RSMSSB Forest Guard 13 Nov 2022 2nd Shift Answer Key | Page 3 of 5 | ExamSector
RSMSSB Forest Guard 13 Nov 2022 2nd Shift Answer Key

41. निम्न में से कौन राजस्थान से संविधान सभा के सदस्य नहीं थे?
(A) जे. बी. कृपलानी
(B) जय नारायण व्यास
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) वी. टी. कृष्णामाचारी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

42. यदि कोई पंचायत राज संस्था अपनी अवधि समाप्त होने से पूर्व भंग कर दी जाती है, तो उसका निर्वाचन ____ होना चाहिए।
(A) विघटन से तीन माह के अंदर
(B) विघटन से छ: माह के अंदर
(C) विघटन से एक वर्ष के अंदर
(D) कभी भी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

43. हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान का प्रमुख कार्य है
(A) भर्ती
(B) प्रशिक्षण
(C) सामाजिक विकास
(D) जनगणना

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

44. राजस्थान से अधिकतम चार बार राज्य सभा के लिए कौन निर्वाचित हुआ?
(A) अशोक गहलोत
(B) गिरिजा व्यास
(C) ज्ञान प्रकाश पिलानिया
(D) राम निवास मिर्धा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

45. जिला कलेक्टर किस रोवा का सदस्य होता है?
(A) भारतीय राजस्व सेवा
(B) राज्य सिविल सेवा
(C) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(D) भारतीय पुलिस सेवा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

46 ………….. विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) बांसवाड़ा
(D) भीलवाड़ा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

47. डूंगरपुर स्थित नौलखा बावड़ी किसने बनवाई?
(A) रानी पद्मिनी
(B) रानी प्रीमल देवी
(C) रानी चम्पा देवी
(D) रानी दुर्गा देवी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

48. ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ के लेखक हैं
(A) नवीन कवि
(B) नरहरिदास
(C) मुहणोत नैणसी
(D) सूरत मिश्र

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

49. झालावाड़ के सूर्य मंदिर को …………..के रूप में भी जाना जाता है।
(A) सात सहेलियों का मंदिर
(B) सास बहू मंदिर
(C) कुंवारी कन्या और रसिया का मंदिर
(D) चारमुख मंदिर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

50. उनियारा चित्रकला शैली, चित्रकला की किन शैलियों. का मिश्रण है?
(A) जयपुर और बूंदी शैली
(B) अलवर और कोटा शैली
(C) कोटा और आमेर शैली
(D) बीकानेर और आमेर शैली

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

51. भीम की डूंगरी एवं बीजक की पहाड़ी राजस्थान की किस सभ्यता से संबंधित स्थल हैं?
(A) आहड़ सभ्यता
(B) कालीबंगा सभ्यता
(C) गणेश्वर सभ्यता
(D) बैराठ सभ्यता

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

52. जोधपुर का स्थान, जो छतरियों और प्राचीन राजाओं के उद्यानों के लिए प्रसिद्ध है
(A) ओसियां
(B) लूनी
(C) मंडोर
(D) जसवंत थड़ा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

53. निम्नलिखित में से कौन दादू दयाल जी का शिष्य नहीं है?
(A) सुंदर दास जी
(B) गरीबदास जी
(C) रज्जब जी
(D) लालदास जी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

54. निम्नलिखित का मिलान कीजिए –
(महल – स्थान)
(a) मुबारक महल (1) डूंगरपुर
(b) सुनहरी कोठी (2) टोंक
(c) रेशमा महल (3) सीकर
(d) एक थंबिया महल (4) जयपुर
सही कूट का चयन कीजिए.
(A) a-(4), b-(2), C-(3),d-(1)
(B) a-(4), b-(3), C-(2),d-(1)
(C) a-(1), b-(2), c-(3), d-(4)
(D) a-(1), b-(4), C-(2),d-(3)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

55. गलत युग्म चुनिए
(A) द्वारकानाथ भट्ट – राग चंद्रिका
(B) दलपत – खुमाण रासो
(C) कुम्भा – संगीत राज
(D) विजयदान देथा – आशाघर

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

56. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है –
(A) सांगा – गुहिल
(B) अजयराज – चौहान
(C) रायसिंह – राठौड़
(D) खेतड़ी सिंह – सिसोदिया

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

57. पंसारी की हवेली कहां स्थित है?
(A) डूंडलोद में
(B) टोंक में
(C) चिड़ावा में
(D) श्री माधोपुर में

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

58. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
खनिज – पदार्थ
(a) कॉपर (i) झामर कोटरा
(b) जिप्सम (ii) राजपुरा-देबारी
(c) सीसा और जस्ता (iii) खोह-दरीबा
(d) रॉक फॉस्फेट (iv) जमसार
(A) a-i, b-li, c-iv, d-iii
(B) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
(C) a-iii, b-iv, c-ii, d-i
(D) a-iv, b-i, c-iii, d-ii

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

59. ‘सेई परियोजना’ निम्नलिखित में से किस बांध से संबंधित है?
(A) जवाहर सागर बांध
(B) हरिके बांध
(C) जवाई बांध
(D) गाँधी सागर बांध

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

60. महाराणा सज्जन सिंह को किस गवर्नर जनरल ने ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द स्टार ऑफ़ इंडिया’ की उपाधि दी थी?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कॉर्नवॉलिस
(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *