RSCIT Exam Paper 4 August 2024 (Answer Key) | ExamSector
RSCIT Exam Paper 4 August 2024 (Answer Key)
RSCIT Exam Paper 4 August 2024 (Answer Key)

राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) परीक्षा की उत्तर कुंजी की घोषणा करेगा। RKCL RSCIT 4 अगस्त उत्तर कुंजी तक पहुंचने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। RSCIT आधिकारिक उत्तर कुंजी सेट वाइज – A, B, C, D सीरीज वाइज पीडीएफ परीक्षा तिथि से 5-7 दिन बाद जारी किया जाएगा |

RSCIT Exam Paper 2024 (Answer Key)

  • Exam Name : RSCIT exam 2024
  • Exam Organiser : VMOU (Vardhman Mahaveer Open University)
  • Exam Date : 04/08/2024
  • Exam Time : 10 AM to 12 PM
  • Total Question : 35

RSCIT Exam Paper 4 August 2024 (Answer Key)

  1. निम्नलिखित में से कौनसा इंटरनेट ब्राउज़र का वैध उदाहरण नहीं है ?
    (A) गूगल क्रोम
    (B) मोज़िला फायरफॉक्स
    (C) माइक्रोसॉफ्ट एज
    (D) एडोबी एक्रोबैट
    उत्तर – D
  2. भारतीय रेलवे सेवाओं के संबंध में ‘पीएनआर’ नंबर क्या है ?
    (A) पैसेंजर नेम रिकॉर्ड
    (B) पर्सनल नेम रिजर्वेशन
    (C) पैसेंजर नेशनल रिजर्वेशन
    (D) पर्सनल नेशनल रिकॉर्ड
    उत्तर – A
  3. निम्नलिखित में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
    (A) एमएस – विंडोज़ एक्सपी
    (B) एमएस-विंडोज़ 7
    (C) एमएस – विंडोज़ 8
    (D) एमएस – विंडोज़ 9
    उत्तर – D
  4. स्प्रेडशीट में डेटा कैसे व्यवस्थित किया जाता है ?
    (A) रेखाएँ और रिक्त स्थान
    (B) लेयर और प्लेन
    (C) रो और कॉलम
    (D) ऊँचाई तथा चौड़ाई
    उत्तर – C
  5. डॉट मैट्रिक्स एक प्रकार है
    (A) टेप का
    (B) डिस्क का
    (C) प्रिंटर का
    (D) बस का
    उत्तर – C
  6. निम्नलिखित में से कौनसी व्यवस्था आरोही क्रम में सही ढंग से रखी गई है ?
    (I) केबी < एमबी < जीबी < टीबी
    (II) बाइट < एमबी < ईबी < पीबी
    (III) निबल < केबी < एमबी < पीबी
    निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
    (A) केवल (I)
    (B) केवल (II)
    (C) (I) और (II) दोनों
    (D) (I) और (III) दोनों
    उत्तर – A
  7. एमएस वर्ड में हाइपरलिंक के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा सत्य नहीं है ?
    (A) हाइपरलिंक का उपयोग केवल मौजूदा वेबपेज के लिए लिंक बनाने के लिए किया जा सकता है, न कि आपके कंप्यूटर पर किसी मौजूदा फ़ाइल के लिए।
    (B) इसे वर्ड डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट टैब का उपयोग करके बनाया जा सकता है।
    (C) किसी वर्ड डॉक्यूमेंट में हाइपरलिंक बनाने का शॉर्टकट कमांड Ctrl+K है।
    (D) ‘इस दस्तावेज़ में रखें’ विकल्प का उपयोग वर्तमान दस्तावेज़ में एक लिंक को संदर्भित करने के लिए किया जाता है।
    उत्तर – A
  8. यू. एस. बी. का तात्पर्य है :
    (A) एक भंडारण उपकरण
    (B) एक पोर्ट का प्रकार
    (C) एक प्रोसेसर
    (D) एक कीबोर्ड
    उत्तर – B
  9. एक वेबसाइट का संग्रह है :
    (A) ग्राफिक्स
    (B) एल्गोरिद्म
    (C) प्रोग्राम्स
    (D) वेब पेज
    उत्तर – D
  10. _ एक विशेष दृश्य और श्रव्य प्रभाव है जिसे पावरप्वॉइंट में टेक्स्ट या सामग्री पर लागू किया जा सकता है।
    (A) एनीमेशन
    (B) टेक्स्ट रैप
    (C) मेल मर्ज
    (D) प्रीव्यू
    उत्तर – A
  11. निम्नलिखित में से कौनसा एक ई-मेल सेवा प्रदाता नहीं है ?
    (A) हॉटमेल
    (B) बिंग
    (C) आउटलुक
    (D) जीमेल
    उत्तर – B
  12. आप अपने कार्यालय से बाहर जाते समय अपने कंप्यूटर से लॉग ऑफ क्यों कर देते हैं ?
    (A) कोई आपकी फाइलें, पासवर्ड आदि चुरा सकता है।
    (B) परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए लॉग ऑफ करना आवश्यक है।
    (C) बाहर जाने से पहले लॉग ऑफ करना अनिवार्य है।
    (D) वर्तमान दस्तावेज़ों को सहेजने के लिए लॉग ऑफ करना आवश्यक है।
    उत्तर – A
  13. __ शिकायत निवारण के पारदर्शी और जवाबदेह साधन प्रदान करके राज्य के निवासियों को सशक्त बनाने के लिए एक अभिनव ई-गवर्नेस परियोजना है।
    (A) राजस्थान संपर्क
    (B) राज मेघ
    (C) राज धारा
    (D) राज ईवॉल्ट
    उत्तर – A
  14. आधार के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
    (A) आधार कार्ड का नामांकन निःशुल्क है।
    (B) आधार सभी भारतीय निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है।
    (C) आधार कार्ड में अपडेट नहीं हो सकता है।
    (D) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार डेटा का रखरखाव करता है।
    उत्तर – C
  15. आपके फोन पर _ सेवा यह पता लगाने के लिए फायदेमंद है कि आप नक्शे और नेविगेशन पर कहाँ हैं ।
    (A) वाईफ़ाई
    (B) ब्लूटूथ
    (C) जी.पी.एस.
    (D) इन्फ्रारेड
    उत्तर – C
  16. फ़ाइलों को सीडी में कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है :
    (A) स्टोरिंग
    (B) कॉपीइंग
    (C) बर्निंग
    (D) पेस्टिंग
    उत्तर – C
  17. निम्नलिखित में से कौनसा कैश मेमोरी का नुकसान है ?
    (A) कैश मेमोरी मुख्य मेमोरी से तेज़ होती है
    (B) यह मुख्य मेमोरी की तुलना में कम एक्सेस समय लेता है
    (C) यह अस्थायी उपयोग के लिए डेटा संग्रहीत करता है
    (D) कैश मेमोरी की क्षमता सीमित होती है
    उत्तर – D
  18. एमएस वर्ड 2010 में से कौनसा एलाइनमेंट विकल्प पैराग्राफ की प्रत्येक पंक्ति को बाएँ और दाएँ हाशिये के बीच सरेखित करता है, और बाएँ और दाएँ दोनों किनारों पर सीधे किनारे बनाता है ?
    (A) सेण्टर
    (B) जस्टिफाई
    (C) लेफ्ट
    (D) राइट
    उत्तर – B
  19. एमएस वर्ड में ‘गटर’ किससे संबंधित है ?
    (A) ओरिएंटेशन
    (B) पेज साइज़
    (C) मार्जिन
    (D) इक्वेशन
    उत्तर – C
  20. कंप्यूटर का वह भाग जो उसके कार्यों का समन्वय करता है, कहलाता है :
    (A) रोम प्रोग्राम
    (B) सिस्टम बोर्ड
    (C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
    (D) कण्ट्रोल यूनिट
    उत्तर – D
  21. संक्षिप्त नाम जी.बी.पी.एस. का पूर्णरूप क्या है ?
    (A) गुड बिट्स पास्ट सिक्योर
    (B) ग्रेट बिट्स प्रीवियस सिक्योर
    (C) ग्लोबल बिट्स पब्लिक सिक्योर
    (D) गीगा बिट्स पर सेकंड
    उत्तर – D
  22. निम्नलिखित में से किसकी भंडारण क्षमता सबसे कम है ?
    (A) फ्लॉपी डिस्क
    (B) सीडी
    (C) डीवीडी
    (D) हार्ड डिस्क
    उत्तर – A
  23. एमएस – पावरप्वाइंट में हम स्लाइड शो को शुरुआत से …… कुंजी का उपयोग करके और वर्तमान स्लाइड से ……… कुंजी का उपयोग करके चला सकते हैं।
    (A) F5, F7
    (B) F6, F8
    (C) F7, Shift+F7
    (D) F5, Shift+F5
    उत्तर – D
  24. मान लीजिए कि आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एमएस – एक्सेल 2010 में एक वर्कशीट किसी भी पेज की चौड़ाई के हिसाब से एक पेज पर प्रिंट हो। आप किस सेटिंग का उपयोग करेंगे ?
    (A) फ़िट शीट ऑन वन पेज
    (B) फ़िट ऑल कॉलम ऑन वन पेज
    (C) फिंट ऑल रो ऑन वन पेज
    (D) नो स्केलिंग
    उत्तर – B
  25. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या होती है :
    (A) 11
    (B) 12
    (C) 13
    (D) 14
    उत्तर – B
  26. एमएस पावरप्वॉइंट में स्लाइडों को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए कौनसा दृश्य सबसे उपयुक्त है ?
    (A) स्लाइड सॉर्टर
    (B) नोट्स पेज
    (C) नॉर्मल
    (D) स्लाइड शो
    उत्तर – A
  27. Amazon.com प्रदान करता है :
    (A) व्यवसाय से व्यवसाय ई-कॉमर्स वातावरण
    (B) व्यवसाय से ग्राहक ई-कॉमर्स वातावरण
    (C) ग्राहक से ग्राहक ई-कॉमर्स वातावरण
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – B
  28. एमएस – एक्सेल 2010 के चार्ट में _ डेटा बिंदुओं का वास्तविक मूल्य होता है।
    (A) ग्रिडलाइन
    (B) लीजेंड
    (C) डेटा लेबल
    (D) यूआरएल
    उत्तर – C
  29. बारकोड रीडर इसका एक उदाहरण है :
    (A) प्रोसेसिंग डिवाइस
    (B) इनपुट डिवाइस
    (C) स्टोरेज डिवाइस
    (D) आउटपुट डिवाइस
    उत्तर – B
  30. विंडोज़ 10 में स्क्रीन के बैकग्राउंड को कहा जाता है :
    (A) एप्लीकेशन
    (B) डेस्कटॉप
    (C) विंडो
    (D) फ्रेम
    उत्तर – B
  31. किसी ज्ञात सॉफ्टवेयर बग की मरम्मत, जो आमतौर पर इंटरनेट पर बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होती है, कहलाती है :
    (A) वर्जन
    (B) पैच
    (C) ट्यूटोरियल
    (D) एफ.ए.क्यू.
    उत्तर – B
  32. निम्नलिखित को मिलाइए :
    I. एमएस वर्ड 2010 P. स्लाइड्स
    II. एमएस एक्सेल 2010 Q. शीट
    III. एमएस पावरप्वॉइंट 2010 R. दस्तावेज़
    निम्नलिखित में से सही मिलान चुनिए :
    (A) I-R, II-P, III-Q
    (B) I–P, II–R, III-Q
    (C) I–R, II–Q, III-P
    (D) I-P, II–Q, III-R
    उत्तर – C
  33. आप एमएस ऑफिस दस्तावेज़ को पीडीएफ फाइल स्वरूप में कैसे सहेज सकते हैं ?
    (A) फ़ाइल टैब में सेव एज़ विकल्प में ‘सेव एज़ : पीडीएफ चुनिए
    (B) वॉइस ओवर आईपी का उपयोग करके
    (C) ई-मेल लिखकर
    (D) प्रिंट प्रीव्यू का उपयोग करके
    उत्तर – A
  34. रीसायकल बिन का क्या कार्य है ?
    (A) अस्थायी फ़ाइल संग्रहीत करना
    (B) दूषित फ़ाइल संग्रहीत करना
    (C) हटाई गई फ़ाइल को संग्रहीत करना
    (D) दस्तावेज़ फ़ाइल संग्रहीत करना
    उत्तर – C
  35. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प इस क्रिया को निर्दिष्ट करता है : किसी वस्तु को गंतव्य तक ले जाते समय माउस बटन को दबाए रखना ?
    (A) हाईलाइट करना
    (B) ड्रॉपिंग
    (C) ड्रेगिंग
    (D) क्लिक करना
    उत्तर – C
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *