RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 1st Shift Answer Key
81 Which of the following river is not a tributary of the river Krishna?
(A) Musi
(B) Bhima
(C) Purna
(D) Koyana
निम्नांकित में से कौनसी नदी कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है ?
(A) मूसी
(B) भीमा
(C) पूर्णा
(D) कोयना
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
82 Which of the following awards has not been proposed to best performing enterprises in Rajasthan under the MSME Policy, 2022 ?
(A) Product quality improvement
(B) Women entrepreneur
(C) ST/SC entrepreneur
(D) Outstanding process/ product innovation
निम्न में से कौन-सा पुरस्कार राजस्थान में एम. एस. एम. ई. नीति, 2022 के अन्तर्गत सर्वोत्तम कार्य करने वाले उपक्रमों हेतु प्रस्तावित नहीं है ?
(A) उत्पाद गुणवत्ता सुधार
(B) महिला उद्यमी
(C) अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति के उद्यमी
(D) असाधारण प्रक्रिया / उत्पाद का नवाचार
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
83 First major irrigation project in India, in which sprinkler irrigation system has been made mandatory in entire command area –
(A) Bisalpur Project
(B) Narmada Canal Project
(C) Jakham Project
(D) Mahi Bajaj Sagar Project
भारत की पहली बड़ी सिंचाई परियोजना जिसके पूरे कमांड क्षेत्र में स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली अनिवार्य की गई है, वह है :
(A) बिसलपुर परियोजना
(B) नर्मदा नहर परियोजना
(C) जाखम परियोजना माही
(D) बजाज सागर परियोजना
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
84 Power of a lens is given by the following relation (where f is the focal length of lens) –
किसी लैंस की दक्षता निम्न संबंध से दी जाती है (जहाँ f लैंस की) फोकस दूरी है ) –
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { }
85 The first mid term elections were held in Rajasthan due to dissolution of:
(A) Third Assembly
(B) Fourth Assembly
(C) Sixth Assembly
(D) Seventh Assembly
कौन-सी विधान सभा भंग होने के कारण राजस्थान में प्रथम मध्यावधि चुनाव हुए?
(A) तीसरी विधान सभा
(B) चौथी विधान सभा
(C) छठी विधान सभा
(D) सातवीं विधान सभा
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
86 Famous ‘Chitrashala’ is situated in the Royal Palace of _____.
(A) Kota
(B) Jodhpur
(C) Bundi
(D) Amer
प्रसिद्ध ‘चित्रशाला’ _____ के शाही महल में स्थित है।
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) बूंदी
(D) आमेर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
87 Verdana is a type of :
(A) Font Art
(B) Font Style
(C) Font Size
(D) Font Alignment
वर्दाना ___ का प्रकार है।
(A) फॉन्ट कला
(B) फॉन्ट शैली
(C) फॉन्ट आकार
(D) फॉन्ट संरेखण
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
88 ‘Atal Bridge’ which was inaugurated by P.M. Narendra Modi on 27-8-2022 is built on which river?
(A) Chambal
(B) Narmada
(C) Sabarmati
(D) Brahmaputra
27-8-2022 को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया गया अटल पुल किस नदी पर बना है ?
(A) चम्बल
(B) नर्मदा
(C) साबरमती
(D) ब्रह्मपुत्र
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
89 What should come next term in the following number series?
निम्नलिखित संख्या श्रेणी में अगला पद क्या आना चाहिए ?
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
90 Which protocol is used for file transfer ?
(A) HTTPS
(B) FTP
(C) HTTP
(D) POP3
कौन सी प्रोटोकॉल का प्रयोग फाइल के आदान प्रदान में किया जाता है ?
(A) एच टी टी पी एस
(B) एफ टी पी
(C) एच टी टी पी
(D) पी ओ पी 3
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
91 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए ।
A B
1. अनुस्मारक (i) अनेक प्रेषितियों को भेजा जाने वाला पत्र
2. परिपत्र (ii) स्मरण पत्र ।
3. अधिसूचना (iii) राजकीय पत्राचार में समकक्ष या अधीनस्थ अधिकारियों या कर्मचारियों को साधारण संदेश देने के लिए लिखा जाने वाला पत्र ।
4. ज्ञापन (iv) राजपत्र में प्रकाशित सूचना ।
. 1 2 3 4
(A) (iv) (ii) (iii) (i)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (i) (ii) (iv) (iii)
(D) (iii) (iv) (ii) (i)
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
92 Anaemia preventing vitamins are –
(A) Vitamin A and Thiamine
(B) Thiamine and Riboflavin
(C) Riboflavin and Niacin
(D) Folic Acid and Vitamin B12
रक्ताल्पता की रोकथाम के लिये विटामिन हैं
(A) विटामिन ए और थाइमिन
(B) थाइमिन और राइबोफ्लेविन
(C) राइबोफ्लेविन और निआसिन
(D) फॉलिक एसिड और विटामिन बी 12
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
93 A liquid in a capillary tube rises to a greater height than water. The reason is –
(A) Surface tension of the liquid is higher than that of water.
(B) Liquid is more viscous than water.
(C) The temperature of the liquid is higher than that of water.
(D) The surface tension of the liquid is less than that of water.
एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल (द्रव) अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है। इसका कारण है
(A) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है।
(B) तरल, जल की अपेक्षा अधिक श्यान है।
(C) तरल का ताप जल की अपेक्षा अधिक है।
(D) तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा कम है।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
94 Eight cubes of side 2 cm each are joined to form a new cube, then the length of the so formed new cube is –
(A) 8 cm
(B) 2 cm
(C) 4 cm
(D) 6 cm
2 सेमी भुजा वाले आठ घनों को आपस में जोड़कर एक नया घन बनाया जाता है, तो इस प्रकार बने नये घन की लम्बाई है-
(A) 8 सेमी
(B) 2 सेमी
(C) 4 सेमी
(D) 6 सेमी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
95 Enlargement of thyroid gland is due to deficiency of ____.
(A) Biotin
(B) Vitamin A
(C) Iodine
(D) Iron
थाइरॉइड ग्रन्थि का विस्तार ____ की कमी के कारण होता है।
(A) बायोटिन
(B) विटामिन ए
(C) आयोडीन
(D) आयरन
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
96 निम्नलिखित में से किस शब्द में स्वर संधि है ?
(A) नमस्ते
(B) अन्वेषण
(C) संयोग
(D) सन्मति
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
97 Annie Ernaux awarded Nobel Prize for her contribution in which of the following fields?
(A) Physics
(B) Medicine
(C) Chemistry
(D) Literature
एनी एरनॉक्स को निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(A) भौतिकी
(B) मेडिसिन
(C) रसायन
(D) साहित्य
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
98 Saint Charandas belongs to which district of Rajasthan ?
(A) Alwar
(B) Jaipur
(C) Bhilwara
(D) Bundi
संत चरणदास राजस्थान के किस जिले से संबंधित हैं ?
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) बूंदी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
99 The sum of all the angles about a point is –
एक बिन्दु पर बनने वाले सभी कोणों का योग होता है
(A) 360°
(B) 0°
(C) 90°
(D) 180°
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
100 कौन से शब्द- समूह में सभी शब्द ‘किरण’ के पर्यायवाची हैं ?
(A) मरीचि, कर, वारि
(B) कर, सुगंध, सुवास
(C) कर, वात, अंबु
(D) रश्मि, अंशु, मरीचि
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Read Also This