RSMSSB Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Paper 1st 11 Feb 2024 Answer Key | Page 7 of 8 | ExamSector
RSMSSB Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant Paper 1st 11 Feb 2024 Answer Key

121. नीचे दिए गए कौनसा /से कथन राजस्थान में “राष्ट्रपति शासन” के लिए सत्य है/हैं?
1. पहला राष्ट्रपति शासन 13-03-1967 से 25-04-1967 तक
2. दूसरा राष्ट्रपति शासन 20-08-1977 से 21-05-1977 तक
3. तीसरा राष्ट्रपति शासन 17-02-1980 से 05-06-1980 तक
4. चौथा राष्ट्रपदि शासन 15-12-1992 से 03-10-1993 तक
दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

122. राजस्थान के कौनसे शहर को “पूर्व का वेनिस” कहा जाता है?
(A) माउंट आबू
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) उदयपुर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

123. एक महिला अपने बुढ़ापे के कारण समाचार पत्र को अच्छी तरह से नहीं पढ़ सकती। यह निम्नलिखित में से किस दृष्टिदोष से पीड़ित है?
(A) जरा दूरदर्शिता
(B) हाइपरमेट्रोपिया
(C) अबिंदुकता
(D) मायोपिया
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

124. ईमेल में बीसीसी (BCC) क्या है?
(A) ब्लाइंड कन्टेन्ट फॉपी
(B) बाईंड कार्यन्कॉपी
(C) बाईंड कन्टेन्ट कॉपी
(D) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

125. निम्न में से कौन सा शब्द ‘भेद’ का अनेकार्थी नहीं है ?
(A) अन्तर
(B) प्रकार
(C) काम
(D) रहस्य
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

126. गुणनफल 71 × 72 × 73 × … × ……… × ……. 79 में इकाई का अंक होगा-
(A) 3
(B) 6
(C) 0
(D) 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

127. 40 विद्यार्थियों की कक्षा में उनकी लम्बाइयाँ और उस प्रसार में विद्यार्थियों की संख्या दी गई है। बहुलक कक्षा की ऊपरी सीमा और माध्यिका कक्षा की निचली सीमा का योग है।
RSMSSB Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant 11/02/2024 – Paper 1(A) 310
(B) 290
(C) 305
(D) 300
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

128. Match the given words of List I with their opposites in List II.
List I List II
a. Interior I. Complex
b. Simple II. Mobile
c. Stationary III. Exterior
d. Private IV. Public
Choose the correct answer from the options given below :
(A) a-II, b-III, c-I, d – IV
(B) a- IV, b-1, c-II, d-III
(C) a- III, b-I, C-II, d-IV
(D) a- I, b-II, C-III, d-IV
(E) Question not attempted

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

129. C भाषा ( language) का विकास किसने किया ?
(A) गाइडो वन रोज़म
(B) टिम बर्केल
(C) वॉन न्यूमैन
(D) डेनिस रिची
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

130. निम्नलिखित में से किस रोग की रोकथाम बी.सी.जी. के टीके द्वारा की जाती है ?
(A) टी बी
(B) टाइफ़ाइड
(C) हिपेटाइटिस B
(D) हैज़ा
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

131. एम एस वर्ड में पर्यायवाची शब्दों की जांच करने के लिए निम्न में से क्या प्रयोग किया जाता है ?
(A) ऑटो चैक
(B) वॉट इर्फ ( क्या यदि)
(C) थीसारस
(D) स्पैल चैकिंग
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

132. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
(A) मैं तुम्हारी काम करता हूँ।
(B) उसे मृत्युदंड की सजा मिली।
(C) दिल्ली में कई दर्शनीय स्थल हैं।
(D) गर्म कप चाय दो।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

133. एम. एस. वर्ड में मेलमर्ज (विलय) फ़ीचर के क्या लाभ हैं ?
1. इससे बहुत से समय और प्रयास की बचत होती है।
2. यह प्रलेख की रूपरेखा बनाने में प्रयोग होता है।
3. यह सभी प्राप्तकर्ताओं के विवरण रख सकता है।
4. यह प्रलेख को और अधिक आकर्षक बनाता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए:
(A) केवल 2 और 3
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 1 और 4
(D) केवल 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

134. एक बालक घर से स्कूल 8 कि.मी/घ. की चाल से जाता है और वापस स्कूल से घर 12 कि. मी./घं. की चाल से आता है। बालक की औसत चाल क्या है?
(A) 10 कि.मी./घं.
(B) 9.6 कि.मी./घं.
(C) 11 कि. मी./घं.
(D) 10.6 कि.मी./घं.
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

135. निम्नलिखित में से कौनसे कथन ‘प्रतिरक्षकों’ के लिए सही नहीं हैं ?
1. प्रतिरक्षक ऐसे पदार्थ हैं जो रोग फैलाने वाले प्रतिजीवियों को मार देते हैं या उन्हें विकसित नहीं होने देते।
2. वे जीवाणुओं और विषाणुओं दोनों द्वारा हुए संक्रमण के उपचार में प्रभावी होते हैं।
3. एरिथ्रोमाइसिन, पेनिसिलिन और क्रोसिन प्रतिरक्षकों के कुछ उदाहरण हैं।
4. पेनिसिलिन जैसे प्रकार के प्रतिरक्षक, जीवाणु की कोशिका भित्ति के संश्लेषण के प्रक्रमों को रोकने में शामिल होते हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 2 और 3
(B) केवल 3 और 4
(C) केवल 2 और 4
(D) केवल 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

136. Fill in the appropriate prepositions blanks of List – I from List-II.
List-I List-II
a. He is blind ……. one eye. I. into
b. The boy fell …… his bike. II. of
c. Rohit is fond …… children. III. in
d. The lion jumped ….. the well. IV. off
Choose the correct answer from the option given below:
(A) a-III, b-IV, C-II, d-I
(B) a-II, b-IV, C-I, d-III
(C) a-II, b-III, C-I. d-IV
(D) a-I, b-II, C-III, d-IV
(E) Question not attempted

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

137. नीचे दी गई भिन्नों में से सबसे छोटी भिन्न कौनसी है?
RSMSSB Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant 11/02/2024 – Paper 1(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

138. इनमें से कौनसी प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी सबसे अधिक उन्नत है!
(A) थर्मल प्रिंटिंग
(B) लेजरजेट प्रिंटिंग
(C) इंकजेट प्रिंटिंग
(D) 3-D प्रिंटिंग
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

139. “पैलेस ऑन व्हील्स”, एक लक्ज़री पर्यटक ट्रेन कब शुरू की गई थी?
(A) 26 जनवरी 1980
(B) 26 जनवरी 1986
(C) 26 जनवरी 1979
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) 26 जनवरी 1982

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

140. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I सूची-II
a. ब्राउसर I. <बटन >
b. एच.टी.एम.एल. अन्योन्यक्रिया तत्व II. सर्वर पर वेबसाइट को स्टोर करना
c. मल्टी मीडिया III. वेबसाइडट पर पहुँचने के लिए सॉफ्टवेयर का प्रयोग
d. चैब होस्टिंग IV. लिखित, दृश्य और श्रवण सामग्री का संयोजन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-IV, b-II, C-III, d-I
(B) a-III, b-I, C- IV, d-II
(C) a-IV, b-I, c-II, d-III
(D) a-III, b-I, c-II, d-IV
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6 7 8

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *