RSMSSB Computer Sanganak (संगणक) 3 March 2024 (Answer Key)
81. माँग के नियम में ‘सेटेरिस पारिबस’ का अर्थ नहीं है कि:
(A) वस्तु के प्रतिस्थापियों की कीमत नहीं बदलती है।
(B) उपभोक्ता की आय नहीं बदलती है।
(C) पूरक वस्तुओं की कीमत नहीं बदलती है।
(D) वस्तु की कीमत बदलती नहीं है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
82. 10 अवलोकनों का माध्य 20 और माध्यिका 15 है। यदि प्रत्येक अवलोकन में 6 जोड़ दिया जाए, तो नए अवलोकनों के सेट का बहुलक (मोड) ज्ञात कीजिए।
(A) 15
(B) 11
(C) 26
(D) 36
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
83. कौनसा प्रोटोकॉल सबसे अधिक विश्वसनीय है?
(A) यू.डी.पी.
(B) पी.ओ.पी.
(C) टी.सी.पी.
(D) एफ.टी.पी.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
84. मीराबाई का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) नागौर
(C) कुरकी
(D) मेड़ता
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
85. राजस्थान के किस नगर में ‘ओरिएण्टल रिसर्च इन्स्टिट्यूट’ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
86. X और Y श्रेणी की दो-प्रतिगमन रेखाएँ हैं:
5x-6y+90 = 0 और 15x-8y-130 = 0 हैं।
X श्रेणी का माध्य है:
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 35
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
87. निम्नलिखित आइटमों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें:
1. प्रथम औद्योगिक नीति प्रस्ताव का अभिग्रहण।
2. भारत में नई आर्थिक नीति का कार्यान्वयन ।
3. भारत में योजना आयोग की स्थापना ।
4. भारत के रूपान्त्रण के लिए राष्ट्रीय संस्थान का गठन।
5. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारम्भ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 4, 1, 5, 2, 3
(B) 1, 3, 5, 2, 4
(C) 1, 2, 3, 4, 5
(D) 3, 2, 4, 1, 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
88. निम्नलिखित में से कौनसा टाईगर रिज़र्व देश का 52वाँ टाइगर रिज़र्व घोषित किया गया?
(A) रानीपुर टाईगर रिजर्व
(B) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(C) रामगढ़ विषधारी टाईगर रिज़र्व
(D) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
89. राजस्थान के किस राजा को ‘वाकपति’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?
(A) प्रतापसिंह
(B) मुंज
(C) राव जोधा
(D) अभयसिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
90. एकाधिकारी प्रतियोगी केवल उसी स्तर तक उत्पादन करेगा, जहाँ ………
1. सीमांत लागत (MC) = सीमांत संप्राप्ति / आय (MR)
2. सीमांत लागत < सीमांत संप्राप्ति / आय
3. MC = MR के बाद MC > MR
4. MC घट रही है
5. TC तथा TR में न्यूनतम अंतर है
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 2 और 4
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 4 और 5
(D) केवल 1 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
91. यदि दो समूहों के आकार और माध्य क्रमशः n1 और n2 और question number 91 हैं, तो n1 + n2 आकार वाले संयोजित समूह का माध्य क्या होगा?
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
92. निम्नलिखित राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभयारण्य में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य – अलवर
(B) मुकुन्दरा राष्ट्रीय उद्यान – बूँदी
(C) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान – भरतपुर
(D) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान सवाई – माधोपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
93. चित्तौड़गढ़ का किला किसने बनवाया ?
(A) चित्रांगद मोरी
(B) महाराणा कुंभा
(C) विजय पाल
(D) राजा बदन सिंह
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
94. राजस्थान का प्रथम ध्रुपद गायक कौन था?
(A) वीना शर्मा
(B) शालिनी कुमारी तैलंग
(C) मधु भट्ट तैलंग
(D) नम्रता भट्ट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
95. राजस्थान में औद्योगिक प्रोत्साहन संस्थानों का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(A) नए उद्योगों को प्रोत्साहित करना
(B) औद्योगिक उत्पाद के वितरण में सहायता करना
(C) औद्योगिक इकाइयों को वित्त प्रदान करना
(D) नए उद्यमियों को प्रशिक्षित करना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { C }
96. 2011 की जनगणना के अनुसार, अकेला भारतीय राज्य जिसमें 2001 की जनगणना की तुलना में जनसंख्या में कमी (गिरावट) पाई गई, वह है-
(A) महाराष्ट्र
(B) नागालैंड
(C) केरल
(D) गोआ
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { B }
97. तीन बराबर पात्रों में क्रमशः 2/3, 1/3 और 1/4 हिस्सा दूध से भरा है । बचे हुए भाग में पानी भरा जाता है। सभी मिश्रणों को फिर एक बड़े पात्र में डाला जाता है। बड़े पात्र में दूध और पानी का अनुपात क्या होगा?
(A) 5 : 7
(B) 7:5
(C) 2:5
(D) 1 : 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { A }
98. दिए गए अवलोकनों के समांतर माध्य से लिये गये विचलनों का बीजीय योग होता है:
(A) सदैव 1
(B) सदैव ∞
(C) सदैव 1/10
(D) सदैव शून्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
99. निम्न में से, किन संस्थानों का नियमन रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अखिल भारतीय वित्तीय संस्थान की तरह विनयमित किया जाता है?
1. भारतीय निर्यात आयात बैंक
2. राष्ट्रीय आवास बैंक
3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
4. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
5. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:-
(A) केवल 3 और 5
(B) केवल 1, 2, 3 और 5
(C) केवल 1 और 2
(D) केवल 1, 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
100. कंप्यूटर का कौनसा यूनिट सभी प्रकार के परिकलन करता है?
(A) सी यू
(B) आर ए एम (रैम)
(C) आर ओ एम (रोम)
(D) ए एल यू
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { D }
Read Also This