Q21 Who founded the Harauti Prajamandal?
(A) Abhinnhari.
(B) Gopallal Kotia
(C) Nathulal Jain
(D) Nainuram Sharma
हाडौती प्रजामण्डल की स्थापना किसने की थी?
(A) अभिन्नहरि
(B) गोपाललाल कोटिया
(C) नाथूलाल जैन
(D) नयनूराम शर्मा
Click to show/hide
Q23 Cyanide process is used for extraction of –
(A) Zinc
(B) Nickel
(C) Gold
(D) Platinum
साईनाइड प्रक्रिया, निष्कर्षण में आता है –
(A) जिंक के
(B) निकल के
(C) सोने के
(D) प्लेटिनम के
Click to show/hide
Q24 Which district in Rajasthan has lowest population density per square kilometer as per census 2011?
(A) Kota
(B) Ajmer
(C) Dungarpur
(D) Jaisalmer
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) डूंगरपुर
(D) जैसलमेर
Click to show/hide
Q25 Where is Fossil Park situated?
(A) Nagaur
(B) Jaisalmer
(C) Barmer
(D) Bikaner
जीवाश्म उद्यान कहाँ स्थित है ?
(A) नागौर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर
Click to show/hide
Q26 Where did peasant agitated under the leadership of Kunwar Madansingh in 1927?
(A) Alwar
(B) Bharatpur
(C) Karauli
(D) Bikaner
1927 में कुँवर मदनसिंह के नेतृत्व में किसानों ने कहाँ आन्दोलन किया?
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) करौली
(D) बीकानेर
Click to show/hide
Q27 Which of the synthetic fibre is known as artificial silk?
(A) Terylene
(B) Rayon
(C) Nylon
(D) Dacron
कौन से सिन्थेटिक फाईबर को कृत्रिम रेशम से जाना जाता है ?
(A) टेरिलिन
(B) रेयान
(C) नाइलॉन
(D) डेक्रॉन
Click to show/hide
Q28 First of all from where the Hand-axe made of stone of Palaeolithic age was discovered in Rajasthan?
(A) Alwar and Tonk
(B) Chittor and Bhilwara
(C) Jaipur and Indragarh
(D) Jodhpura and Sunari
सर्वप्रथम राजस्थान में कहाँ से पूर्वपाषाण कालीन हस्त कुठार (कुल्हाडी) खोज निकाली थी?
(A) अलवर और टोंक
(B) चितौड़ और भीलवाड़ा
(C) जयपुर और इन्द्रगढ़
(D) जोधपुरा और सुनारी
Click to show/hide
Q29 ‘Dhaulidhoop’ is related to which saint of Rajasthan?
(A) Saint Charandas
(B) Saint Peepa
(C) Saint Ramcharan
(D) Saint Laldas
‘धौलीधूप’ राजस्थान के किस संत से सम्बन्धित है ?
(A) संत चरणदास
(B) संत पीपा
(C) संत रामचरण
(D) संत लालदास
Click to show/hide
Q30 Where the famous Jait Sagar Talab is situated?
(A) Dungarpur
(B) Bundi
(C) Jodhpur
(D) Alwar
प्रसिद्ध जैत सागर तालाब कहाँ स्थित है ?
(A) डूंगरपुर
(B) बूंदी
(C) जोधपुर
(D) अलवर
Click to show/hide
Q31 Who is the author of the novels ‘Safed Memne’ and ‘Patton ki Biradari’?
(A) Rangey Raghav
(B) Mani Madhukar
(C) Rajendra Mohan Bhatnagar
(D) Rampratap Sharma
‘सफेद मेमने’ और ‘पत्तों की विरादरी’ किस उपन्यासकार की रचनायें है ?
(A) रांगेय राघव
(B) मणि मधुकर
(C) राजेन्द्र मोहन भटनागर
(D) रामप्रताप शर्मा
Click to show/hide
Q32 The inheritance of colour in snapdragon is an example of –
(A) Complete Dominance
(B) Co-Dominance
(C) Independent Assortment
(D) Incomplete Dominance
श्वानपुष्प में पुष्परंग की वंशागति किसका उदाहरण है?
(A) पूर्ण प्रभाविता
(B) सहप्रभाविता
(C) स्वतंत्र अपव्यूहन
(D) अपूर्ण प्रभाविता
Click to show/hide
Q33 Rajasthan Film Festival 2022, is _ edition of R.F.F.
(A) 8th
(B) 9th
(C) 10th
(D) 11th
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल 2022, आर. एफ. एफ. का वाँ संस्करण है।
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
Click to show/hide
Q34 ‘Nachana’ is a breed of _.
(A) Cow
(B) Sheep
(C) Camel
(D) Goat
‘नाचना’ की एक नस्ल है।
(A) गाय
(B) भेड़
(C) ऊँट
(D) बकरी
Click to show/hide
Q35 Who was the founder of Chauhan dynasty of Jalore?
(A) Kanhaddev
(B) Kirtipal
(C) Ratan Singh
(D) Hamirdev
जालौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?
(A) कान्हडदेव
(B) कीर्तिपाल
(C) रतनसिंह
(D) हमीरदेव
Click to show/hide
Q36 Ganganagar – Ageti is a crop of .
(A) Wheat
(B) Cotton
(C) Kinnow
(D) Rice
गंगानगर-अगेती _ की फसल है।
(A) गेहूँ
(B) कपास
(C) किन्नु
(D) चावल
Click to show/hide
Q37 Bagore civilization is situated on the bank of which River?
(A) Sabi River
(B) Kothari River
(C) Katli River
(D) Ghaggar River
बागौर सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) साबी नदी
(B) कोठारी नदी
(C) काटली नदी
(D) घग्घर नदी
Click to show/hide
Q38 The famous ‘Chitrashala’ in the Rajmahal of Bundi was built during the reign of . (A) Rao Ummedsingh (B) Rao Bhavsingh (C) Rao Anirudhsingh (D) Rao Shatrushal बूंदी के राजमहल में प्रसिद्ध ‘चित्रशाला’ का निर्माण _ के शासनकाल में हुआ।
(A) राव उम्मेदसिंह
(B) राव भावसिंह
(C) राव अनिरुद्धसिंह
(D) राव शत्रुशाल
Click to show/hide
Q39 The magnitude of magnetic field produced by a current carrying circular loop at its centre is directly proportional to –
(A) current passing through the loop
(B) radius of loop
(C) thickness of wire of loop
(D) length of wire of loop
एक विद्युत धारावाही वृत्ताकार पाश के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का मान आनुपातिक होता है –
(A) पाश में प्रवाहित धारा के
(B) पाश की त्रिज्या के
(C) पाश के तार की मोटाई पर
(D) पाश के तार की लम्बाई पर
Click to show/hide
Q40. A natural number when increased by 12, equals 160 times its reciprocal. The number is –
(A) 6
(B) 8
(C) 12
(D) 16
एक प्राकृत संख्या में जब 12 की वृद्धि की जाती है तो वह अपने व्युत्क्रम का 160 गुना हो जाता है। संख्या है –
(A) 6
(B) 8
(C) 12
(D) 16
Click to show/hide