pps
(C) .potm
(D) .pptm
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
33. निम्नलिखित में से कौनसा डिजिटल भुगतान का एक तरीका नहीं है ?
(A) आरटीजीएस
(B) आईएमपीएस
(C) एनईएफटी
(D) एमआईसीआर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
34. एमएस वर्ड में ‘गटर’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) ऑरियंटेशन
(B) पृष्ठ आकार
(C) मार्जिन
(D) समीकरण
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
35. एमएस – पॉवरप्वाइंट में हम स्लाइड शो को शुरूआत से ……….. कुंजी का उपयोग करके और वर्तमान स्लाइड से ……. कुंजी का उपयोग करके चला सकते हैं।
(A) F5, F7
(B) F6, F8
(C) F7, Shift + F7
(D) F5, Shift + F5
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Read Also This