RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper 21 January 2024 (Answer Key) | Page 5 of 6 | ExamSector
RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper 21 January 2024 (Answer Key)

81. Four sets of numbers have been given below. Out of which, three are alike in some manner while fourth is different. Choose the odd one.
नीचे प्रश्न में संख्याओं के चार समुच्चय हैं। जिनमें से तीन समुच्चयों में कुछ समानता है, जबकि चौथा समुच्चय उन सबसे अलग है । भिन्न समुच्चय को ज्ञात करें।
(A) (5, 9, 99 )
(B) (3, 9, 90)
(C) (7, 8, 113)
(D) (6, 8, 100)
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

82. User defined functions in C are written using the keyword ____.
C में उपयोगकर्ता परिभाषित फलन को ____ की-बोर्ड की मदद से लिखा जाता है।
(A) Define
(B) def
(C) Def
(D) define
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

83. ______ is a standard machine language into which Java source is compiled.
(A) Object Oriented
(B) Bytecode
(C) Assembly
(D) Interpreter
(E) Question not attempted
_____ एक मानक मशीन भाषा है जिसमें जावा स्रोत को संकलित किया गया है।
(A) ओब्जेक्ट ओरियेन्टेड (विषय आधारित)
(B) बाइट कोड़
(C) एसेंबली २
(D) इंटरप्रेटर ( दुभाषिया)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

84. fact (N)
if ( N equals 0)
Return 1
else
Return N * fact (N – 1 )
The above algorithm is a specific example of ____.
(A) Sorting
(B) Recursion
(C) Displacement
(D) Selection
(E) Question not attempted
उपरोक्त एल्गोरिथम का एक विशिष्ट उदाहरण है।
(A) छाँटना
(B) प्रत्यावर्तन
(C) विस्थापन
(D) चुनाव
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

85. Without an IDE, a developer has to select deploy, integrate and manage all of them ___.
(A) Graphically
(B) Separately
(C) None of these
(D) Virtually
(E) Question not attempted
IDE के बिना किसी डेवलेपर को चुनने, तैनात करने, समाकलित करने तथा उन सबका ___ प्रबंधन करना पड़ता है।
(A) ग्राफीय तरीके से
(B) अलग तरीके से
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) आभासी रूप से
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

86. Following steps are followed for a program written in a high level language by a computer –
1. The program is compiled into object program.
2. Source program is read and loaded in memory.
3. Compiler reads the program loaded in memory.
4. Machine language routines for reading and writing data.
5. Compiler may be removed from memory.
कंप्यूटर द्वारा एक प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा में लिखा जाता है के निम्न चरण हैं
1. यह प्रोग्राम ओब्जेक्ट प्रोग्राम में संग्रहित होता है।
2. सोर्स प्रोग्राम को मेमोरी में संकलित किया जाता है तथा पढ़ा जाता है ।
3. संग्रहक, मेमोरी में स्थित प्रोग्राम को पढ़ता है
4. मशीन भाषा नियमित रूप से डाटा को पढ़ने तथा लिखने के लिए होती है।
5. संग्राहक को मेमोरी से अलग किया जा सकता है।
Choose the answer with correct sequence of steps from the options given below:
नीचे दिए गए विकल्पों में से चरण के सही क्रम वाले उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 5, 4, 3, 2, 1
(B) 3, 2, 1, 4, 5
(C) 4, 5, 1, 2, 3
(D) 2, 3, 1, 4, 5
(E) Question not attempted / अनतरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

The total teachers in a state are 6000. Their district- wise distribution has been shown in the given pie- chart. Study the pie-chart carefully and answer the questions that follow from (Q. Nos. 87-90).
राज्य में कुल 6,000 अध्यापक हैं। उन सभी का जिलागत वितरण नीचे पाईचार्ट चित्र में दिखाया गया है । पाईचार्ट को सावधानीपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें। (प्रश्न संख्या 87-90)
RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper 21 January 2024 (Answer Key)
87. How many teachers from district C should move to district F so that both the districts have the same number of teachers?
कितने अध्यापक ज़िले C से जिले F में भेजे जाएँ, जिससे कि दोनों जिलों के अध्यापकों की संख्या बराबर हो जाए ?
(A) 660
(B) 960
(C) 840
(D) 1020
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

88. The difference of twice the number of teachers of district C and thrice the number of teachers of district D will be?
यदि ज़िले C के अध्यापकों की संख्या को दुगना और ज़िले D के अध्यापकों की संख्या को तीन गुना कर दिया जाये तो दोनों जिलों के अध्यापकों की संख्या का अन्तर होगा ?
(A) 720
(B) 840
(C) 660
(D) 960
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

89. Ratio of the number of teachers in disctrict C to the number of teachers in district B will be-
ज़िला C और जिला B के अध्यापकों की संख्या का अनुपात क्या होगा ?
(A) 6:4
(B) 7:4
(C) 4:7
(D) 5:4
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

90. Ratio of the number of teachers in district E and D to the number of teachers in district B, A and F will be –
ज़िले E और D के अध्यापकों की संख्या और ज़िले B, A और F के अध्यापकों की संख्या में अनुपात होगा :
(A) 2:3
(C) 3:4
(B) 3:2
(D) 1:1
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

91. Binary file contains machine readable characters in ____ and ____ format.
(A) Alphabets and Numbers
(B) Special characters and Numbers
(C) Alphabets and Special characters
(D) 1,0
(E) Question not attempted
द्विआधारी फाइल में मशीन द्वारा पढ़े जाने वाले संप्रतीक ____ और ____ होते हैं ।
(A) अक्षर, संख्या
(B) विशिष्ट संप्रतीक तथा संख्या
(C) अक्षर तथा विशिष्ट संप्रतीक
(D) 1, 0
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

92. In a loop of C program, ____ statement immediately exits a loop, skipping the rest of the body of the loop.
C प्रोग्राम के लूप में ____ कथन, लूप से तुरंत निष्कासित होता है तथा शेष लूप को छोड़ देता है ।
(A) else
(B) continue
(C) break
(D) if
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

93. In the diagram given below :
indicates ___ process.
(A) Input
(B) Repetetion
(C) Process
(D) Output
(E) Question not attempted
दिये गए चित्र में?
RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper 21 January 2024 (Answer Key)प्रक्रिया को निरूपित करता है।
(A) इनपुट
(B) पुनरावृत्ति
(C) प्रक्रिया
(D) आउटपुट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

94. Find the mirror image of –
दर्पण चित्र ज्ञात कीजिए
question number 94
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

95. In MS-DOS, when power is turned on BIOS does the following tasks.
1. Rest of OS is pulled
2. Small portion of OS known loader
3. Stores it in main memory
4. Loads it into the main memory
5. Self – Test
MS-DOS में जब बिजली का स्विच ऑन होता है तो BIOS निम्न कार्य करता है.
1. शेष सभी OS को रोक दिया जाता है
2. OS का छोटा भाग बूट लोड़र कहलाता है
3. इसे मुख्य मेमोरी में संग्रहित करता है
4. इसे मुख्य मेमोरी में भरा जाता है।
5. स्वयं जाँच
Choose the answer with correct sa tasks from the options given below-
नीचे दिए गए विकल्पों में से कार्य के सही कर का चयन कीजिए:
(A) 2, 5, 3, 4, 1
(B) 5, 2, 4, 1, 3
(C) 2, 3, 5, 1, 4
(D) 5, 4, 2, 3, 1
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

96. If ‘Earth’ is called ‘Water’. ‘Water is called ‘Sky’. ‘Sky’ is called ‘Land’ and ‘Land’ is called ‘Roof ‘. Then where would a Bird fly ?
(A) Land
(B) Water
(D) Sky
(C) Roof
(E) Question not attempted
यदि पृथ्वी को पानी कहा जाए, पानी को आकाश को जमीन कहें और जमीन को छ पक्षी कहाँ पर उड़ेंगें ?
(A) जमीन
(C) छत
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(B) पानी
(D) आकाश

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { }

97. The 2021 census of India is its 16th census. In which year did the first census in India take place?
2021 की जनगणना भारतवर्ष की सोलहवीं जनगणना है। कौन से वर्ष में भारत की पहली जनगणना हुई थी ?
(A) 1950
(B) 1856
(C) 1962
(D) 1872
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

98. The ___ keyboard of an operating system uses a fixed QWERTY key layout. This can be exploited by keylogger but are still safe than normal keyboard hardware.
(A) Online virtual
(B) Software
(C) Semi-soft
(D) On screen
(E) Question not attempted
किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में ___ ‘की बोर्ड’ निश्चित QWERTY विन्यास का प्रयोग करता है । इसे यूँ तो की लॉगर द्वारा नुकसान पहुँचाया जा सकता है, परंतु यह साधारण ‘ की बोर्ड’ हार्डवेयर की तुलना में अधिक सुरक्षित है।
(A) ऑनलाईन आभासी
(B) सॉफ्टवेयर
(C) सेमी – सॉफ्ट
(D) ऑन स्क्रीन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

99. Which option can replace ‘? : ?’ from given relation ?
Temperature : Thermometer : : ? : ?
(A) Length : Scale
(B) Bank : Money
(C) Height : Barometer
(D) Water : Milk
(E) Question not attempted
दिये गये प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या आएगा ? ज्ञात करे ।
तापमान : तापमापी : ? ? ::
(A) लम्बाई : मापक
(B) बैंक : रुपया
(C) ऊँचाई : वायुदाबमापी
(D) पानी : दूध
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

100. Given below is a statement followed by two courses of action I and II. Assume statement to be true and decide which of the suggested courses of action should follow :-
Statement :
One of the students in school is behaving very rudely with other students, even physically hurting them.
Courses of action:
I. Student should be expelled from the school.
II. Counsellor in school can have sessions with that student to understand and change his behaviour.
Give answer
(A) If II course of action is to be followed.
(B) If I and II both courses of action are to be followed.
(C) If none of the courses of action is to be followed.
(D) If I course of action is to be followed.
(E) Question not attempted
नीचे एक कथन दिया गया है जिसके पश्चात् दो क्रियाएँ I और II दी गई हैं । कथन को सत्य मानें और निर्णय लें कि सुझाए गए कार्यों में से किस का अनुसरण करना चाहिए :
कथन : विद्यालय का एक विद्यार्थी, बाकी विद्यार्थियों के साथ बहुत कठोर व्यवहार कर रहा है और उनके साथ मार-पीट भी कर रहा है।
कार्यवाही :
I. विद्यार्थी को विद्यालय से निष्कासित कर देना चाहिए।
II. विद्यार्थी के, स्कूल काउंसलर के साथ, सत्र होने चाहिए ताकि वह विद्यार्थी को समझ सके और उसके व्यवहार में परिवर्तन ला सके।
उत्तर दीजिए –
(A) यदि कार्यवाही II का पालन करना है।
(B) यदि कार्यवाही I और II दोनों का पालन करना है।
(C) यदि किसी भी कार्यवाही का पालन नहीं करना है।
(D) यदि कार्यवाही I का पालन करना है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *