RSCIT Exam 8 October 2023 Answer Key
21. Excel 2010 में, एक चयनित रेंज के लिए ऑटो- सम करने के लिए कौनसा कीबोर्ड शॉर्टकट प्रयुक्त होता है ?
(A) Ctrl + S
(B) Ctrl + U
(C) Alt + =
(D) Ctrl + A
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
22. कौनसा प्रिंटर डेटा या छवियों को काग़ज़ की सतह पर तेज़ गति से स्याही की छोटी बूँदें छिड़ककर प्रिंट करता है ?
(A) इंकजेट प्रिंटर
(B) लेज़र प्रिंटर
(C) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(D) ड्रम प्रिंटर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
23. Microsoft PowerPoint 2010 के एनीमेशन टैब में निम्नलिखित नियंत्रण समूह में है :
(A) प्रीव्यू
(B) एनीमेशन
(C) समय
(D) ये सभी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
24. कौनसा इनपुट डिवाइस नहीं है ?
(A) ट्रैक पॉइंट
(B) ट्रैक बॉल
(C) प्लॉटर
(D) जॉयस्टिक
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
25. कौनसा इनपुट / आउटपुट डिवाइस के रूप में उपयोग नहीं किया जाता ? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) फैक्स मशीन
(B) मल्टीफंगसन डिवाइसेस (MFD)
(C) मोडेम
(D) ये सभी यूज़ की जा सकती हैं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
26. कौनसा रीड ओनली मेमोरी (रोम) का प्रकार नहीं है ? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (PROM)
(B) इरेजेबल PROM
(C) फ़्लैश मेमोरी
(D) ये सभी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
27. सर्च इंजन की क्या भूमिका है ?
(A) वेब क्रॉलिंग
(B) सूचीकरण
(C) सर्चिंग
(D) ये सभी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
28. ई-मेल में BCC का पूरा नाम क्या है ?
(A) ब्लैक कार्बन कॉपी
(B) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(C) ब्लाइंड कॉपी कार्बन
(D) ब्लैक ई-मेल कॉपी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
29. रूपे (RuPay) क्या है ?
(A) एक प्रकार की मुद्रा
(B) क्रेडिट कार्ड का ब्रांड
(C) डेबिट कार्ड का ब्रांड
(D) एक डिजिटल वॉलेट
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
30. कौनसा मोबाइल / डिजिटल वॉलेट नहीं है ?
(A) फ्रीचार्ज
(B) मोबिक्विक
(C) एयरटेल मनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
31. कौनसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट नहीं है ?
(A) Flipkart.com
(B) Amazon.in
(C) BhimUPI.com
(D) Jabong.com
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
32. निम्नलिखित में से कौनसी सोशल नेटवर्किंग साइट नहीं है ?
(A) फेसबुक
(B) इंस्टाग्राम
(C) गूगल सर्च
(D) लिंक्डइन
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
33. राजस्थान संपर्क पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसी सेवाएँ प्राप्त की जा सकती हैं ?
(A) पारंपरिक राजस्थानी हस्तशिल्प के लिए ऑनलाइन खरीददारी करना
(B) राजस्थान में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करना
(C) सरकारी विभागों में शिकायतों और शिकायतों को पंजीकृत करना
(D) राजस्थान के भीतर यात्रा के लिए ट्रेन टिकट बुक करना
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
34. आधार नामांकन के दौरान निम्नलिखित में से कौनसा बॉयोमेट्रिक डेटा जमा किया जाता है ?
(A) आवाज पहचान
(B) रेटिना स्कैन
(C) डीएनए सैंपल
(D) चेहरे की पहचान
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
35. पैन कार्ड के लिए कहाँ आवेदन करना है ?
(A) NSDL वेबसाइट पर
(B) SSO वेबसाइट पर
(C) NPS वेबसाइट पर
(D) UIDAI वेबसाइट पर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
Read Also This