RSCIT Exam Paper 21 Jan 2024 Answer Key
RSCIT Exam Paper 21 January 2024 (Answer Key)
21. पॉवरपॉइंट 2010 स्लाइड में एक ऑब्जेक्ट पर कस्टम एनीमेशन कैसे लागू किया जा सकता है ?
(A) ऑब्जेक्ट पर राइट क्लिक कीजिए और कॉन्टेक्स्ट मेनू से ‘कस्टम एनीमेशन’ का चयन कीजिए।
(B) रिबन में एनीमेशन टैब पर जाइए और गैलरी से कोई पूर्वनिर्धारित एनीमेशन चुनिए।
(C) ऑब्जेक्ट को चुनिए, फिर एनीमेशन पैन खोलने के लिए Ctrl+A दबाइए।
(D) फॉर्मेट पेंटर का उपयोग करके एनीमेशन सेटिंग्स को दूसरे ऑब्जेक्ट से कॉपी कीजिए
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
22. भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लाँच किया गया है :
(A) Rupay
(B) Master
(C) Visa
(D) Mestro
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
23. एक्सेल 2010 में किस फंक्शन का उपयोग रेंज में सबसे अधिक मूल्य देने के लिए किया जाता है ?
(A) MAX ( )
(B) HIGH( )
(C) TOP ( )
(D) PEAK( )
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
24. राजस्थान में प्रमुख ई-गवर्नेस पहल कौनसी हैं ?
(A) राज मेघ
(B) राज नेट
(C) राज सेवा द्वार
(D) ये सभी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
25. ई मेल संप्रेषण में प्रयोग आने वाले ‘BCC” का विस्तारित रूप है :
(A) ब्लू कार्बन कॉपी
(B) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(C) ब्लैक कार्बन कॉपी
(D) बैक कार्बन कॉपी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
26. एक्सेल 2010 में ‘फॉर्मेट सेल्स’ डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है ?
(A) Ctrl+F
(B) Ctrl+Alt+F
(C) Ctrl+1
(D) Ctrl+Shift+F
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
27. एक्सेल 2010 में ‘VLOOKUP’ फंक्शन क्या काम करता है ?
(A) एक रेंज के पहले स्तम्भ में एक मूल्य की खोज करता है और उसी पंक्ति से दूसरे स्तम्भ में संबंधित मूल्य को लौटाता है।
(B) कक्षों की एक रेंज का योग करता है।
(C) एक रेंज में एक विशिष्ट स्थिति को पूरा करने वाली सेलों की संख्या गणना करता है।
(D) सेलों की एक रेंज में मूल्यों को गुणा करता है।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
28. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में, कौनसी रिबन टैब में टेक्स्ट को स्वरूपित करने, फॉन्ट बदलने और पैराग्राफ सेटिंग्स को समायोजित करने के आदेश होते हैं ?
(A) होम
(B) इन्सर्ट
(C) पेज लेआउट
(D) रेफरेंसेस
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
29. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में पेज ब्रेक कैसे डाला जा सकता है ?
(A) एंटर कुंजी को कई बार दबाइए।
(B) पेज लेआउट टैब पर जाइए और ‘ब्रेक्स’ पर क्लिक कीजिए, फिर ‘पेज’ चुनिए।
(C) Ctrl+P दबाइए।
(D) इंसर्ट टैब का उपयोग कीजिए और विकल्पों से ‘न्यू पेज’ का चयन कीजिए।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
30. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में ‘फाइंड और रिप्लेस’ सुविधा का उद्देश्य क्या है ?
(A) चयनित पाठ का फॉन्ट स्टाइल बदलना।
(B) दस्तावेज़ में विशिष्ट शब्दों या वाक्यों की खोज करना और उन्हें नए पाठ से बदलना।
(C) दस्तावेज़ में हाइपरलिंक डालना।
(D) पूरे दस्तावेज़ की पंक्ति (लाइन) स्पेसिंग समायोजित करना ।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
31. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में, आप कैसे एक संख्यांकित सूची बना सकते हैं ?
(A) प्रत्येक पंक्ति की शुरुआत में टैब कुंजी दबाकर ।
(B) होम टैब पर बुलेट्स बटन का उपयोग करके ।
(C) पाठ को चुनकर और लेआउट टैब से ‘लाइन नंबरिंग’ विकल्प का चयन करके ।
(D) होम टैब पर पैराग्राफ सेटिंग के तहत नंबरिंग बटन पर क्लिक करके ।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
32. एक वेब ब्राउज़र का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) ईमेल भेजना
(B) ऑनलाइन खेल खेलना
(C) इंटरनेट पर वेबसाइट ब्राउज़ करना
(D) दस्तावेज़ बनाना
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
33. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में, नए वर्कशीट डालने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी संयुक्त किया जाता है ?
(A) Ctrl+N
(B) Ctrl+W
(C) Ctrl+Shift+N
(D) Ctrl+Alt+W
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
34. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में नए ईमेल बनाने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
(A) Ctrl+N
(C) Ctrl+M
(B) Ctrl+E
(D) Ctrl+Shift+M
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
35. विंडोज़ में एक रिस्टोर पॉइंट का क्या उद्देश्य है ?
(A) व्यक्तिगत फाइलों का बैकअप बनाने के लिए
(B) सिस्टम को समस्याओं के मामले में पिछली स्थिति में पुनर्वापसी करने के लिए
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए
(D) नए सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग स्थापित करने के लिए
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
Read Also This