भौतिकी का कार्यक्षेत्र एवं विस्तार (Scope and Expansion of Physics) | ExamSector
भौतिकी का कार्यक्षेत्र एवं विस्तार (Scope and Expansion of Physics)

भौतिकी का कार्यक्षेत्र एवं विस्तार (Scope and Expansion of Physics)

भौतिकी की विभिन्न शाखाओं को मुख्यतः दो भागों में विभाजित किया गया है- (a) चिरसम्मत भौतिकी (Classical physics) तथा (b) आध पुनिक भौतिकी (Modern physics)

Scope and Expansion of Physics in Hindi

(a) चिरसम्मत भौतिकी (Classical physics)

  1. यांत्रिकी (Mechanics) इस विषय के अन्तर्गत वस्तुओं की (निम्न वेगों पर ) व्यवस्थित गति का अध्ययन किया जाता है। इसकी एक शाखा तरल यांत्रिकी (fluid mechanics) है जिसमें तरल (द्रव तथा गैस) के गतिक व्यवहार का अध्ययन किया जाता है।
  2. ऊष्मागतिकी (Thermodynamics) – इस विषय के अन्तर्गत ऊष्मा, ताप तथा सूक्ष्म कणों से बने निकाय में गति का अध्ययन किया जाता है ।
  3. विद्युत-चुम्बकत्व (Electromagnetism)- इस विषय के अन्तर्गत विद्युत चुम्बकत्व तथा विद्युत चुम्बकीय तरंगों के सिद्धान्तों का अध्ययन किया जाता है।
  4. चिरसम्मत तरंग यांत्रिकी तथा ध्वनि (Classical wave mechanics and sound) – इस विषय के अन्तर्गत कम्पनों व प्रगामी व अप्रगामी तरंगों का अध्ययन किया जाता है।
  5. प्रकाशिकी (Optics) – इस विषय के अन्तर्गत प्रकाश की प्रकृति तथा संचरण का अध्ययन किया जाता है। लैंस तथा दर्पणों के माध्यमों से बनने वाले प्रतिबिम्बों, अपवर्तन (refraction) परावर्तन (reflection) व्यतिकरण (interference) विवर्तन (diffraction) तथा ध्रुवण (polarization) को समझने के लिए इस विषय का ज्ञान होना आवश्यक है।

(b) आधुनिक भौतिकी (Modern physics)

  1. आपेक्षिकता (Relativity) – इस विषय के अन्तर्गत उन पिण्डों की गति का अध्ययन किया जाता है जो प्रकाश के वेग के तुल्य वेग से गति करते हैं। वास्तव में यह प्रकृति में सापेक्षवाद का सिद्धान्त है।
  2. क्वाण्टम यांत्रिकी (Quantum mechanics) – इस विषय के अन्तर्गत आधुनिक भौतिकी के सिद्धान्तों, प्रकाश तथा द्रव्य की द्वैत (dual) प्रकृति का अध्ययन किया जाता है। यह चिरसम्मत भौतिकी व आधुनिक भौतिक के मध्य एक सेतू का कार्य करती है।
  3. परमाणु भौतिकी (Atomic physics) – इस विषय के अन्तर्गत परमाणु संरचना तथा परमाणु के गुणों के बारे में अध्ययन किया जाता है।
  4. नाभिकीय भौतिकी ( Nuclear physics) – इस विषय के अन्तर्गत परमाणु के नाभिक तथा उसके गुणों का अध्ययन किया जाता है।

इसके अतिरिक्त कुछ अन्य विषय निम्न प्रकार है-

(i) ठोस अवस्था भौतिकी (solid state physics)
(ii) प्लाज्मा भौतिकी (Plasma physics)
(iii) उच्च ऊर्जा भौतिकी (High energy physics)
(iv) इलेक्ट्रोनिक्स (Electronics)
(v) अभियांत्रिकी भौतिकी (Engineering playsics)
(vi) चिकित्सीय भौतिकी (Medical physics)
(vii) ब्रह्मांडिकी ( Cosmology )
(viii) जीव भौतिकी (Bio physics)
(ix) रासायनिक भौतिकी (Chemical physics)
(x) भू-भौतिकी (Geo-physics)

Read Also :- 

भौतिकी का कार्यक्षेत्र एवं विस्तार FAQs :- 

Q. भौतिकी के क्षेत्र क्या है?

  • समष्टि में अलग अलग बिन्दुओं पर भौतिक राशि का वर्णन करने वाले फलन को क्षेत्र कहतें हैं। चूंकि भौतिक राशियां अदिश या सदिश हो सकती हैं, हम अदिश और सदिश क्षेत्रों की बात करते हैं ।

Q. फिजिक्स का पिता कौन है?

  • आइज़ेक न्यूटन को भौतिकी के जनक के रूप में जाना जाता है।

1. डाइन सेकंड मात्रक है
( A ) बल का
( B ) आवेग का
( C ) कर्जा का
( D ) शक्ति का

Click to show/hide

2. परमाणु के नाभिक की खोज की थी?
( A ) न्यूटन
( B ) थॉमसन
( C ) रदरफोर्ड
( D ) मैक्सवेल

Click to show/hide

3. पृष्ठ तनाव का मात्रक होता है

( A ) N m-2

( B ) N m-1

( C ) kg m-1

( D ) kg m-2

Click to show/hide

4. cgs पद्धति में एक पिंड का घनत्व 8 g/cc है, तो उसका घनत्व SI पद्धति में होगा

( A ) 4×105 kg/m 3

( B ) 6×108 kg/m3

( C ) 8×103 kg/m3

( D ) 2×10³ kg/m³

Click to show/hide

5. 1 न्यूटन बराबर होता है

( A ) 105 डाइन

( B ) 107 डाइन

C ) 1 पाउंडल

( D ) 1 पाउंड-भार

उत्तर ⇒ ???????

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *