RSMSSB Computer Sanganak (संगणक) 3 March 2024 (Answer Key)
61. ‘अधिक वजन’ (अतिभार) और ‘जीवन प्रत्याशा में उच्च प्रतिलोम सम्बन्ध है। इस कथन के संदर्भ में सहसंबंध गुणांक क्या होगा?
(A) r = 0.10
(B) r = –0.10
(C) r = –0.85
(D) r = 0.85
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
62. राजस्थान राज्य के छठे वित्त कमीशन के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) श्री मानिक चन्द सुराना
(B) डा. बी. डी. कल्ला
(C) कुंवर प्रद्युमनसिंह
(D) डा. ज्योति किरण शुक्ला
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
63. जयपुर से पहले राजस्थान की राजधानी कहाँ थी?
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) आमेर
(D) उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
64. निम्न में से कौनसी तात्कालिक संदेश (मैसेज) सेवा नहीं है?
(A) याहू मैसेंजर
(B) फेसबुक मैसेंजर
(C) गूगल क्रोम
(D) गूगल हैंगआउट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
65. जब को एक भिन्न में परिवर्तित किया जाता है, तो परिणाम है:
(A) 289/2500
(B) 289/25
(C) 1156/9999
(D) 229/1980
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
66. निम्नलिखित में से कौनसे क्षेत्र में रतवाई लोकगीत गाए जाते हैं?
(A) मेवाड़
(B) मेवाती
(C) रामदी
(D) हाड़ोति
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
67. राजस्थान की प्रसिद्ध खिलाड़ी अरूंधति चौधरी निम्नलिखित में से कौनसे खेल से सम्बन्धित है?
(A) मुक्केबाजी
(B) हॉकी
(C) बैडमिन्टन
(D) गोली चलाना (शूटिंग)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
68. स्फीति गतिरोध किससे संदर्भित है?
(A) गतिरोधी रोजगार की अवधि में अपस्फीति
(B) उच्च बेरोजगारी की अवधि में अपस्फीति
(C) पूर्ण रोजगार की अवधि में उच्च मुद्रास्फीति
(D) उच्च बेरोजगारी की अवधि में उच्च मुद्रास्फीति
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
69. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I
a. मुद्रा गुणक
b. कुल निर्मित साख
c. बैंक दर
d. सेन्ट्रल बैंक
सूची-II
I. मुद्रा गुणक × प्रारम्भिक जमाराशि
II. पुनःक्रय दर
III. 1/आरक्षित अनुपात
IV. बैंकर का बैंक
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-I, b-II, C-III, d-IV
(B) a-III, b-I, c-II, d-IV
(C) a-I, b-III, C-IV, d-II
(D) a-IV, b-III, C-I, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
70. यदि A:B:C = 2:3:4 है, तो का मान होगा:
(A) A+2B+C
(B) A+ B+ 2C
(C) A+B+C
(D) 2A+B+C
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
71. N आकार वाली समष्टि में n आकार के संभावित प्रतिदर्शों (सैंपल) की संख्या है:
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
72. वर्ष 2022-23 के लिए, राजस्थान भाषा, साहित्य और संस्कृति अकादमी द्वारा किसे ‘सूर्यमल मिश्रण शिखर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया?
(A) नंद भारद्वाज
(B) मंगत बादल
(C) शिवराज छंगानी
(D) मधु आचार्य ‘आशावादी’
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
73. यदि 5 विद्यार्थियों के भौतिकी और रसायन विज्ञान विषय में प्राप्तांक के कोटि अंतरों के वर्गों का योग 15 हो, तो कोटि सहसम्बंध गुणांक कितना होगा?
(A) 0.33
(B) 0.75
(C) 0.25
(D) 1.1
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
74. आहड़ का प्राचीन नाम था:
(A) बैराठ
(B) अघतपुर
(C) ताम्रवती
(D) धुलकत
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
75. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I (उद्योग)
a. राज्य ऊनी सिल
b. ए. सी. सी. (ACC) सीमेंट फैक्ट्री
c. राजस्थान राज्य रसायन कारखाना
d. सेन्ट्रल इंडिया मशीनरी मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी (CIMMCO)
सूची-II (स्थान)
I. भरतपुर
II. बीकानेर
III. बूँदी (लाखेड़ी)
IV. डीडवाना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a- III, b-I, C-IV, d-II
(B) a-II, b- IV, C-III, d-I
(C) a- IV, b-II, C-III, d-I
(D) a-II, b-III, C-IV, d-I
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
76. जब सूचना देने वाले साक्षर हों और विशाल क्षेत्र में फैले हुए हों, तो आँकड़े एकत्र करने के लिए सबसे उपयुक्त विधि क्या होगी?
(A) प्रत्यक्ष साक्षात्कार
(B) प्रकाशित स्रोत
(C) गणनाकारों द्वारा भेजी गई सूची विधि
(D) मेल द्वारा प्रश्नावली विधि
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
77. यदि है तो का मान होगा:
(A) 12
(B) 36
(C) 24
(D) 16
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
78. किस व्यक्तित्व के सम्मान में, 15 अक्टूबर को “विश्व छात्र दिवस” के रूप में मनाया जाता है?
(A) डॉ. ए. अब्दुल कलाम
(B) एल्बर्ट आइन्स्टाइन
(C) बराक ओबामा
(D) डॉ. सी. वी. रमण
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
79. राजस्थान के कौनसे शहर को, वर्ष 2019 में, यूनेस्को का धरोहर स्थल घोषित किया गया है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
80. जीवन सारणी में, lx होता है
(A) सटीक वर्ष की आयु पर जीवित मनुष्य की, उस अंतराल में मृत्यु होने की संभावना
(B) उस अंतराल में मृत संख्या
(C) x वर्ष की आयु के पश्चात् जीवित रहने वाले वर्षों की कुल संख्या
(D) सटीक x वर्ष की आयु पर जीवितों की संख्या
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Read Also This