RSMSSB VDO Exam Paper 28 Dec 2021 (Evening Shift) Answer Key | Page 3 of 5 | ExamSector
RSMSSB VDO Exam Paper 28 Dec 2021 (Evening Shift) Answer Key

41. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए –

DFDF 300x198 1

Click to show/hide

Answer :- ( A )

42. नीचे दिए गए चित्र में प्रारंभिक स्थिति से, A और B एक भुजा की दूरी दक्षिणावर्त चलते हैं और तब विपरीत विकर्णतः (तिरछे) कोने की ओर जाते हैं, C और D एक भुजा वामावर्त चलते हैं और तब विपरीत विकर्णतः (तिरछे) कोने की ओर पहुँचते हैं। ADBC की प्रारंभिक स्थिति अब परिवर्तित हुई है –

(A) DCAB
(B) CDAB
(C) CBDA
(D) BCAD

Click to show/hide

Answer :- ( C )

43. 25 छात्रों के एक सर्वेक्षण में, यह पाया गया कि 15. ने गणित् लिया. था, 12 ने भौतिकी और 11 ने ‘रसायन विज्ञान लिया था, 5.ने गणित और रसायन विज्ञान लिया था, 9.ने गणित और भौतिकी लिया था, 4 ने भौतिकी और रसायन विज्ञान लिया था और 3 ने सभी तीन विषय लिये थे। उन छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिए जिन्होंने भौतिकी और रसायन विज्ञान दोनों लिया था लेकिन गणित नहीं लिया था।
(A) 5
(B) 1
(C) 4
(D) 2

Click to show/hide

Answer :- ( B )

44. यदि 20-10 का अभिप्राय 200, 8:4 का अभिप्राय 12,6×2 का अभिप्राय 4 है और 20+5 का अभिप्राय 4 हैं, तो 100-10×1000:1000+100×10%D?
(A) 1910
(B) 0
(C) 10
(D) 1090

Click to show/hide

Answer :- ( B )

45. यहाँ, एक कर्थन के पश्चात् तीन पूर्वधारणाएं I, II तथा III दी गई हैं। आपको कथन तथा पश्चावर्ती पूर्वधारणाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय करना है कि कौनसी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएं कथन में समाहित है/हैं तथा उसी के अनुरूप अपना उत्तर चुनिए।
कथन : “चलती हुई रेलगाड़ी में बाहर की ओर न झुकें। रेलवे के डिब्बे में एक चेतावनी। पूर्वानुमान :
I. चलती रेलगाड़ी से बाहर की ओर झुकना खतरनाक है।
II. इस तरह की चेतावनी का प्रभाव होता
III. रेलवे के अधिकारियों का यह दायित्व है कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।
(A) केवल पूर्वानुमान I और II अन्तर्निहित है।
(B) केवल पूर्वानुमान I और III अन्तर्निहित है।
(C) I,II और III सभी पूर्वानुमान अन्तर्निहित है।
(D) केवल पूर्वानुमान II और III अन्तर्निहित है।

Click to show/hide

Answer :- ( C )

46. निम्नलिखित प्रश्न में, शब्दों के चार चुनाव उनके अक्षरों को उलट-पलट करके दिए गए हैं। इनमें से तीन एक प्रकार से समान हैं और एक अलग बेमेल है। बेमेल को छांटिए –
(A) RPOUEE
(B) CARFAI
(C) AAIS
(D) IIA DN

Click to show/hide

Answer :- ( D )

47. एक कूट भाषा में, ‘DELHI’ को ‘CDKGH’ लिखा जाता है और ‘MADRAS’ को ‘LZCQZR’ लिखा जाता है, तो ‘PATNA’ की संकेत भाषा क्या होगी?
(A) OZMSZ
(B) OZTMZ
(C) OZSTM
(D) OZSMZ

Click to show/hide

Answer :- ( A )

48. यहाँ, एक घन के तीन अलग-अलग दृश्य दिए हैं। इन चित्रों पर आधारित निम्न प्रश्न का उत्तर दीजिए:

FFXG 300x87 1

निम्न में से कौनसा विपरीत फलकों को इंगित करने वाला सही युग्म है?
(A) a-d
(B) d-f
(C) f-e
(D) b-d

Click to show/hide

Answer :- ( D )

49. छः सदस्यों वाले एक परिवार में P Q R S X तथा YI R, Y की बहन है। QX के पति का भाई है। S, P का पिता एवं Y का दादा है। इस परिवार में दो पिता तीन भाई तथा एक माँ है। परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(A) 4
(B) ज्ञात नहीं कर सकते
(C) 5
(D) 3

Click to show/hide

Answer :- ( A )

50.दिए गए चित्र में त्रिभुजों की संख्या बराबर है

Capture 300x155 1

(A) 24
(B) 28
(C) 22
(D) 26

Click to show/hide

Answer :- ( B )

52. आठ अंकों वाली संख्याएं, जिसमें सभी अंक भिन्न हो, की कुल संख्या है –

Click to show/hide

Answer :- ( )

53. एक व्यक्ति के बारे में ज्ञात है कि वह 4 में से 3 बार सत्य बोलता है। वह एक पासे को उछालता है और बतलाता है कि उस पर आने वाली संख्या 6 है। इसकी प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि पासे पर आने वाली संख्या वास्तव में 6 है
(A) 1/8
(B) 5/8
(C) 1/3
(D) 3 8

Click to show/hide

Answer :- ( )

54. 11 परिणामों का औसत 55 है, यदि प्रथम छः परिणामों का औसत 52 और अन्तिम छः परिणामों का औसत 57 हों, तो छठा परिणाम होगा –
(A) 48
(B) 42
(C) 50
(D) 49

Click to show/hide

Answer :- ( )

55. एक थैली 2 रुपये, 1 रुपये और 50 पैसे के सिक्के क्रमश: 6:7:15 के अनुपात में हैं। यदि थैली में कुल धन 1590 रुपये है, तो थैली में 50 पैसे के सिक्कों की संख्या है –
(A) 700
(B) 800
(C) 600
(D) 900

Click to show/hide

Answer :- ( )

56. उस वक्र का समीकरण जो बिन्दु (1,0) से गुजरता है तथा अवकल समीकरण (1 + y²) dx-xydy = 0 को संतुष्ट करता है, होगा
(A) x² + y² = 1
(B) x² – y² = 1
(C) y² = 4x
(D) 2x² + y² = 2

Click to show/hide

Answer :- ( )

57. 5 cosθ + 3 cos (θ+π/3)+3 का महत्तम मान है –
(A) 15
(B) 11
(C) 8
(D) 10

Click to show/hide

Answer :- ( )

58. यदि 32x-3 = 1/27x-4 तो x का मान ज्ञात करो।
(A) 0
(B) 2
(C) 3
(D) 1

Click to show/hide

Answer :- ( )

60. यदि किसी त्रिभुज ABC में, कोण A का समद्विभाजक AD है, AB = 8 से.मी. AC = 10 से.मी. एवं BC= 13.5 से.मी. है, तो BD का मान है –
(A) 5 से.मी.
(B) 6 से.मी.
(C) 9 से.मी.
(D) 4 से.मी.

Click to show/hide

Answer :- ( )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *