RSMSSB Computor (संगणक) 3 March 2024 (Answer Key)
RSMSSB Computer Sanganak (संगणक) 3 March 2024 (Answer Key)

41. यदि x किसी वस्तु की माँग दर्शाता है और y उसी वस्तु की आपूर्ति दर्शाता है, तो x और y में
(A) ऋणात्मक सहसंबंध है।
(B) सहसंबंध नहीं है ।
(C) आकलन नहीं कर सकते।
(D) धनात्मक सहसंबंध है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

42. सांख्यिकीय आँकड़ों की कालक्रम व्यवस्था, उसके घटित समय के अनुसार क्या कहलाती है?
(A) समांतर श्रेणी
(B) काल श्रेणी
(C) समांतर गुणोत्तर श्रेणी
(D) गुणोत्तर श्रेणी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

43. यदि दो चरांकों x और y में संबंध 2x + 3y = 7 है और y की माध्यिका 2 है, तो x की माध्यिका क्या होगी-
(A) 1/2
(B) 3
(C) 1/3
(D) 2
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

44. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस स्थान पर तेजाजी की याद में मवेशी मेला लगाया जाता है?
(A) असुन्ध
(B) पर्वतसर
(C) जालौर
(D) तिलवाड़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

45. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) राणा प्रताप सागर परियोजना- राजस्थान और पंजाब
(B) व्यास परियोजना – राजस्थान, पंजाब और हरियाणा
(C) चुम्बुल परियोजना – राजस्थान और मध्य प्रदेश
(D) माही बजाज सागर परियोजना – गुजरात और राजस्थान
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

46. निम्नलिखित सारणी का अध्ययन करके दी गई सूचना के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए:
दिये गए 4 वर्षों के दौरान 4 क्लबों में जिम सदस्यों की संख्या :
RSMSSB Computer Sanganak (संगणक) 3 March 2024 (Answer Key)
ये मानते हुए कि एक व्यक्ति केवल एक की क्लब में पंजीकृत हो सकता है, बताइए कि वर्ष 2015 में कुल कितने लोगों ने किसी भी क्लब में पंजीकरण किया?
(A) 720
(B) 825
(C) 580
(D) 1450
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

47. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I
a. एकाधिकार बाजार के अंतर्गत सीमांत लागत वक्र का व्यवहार
b. किसी फर्म का औसत स्थिर लागत वक्र का व्यवहार
c. पूरक वस्तुओं के मामले में उदासीन वक्र का व्यवहार
d. पूर्णतः प्रतियोगी बाज़ार के अंतर्गत सीमांत लागत वक्र का व्यवहार
सूची-II
I. L आकार का वक्र
II. क्षैतिज सीधी रेखा (X-अक्ष के समानांतर)
III. आयताकार अतिपरवलय
IV. ऋणात्मक ढाल वाला वक्र
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-I, b-II, C-III, d-IV
(B) a- III, b-IV, C-II, d-I
(C) a-I, b-IV, c-II, d-III
(D) a- IV, b-III, c-I, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

48. आँकड़ों को सारणीबद्ध करते समय, वर्ग सीमाओं का चयन इस प्रकार करना चाहिए ताकि:
(A) अवलोकन संपूर्ण वर्गों में बिखरे हुए हों ।
(B) अवलोकन वर्गों के चरम बिन्दुओं पर केन्द्रित हों।
(C) किसी भी तरीके से चयन किया जा सकता है।
(D) अवलोकन वर्गों के मध्य बिन्दुओं पर केन्द्रित हों।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

49. सूचकांक के लिए, निम्न में से, कौनसा कथन सत्य नहीं है?
(A) उनका अपस्फीति के लिए प्रयोग नहीं किया जाता है।
(B) वे निर्णयों और नीतियों को निरूपित करने में सहायक होते हैं।
(C) वे रुपया-पैसा की क्रय शक्ति को मापते हैं।
(D) वे प्रवृत्तियों और उपनतियों का अध्ययन करने में सहायक होते हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

50. जीवन-मरण सांख्यिकी में मध्य वर्षीय जनसंख्या की गणना कब होती है?
(A) अगस्त 1
(B) जून 30
(C) जुलाई 30
(D) जुलाई 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

51. संसेरा जलदेवी माताजी का मन्दिर निम्नलिखित में से किस नगर में स्थित है?
(A) जालौर
(B) राजसमंद
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

52. निम्नलिखित में से, किस शहर में ‘इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र’ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) कोटा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

53. प्रवृत्ति के माप के लिए चलित ( गतिमान) माध्य विधि का प्रयोग किया जाता है यदि-
(A) प्रवृत्ति अरैखिक हो
(B) प्रवृत्ति वक्ररेखीय हो
(C) प्रवृत्ति किसी भी प्रकार की हो
(D) प्रवृत्ति रेखीय हो
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

54. जब इन्क्वायरी (पूछताछ ) का क्षेत्र छोटा हो, तो सटीकता, समय और लागत को ध्यान में रखते हुए आँकड़े एकत्र करने
की विधि क्या होगी ?
(A) प्रकाशित स्रोत
(B) मेल की गई प्रश्नावली
(C) अप्रकाशित स्रोत
(D) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत साक्षात्कार
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

55. अपने योगदान के लिए, दो बार नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिला हैं?
(A) मलाला युसुफजई
(B) मैडम मेरी क्यूरी
(C) शिरिन एबादी
(D) मदर टेरेसा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

56. यदि दो प्रतिगमन रेखाएँ परस्पर लम्ब हों और द्विचर बंटन में कार्ल पियर्सन सहसम्बंध गुणांक हो, तो-
(A) r = -1
(B) r = 0
(C) r = ∞
(D) r = 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

57. एक समूह के लोगों की आयु की बारंबारता सारणी में, वर्ग के मध्य विन्दु 25, 32, 39, 46, 53 और 60 है, वर्ग अन्तराल का माप क्या होगा?
(A) 7
(B) 10
(C) 20
(D) 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

58. एक फैक्ट्री में सभी कर्मचारियों की औसत दैनिक आय ₹444 है। यदि पुरुषों और महिलाओं की औसत दैनिर आय क्रमशः ₹ 480 और ₹ 360 हो, तो फैक्ट्री में पुरुष और महिला कर्मचारियों की प्रतिशतता क्या होगी ?
(A) 60%, 40%
(B) 80%, 20%
(C) 65%, 35%
(D) 70%, 30%
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

59. किन कारणों से भारत आउटसोर्स करने का एक वरीयता प्राप्त स्थान बन चुका है?
1. अप्रशिक्षित श्रमिकों की उपलब्धता
2. आई. टी. सेवाओं की गुणवत्ता
3. प्रशिक्षित श्रमिकों की उपलब्धता
4. कम लागत पर श्रमिकों की उपलब्धता
5. संचार के परम्परागत साधन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 2, 3 और 4
(B) केवल 1 और 5
(C) केवल 3 और 5
(D) केवल 1, 2 और 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

60. आधार पीरियड मात्राओं का प्रयोग करने वाला पुंज सूचकांक फार्मूला क्या कहलाता है?
(A) फिशर आदर्श सूचकांक
(B) बाउले सूचकांक
(C) पाशे सूचकांक
(D) लेस्पेयर्स सूचकांक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *